नई दिल्ली : कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सवाल पूछा है कि जामिया में सीएए के खिलाफ प्रदर्शनकारियों पर गोली चलाने वाले व्यक्ति को पैसे किसने दिए?
राहुल गांधी जब संसद में संसद में प्रवेश कर रहे थे. उस दौरान जब गांधी से इस बारे में पत्रकारों ने पूछा तो राहुल गांधी ने कहा, जामिया शूटर को किसने भुगतान किया?
गुरुवार को राहुल गांधी ने महात्मा के उद्धरण का एक ट्वीट करते हुए लिखा कि, मैं हिंसा नहीं कर सकता हूं मैं इस पर विश्वास नहीं करता हूं. मैं आपको केवल अपने जीवन की कीमत पर भी, किसी के सामने अपना सिर झुकाना नहीं सिखा सकता हूं.
पढ़ें : सीएए विरोध : सोनिया की अगुवाई में कांग्रेस का संसद परिसर में प्रदर्शन
गौरतलब है कि जमिया इलाके में उस समय तनावपूर्ण महौल गया जब एक शख्स ने पुलिस की मौजूदगी में हवा में बंदूक लहराते हुए 'यह लो आजादी' कहकर फायर कर दिया और एक छात्र घायल हो गया.