नई दिल्ली : पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने नागरिकता बिल (CAB) और रजिस्टर ऑफ सिटिजन (NRC) को लेकर ट्वीट किया. उन्होंने कहा कि ये दोनों ही लोगों को बांटने के हथियार हैं. राहुल ने CAB और NRC को भारत में फासीवादियों की ओर से फैलाया गया बड़े ध्रुवीकरण का हथियार बताया.
इसके साथ ही राहुल गांधी ने कहा कि इसके खिलाफ शांति से लड़ाई की जानी चाहिए.
उन्होंने देश में नागरिकता कानून के खिलाफ भड़क रही हिंसा पर लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की. राहुल ने कहा कि इन घिनौने हथियारों के खिलाफ हमें शांतिपूर्ण और अहिंसक सत्याग्रह करना चाहिए.