ETV Bharat / bharat

महिलाओं के खिलाफ बढ़ती हिंसा के लिए केंद्र सरकार जिम्मेदार : राहुल गांधी - उन्नाव दुष्कर्म मामला

कांग्रेस नेता राहुल गांधी केरल दौरे पर हैं. इस दौरान उन्होंने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि देश में हिंसा की बढ़ती घटनाओं, खासकर महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अपराधों के लिए केंद्र सरकार जिम्मेदार है. जानें क्या कुछ कहा राहुल गांधी ने..

ETV BHARAT
राहुल का लोगों के संबोधित करते हुए.
author img

By

Published : Dec 7, 2019, 3:44 PM IST

तिरुवनंतपुरम : कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने देश में हिंसा की बढ़ती घटनाओं, खासकर महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अपराधों के लिए भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार को कठघरे में खड़ा किया है.

पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष ने शनिवार को यहां कांग्रेस के नेतृत्व वाले विपक्षी संयुक्त लोकतांत्रिक मोर्चा (यूडीएफ) के सम्मेलन में कहा, 'आपने देशभर में हिंसा के बढ़ते मामलों को देखा. अराजकता, महिलाओं के खिलाफ ज्यादती के मामले बढ़े हैं. हर दिन हम पढ़ते हैं कि लड़कियों से दुष्कर्म हो रहा है, उनसे छेड़छाड़ की जा रही है. अल्पसंख्यक और दलित समुदायों के खिलाफ हिंसा के मामले भी बढ़े हैं.'

पीएम मोदी पर आरोप - उन्हें हिंसा और सत्ता के विवेकहीन इस्तेमाल पर भरोसा
राहुल ने पीएम मोदी और उनकी सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा, 'इस बढ़ती अराजकता की वजह संस्थागत ढांचों का टूटना है. ऐसा इसलिए है कि जो व्यक्ति देश चला रहा है, वह हिंसा और सत्ता के विवेकहीन इस्तेमाल में विश्वास रखता है.'

उन्होंने कहा, 'दुनिया भारत की तरफ देखती थी ताकि उसे दिशा मिल सके, लेकिन अब वो हमारी तरफ देखते हैं और कहते है कि यह देश नहीं जानता कि महिलाओं से कैसे पेश आना चाहिए.'

पढ़ें -उन्नाव मामले की पीड़िता के परिवार से मिलने पहुंचीं प्रियंका गांधी

राहुल की यह टिप्पणी उन्नाव में दुष्कर्म के बाद जलाई गई पीड़िता की दिल्ली के अस्पताल में हुई मौत और हैदराबाद में एक पशु चिकित्सक को चार लोगों द्वारा दुष्कर्म के बाद जलाए जाने की घटनाओं के बाद सामने आई है.

वायनाड से सांसद ने कहा कि देश की सबसे बड़ी ताकत उसकी अर्थव्यवस्था हुआ करती थी, अब यह सबसे बड़ी कमजोरी है. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के पास देश को आगे ले जाने की परिकल्पना नहीं है.

राहुल ने बाद में यहां एक अस्पताल में मनोचिकित्सा और नशा-मुक्ति केंद्र के नए ब्लॉक का उद्घाटन किया. उन्होंने कलपेट्टा में आपदा प्रबंधन में प्रशिक्षित किए गए 400 नए स्वयंसेवकों से भी चर्चा की.

तिरुवनंतपुरम : कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने देश में हिंसा की बढ़ती घटनाओं, खासकर महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अपराधों के लिए भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार को कठघरे में खड़ा किया है.

पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष ने शनिवार को यहां कांग्रेस के नेतृत्व वाले विपक्षी संयुक्त लोकतांत्रिक मोर्चा (यूडीएफ) के सम्मेलन में कहा, 'आपने देशभर में हिंसा के बढ़ते मामलों को देखा. अराजकता, महिलाओं के खिलाफ ज्यादती के मामले बढ़े हैं. हर दिन हम पढ़ते हैं कि लड़कियों से दुष्कर्म हो रहा है, उनसे छेड़छाड़ की जा रही है. अल्पसंख्यक और दलित समुदायों के खिलाफ हिंसा के मामले भी बढ़े हैं.'

पीएम मोदी पर आरोप - उन्हें हिंसा और सत्ता के विवेकहीन इस्तेमाल पर भरोसा
राहुल ने पीएम मोदी और उनकी सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा, 'इस बढ़ती अराजकता की वजह संस्थागत ढांचों का टूटना है. ऐसा इसलिए है कि जो व्यक्ति देश चला रहा है, वह हिंसा और सत्ता के विवेकहीन इस्तेमाल में विश्वास रखता है.'

उन्होंने कहा, 'दुनिया भारत की तरफ देखती थी ताकि उसे दिशा मिल सके, लेकिन अब वो हमारी तरफ देखते हैं और कहते है कि यह देश नहीं जानता कि महिलाओं से कैसे पेश आना चाहिए.'

पढ़ें -उन्नाव मामले की पीड़िता के परिवार से मिलने पहुंचीं प्रियंका गांधी

राहुल की यह टिप्पणी उन्नाव में दुष्कर्म के बाद जलाई गई पीड़िता की दिल्ली के अस्पताल में हुई मौत और हैदराबाद में एक पशु चिकित्सक को चार लोगों द्वारा दुष्कर्म के बाद जलाए जाने की घटनाओं के बाद सामने आई है.

वायनाड से सांसद ने कहा कि देश की सबसे बड़ी ताकत उसकी अर्थव्यवस्था हुआ करती थी, अब यह सबसे बड़ी कमजोरी है. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के पास देश को आगे ले जाने की परिकल्पना नहीं है.

राहुल ने बाद में यहां एक अस्पताल में मनोचिकित्सा और नशा-मुक्ति केंद्र के नए ब्लॉक का उद्घाटन किया. उन्होंने कलपेट्टा में आपदा प्रबंधन में प्रशिक्षित किए गए 400 नए स्वयंसेवकों से भी चर्चा की.

ZCZC
PRI GEN NAT
.THIRUVAI MDS8
KL-RAHUL-VIOLENCE (CORR)
Rahul flays Centre for rise in violence against women
         (EDS: Changing headline)
Sultan Bathery (Kerala), Dec 7 (PTI): Congress leader
and Waynad MP Rahul Gandhi on Saturday condemned the BJP-led
government at the Centre for the alleged rise in violence
across the country, particulary against aswomen.
          "You have seen the increase in violence across the
country. Lawlessness, atrocities against women. Everyday we
read about a girl getting raped and molested. Violence against
minority communities and dalits is also increasing," Gandhi
said at the opposition Congress-led United Democratic Front
(UDF) convention here.
         "The reason for the increasing lawlessness is the
breakdown of the institutional structures. It is because the
man who is running the country believes in violence and
indiscriminate use of power," Gandhi alleged.
         "The world used to look towards India for direction,
but now they look at us and say the country does not know how
to treat its women," he said.
          The remark comes a day after Unnao rape victim, who
was set ablaze, died at a hospital in Delhi and the recent
incident of a young veterinarian being raped, killed and set
ablaze in Hyderabad by four people.
         The country's biggest strength used to be its economy,
now it was its biggest weakness, the Wayanad MP said adding
Prime Minister Narendra Modi does not have a concept of taking
this country forward.
          Later, Gandhi inaugurated a new department block of
psychiatry and de-addiction centre at a hospital here and
interacted with 400 newly trained disaster management
volunteers at Kalpetta. PTI UD
NVG

NVG
NVG
12071510
NNNN
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.