नई दिल्ली : सिक्किम में चीनी सैनिकों से झड़प के बाद राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर निशाना साधा है. उन्होंने एक ट्वीट में पीएम मोदी के लिए 'मिस्टर 56...' संबोधन का प्रयोग किया है.
राहुल ने अपने ट्वीट में लिखा, 'चीन भारतीय क्षेत्र में अपने कब्जे का विस्तार कर रहा है. मिस्टर 56' ने कई महीनों से 'चीन' शब्द नहीं कहा है. शायद अब वे 'चीन' शब्द कहना शुरू कर सकते है.'
यह भी पढ़ें: भारत-चीन सेना के बीच सिक्किम में मामूली झड़प, स्थानीय सैन्य अधिकारियों ने सुलझाया
सिक्किम के नाकुला क्षेत्र में झड़प
इससे पहले सोमवार को उत्तरी सिक्किम के नाकुला में भारतीय और चीनी सैनिक आपस में भिड़ने की खबर सामने आई. ये झड़प पिछले हफ्ते हुई और इसमें कई सैनिक घायल हो गए हैं. एक सरकारी सूत्र ने बताया कि स्थिति फिलहाल नियंत्रण में है. भारतीय सेना ने इस खबर पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि 20 जनवरी, 2021 को उत्तरी सिक्किम के नाकुला क्षेत्र में मामूली झड़प हुई थी. इस मसले को स्थानीय कमांडरों ने अपने स्तर पर सुलझा लिया है.
बता दें कि राहुल गांधी ने इससे पहले जुलाई, 2020 में दोनों देशों की सेनाओं की हिंसक झड़प के बाद तनावपूर्ण हालात के बीच ट्वीट किया था. राहुल ने लिखा था, 'ऐसा क्या हुआ कि मोदी जी के रहते भारत माता की पवित्र जमीन को चीन ने छीन लिया?'
यह भी पढ़ें: लद्दाख में भारत-चीन तनाव : राहुल ने फिर पूछे सवाल, जेपी नड्डा का पलटवार
राहुल की जुलाई में की गई टिप्पणी पर भाजपा प्रमुख जेपी नड्डा ने पलटवार कर कहा था, ''राहुल गांधी चीन पर बार-बार सवाल उठा रहे हैं. भारत के लोग जानते हैं कि डोकलाम गतिरोध के दौरान, आप चीनी राजदूत से मुलाकात कर रहे थे.'
यह भी पढ़ें-
- पीएम मोदी को छोड़कर सभी को भारतीय सेना पर विश्वास : राहुल गांधी
- सीमा विवाद के बावजूद चीन क्यों कर रहा प्रधानमंत्री की तारीफ : राहुल गांधी
राहुल ने भी लद्दाख की गलवान घाटी में चीनी सैनिकों से हुई हिंसक झड़प के मामले में पीएम मोदी पर निशाना साध चुके हैं. पिछले साल जून में राहुल गांधी ने लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर गतिरोध को लेकर दावा किया था कि चीन के सैनिक भारतीय सीमा में दाखिल हो गए, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खामोश हैं और कहीं नजर नहीं आ रहे हैं.
यह भी पढ़ें: राहुल ने फिर कसा तंज, 'चीन हमारी सीमा में घुसा, खामोश और गायब हैं पीएम मोदी'