नई दिल्ली : भारतीय दूतावास ने बताया कि नेपाल के पूर्व प्रधानमंत्री और नेपाल कम्युनिस्ट पार्टी के प्रतिद्वंद्वी गुट के अध्यक्ष, पुष्प कमल दहल 'प्रचंड' अपनी पत्नी सीता दहल के इलाज के लिए सोमवार को मुंबई आएंगे.
इससे पहले नेपाल में जारी संकट के बीच शुक्रवार को संवैधानिक राजत्रंत की मांग को लेकर काठमांडू में सैकड़ों लोगों ने रैली निकाली. फिलहाल देश में संवैधानिक राजत्रंत की मांग जोर पकड़ती जा रही है.
शुक्रवार को संवैधानिक राजत्रंत की मांग को लेकर निकाली गई रैली में काठमांडू में सैकड़ों लोग शामिल हुए.
वहीं पिछले दिनों ओली ने कहा था कि पुष्प कमल दहल 'प्रचंड' के साथ 'समझौते कर थक चुके' हैं. साथ ही ओली ने उन पर सत्ताधारी नेपाल कम्युनिस्ट पार्टी को एकजुट रखने के लिए पूर्व में किए गए कई समझौतों के उल्लंघन का आरोप भी लगाया. ओली ने कहा था कि वास्तव में, प्रचंड सरकार बनाने के लिए नेपाली कांग्रेस से बात कर रहे हैं और उसी के साथ मुझसे भी मोलभाव कर रहे हैं. यद्यपि हम (दो कम्युनिस्ट दल) चुनावी गठबंधन बनाने के बाद चुनाव जीते थे.
पढ़ें - नेपाल में संवैधानिक राजतंत्र की मांग तेज, सैकड़ों लोगों ने निकाली रैली