ETV Bharat / bharat

पंजाब : पुलिस ने लश्कर के एक और आतंकी को किया गिरफ्तार

पंजाब पुलिस ने शनिवार को कहा कि उसने कश्मीर भागने का प्रयास कर रहे लश्कर-ए-तैयबा के एक और आतंकी को गिरफ्तार किया है. दो दिन पहले ही गुरुवार को पुलिस ने उसके दो अन्य आतंकी साथियों को गिरफ्तार किया था. पढ़ें विस्तार से...

कॉन्सेप्ट इमेज
कॉन्सेप्ट इमेज
author img

By

Published : Jun 13, 2020, 6:28 PM IST

Updated : Jun 13, 2020, 8:44 PM IST

चंडीगढ़ : पंजाब पुलिस ने शनिवार को कहा कि उसने कश्मीर भागने का प्रयास कर रहे लश्कर-ए-तैयबा के एक और आतंकी को गिरफ्तार किया है. दो दिन पहले ही गुरुवार को पुलिस ने उसके दो अन्य आतंकी साथियों आमिर हुसैन और वसीम हसन वानी को उस समय गिरफ्तार किया था, जब वे घाटी में आतंकी हमले के लिए हथियारों को तस्करी कर ले जाने की कोशिश कर रहे थे.

पुलिस महानिदेशक दिनकर गुप्ता ने कहा कि तीसरे संदिग्ध की पहचान जावेद अहमद भट (29) के रूप में हुई है और वह जम्मू-कश्मीर के शोपियां का रहने वाला है. उन्होंने कहा कि पठानकोट पुलिस ने भट का पीछा कर उसे ट्रक समेत अमृतसर-जम्मू राजमार्ग के ढोबरा पुल पर दबोच लिया. अपने साथियों की गिरफ्तारी की भनक लगने पर वह घाटी फरार होने की फिराक में था.

गिरफ्त में आए तीनों आतंकी एक ही गांव के रहने वाले हैं और पिछले दो-तीन साल से ट्रांसपोर्ट का धंधा कर रहे थे. वे दिल्ली, अमृतसर और जालंधर आते-जाते रहते थे. पुलिस महानिदेशक ने एक बयान में कहा कि शुरुआती पूछताछ में जावेद ने बताया कि वह अपने दो आतंकी साथियों आमिर और वसीम के साथ फल-सब्जी लेने की आड़ में कश्मीर से अमृतसर हथियारों की खेप लेने आया था.

उन्होंने बताया कि पंजाब पुलिस ने गुरुवार को आमिर और वसीम को हथियारों की खेप के साथ गिरफ्तार किया था. इनके कब्जे से 10 हथगोले, दो मैगजीन के साथ एक एके-47 राइफल और 60 कारतूस बरामद किए गए थे.

पढ़ें - पंजाब को दहलाने की कोशिश नाकाम, पठानकोट से विस्फोटक के साथ पकडे़ गए दो आतंकी

बयान के मुताबिक, गिरफ्तार किए गए तीनों आतंकियों के पंजाब और जम्मू-कश्मीर के उनके साथियों और संपर्कों का पता लगाया जा रहा है.

चंडीगढ़ : पंजाब पुलिस ने शनिवार को कहा कि उसने कश्मीर भागने का प्रयास कर रहे लश्कर-ए-तैयबा के एक और आतंकी को गिरफ्तार किया है. दो दिन पहले ही गुरुवार को पुलिस ने उसके दो अन्य आतंकी साथियों आमिर हुसैन और वसीम हसन वानी को उस समय गिरफ्तार किया था, जब वे घाटी में आतंकी हमले के लिए हथियारों को तस्करी कर ले जाने की कोशिश कर रहे थे.

पुलिस महानिदेशक दिनकर गुप्ता ने कहा कि तीसरे संदिग्ध की पहचान जावेद अहमद भट (29) के रूप में हुई है और वह जम्मू-कश्मीर के शोपियां का रहने वाला है. उन्होंने कहा कि पठानकोट पुलिस ने भट का पीछा कर उसे ट्रक समेत अमृतसर-जम्मू राजमार्ग के ढोबरा पुल पर दबोच लिया. अपने साथियों की गिरफ्तारी की भनक लगने पर वह घाटी फरार होने की फिराक में था.

गिरफ्त में आए तीनों आतंकी एक ही गांव के रहने वाले हैं और पिछले दो-तीन साल से ट्रांसपोर्ट का धंधा कर रहे थे. वे दिल्ली, अमृतसर और जालंधर आते-जाते रहते थे. पुलिस महानिदेशक ने एक बयान में कहा कि शुरुआती पूछताछ में जावेद ने बताया कि वह अपने दो आतंकी साथियों आमिर और वसीम के साथ फल-सब्जी लेने की आड़ में कश्मीर से अमृतसर हथियारों की खेप लेने आया था.

उन्होंने बताया कि पंजाब पुलिस ने गुरुवार को आमिर और वसीम को हथियारों की खेप के साथ गिरफ्तार किया था. इनके कब्जे से 10 हथगोले, दो मैगजीन के साथ एक एके-47 राइफल और 60 कारतूस बरामद किए गए थे.

पढ़ें - पंजाब को दहलाने की कोशिश नाकाम, पठानकोट से विस्फोटक के साथ पकडे़ गए दो आतंकी

बयान के मुताबिक, गिरफ्तार किए गए तीनों आतंकियों के पंजाब और जम्मू-कश्मीर के उनके साथियों और संपर्कों का पता लगाया जा रहा है.

Last Updated : Jun 13, 2020, 8:44 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.