नई दिल्ली: राहुल गांधी के कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफे के बाद पंजाब सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने बयान दिया है. उन्होंने राहुल के इस फैसले को दुर्भाग्यपूर्ण बताया. साथ ही कहा कि पार्टी को इस समय एक युवा नेता की ही जरूरत है.
उन्होंने कहा, 'राहुल गांधी ने जो फैसला लिया, वह दुर्भाग्यपूर्ण था. लेकिन इस सच को भी झुठलाया नहीं जा सकता कि पार्टी को इस समय एक युवा नेता की ही जरूरत है, जो अपने हुनर, कौशल और जज्बे से पार्टी में जान फूंक सके. पार्टी को मजबूत बनाने की दिशा में काम कर सके.'
उन्होंने आगे कहा, 'सीडब्ल्यूसी से मेरा आग्रह है कि युवा नेता को ही पार्टी अध्यक्ष की कमान सौंपने की दिशा में सोचें, ताकि वह जमीनी स्तर पर काम करके पार्टी को जन-जन में लोकप्रिय बनाए.'
पढ़ें: पटना की अदालत में राहुल, मुजफ्फरपुर जाने की इजाजत नहीं
राहुल के इस्तीफे को लेकर इससे पहले भी सिंह बयान दे चुके हैं. उन्होंने कहा था कि राहुल गांधी को उसी तरह से काम करते रहना चाहिए था, जैसे कि उन्होंने लोकसभा चुनाव के दौरान अध्यक्ष रहते हुए किया था. सिंह ने कहा कि कांग्रेस के लिए यह कठिन समय है, लेकिन पार्टी इससे निकलने के बाद और बड़ी और मजबूत होकर उभरेगी.
सीएम अमरिंदर सिंह ने आगे कहा कि यह पार्टी के लिए कठिन समय जरूर है लेकिन हम सब मिलकर इससे बाहर आ जाएंगे और राहुल गांधी के नेतृत्व में पार्टी और बड़ी और मजबूत होकर उभरेगी.
सिंह ने किसी युवा नेता को कांग्रेस अध्यक्ष की मांग उस वक्त उठाई है जब पार्टी के अगले प्रमुख के लिए कई वरिष्ठ नेताओं के नामों को लेकर अटकलें चल रही हैं. इनमें मल्लिकार्जुन खड़गे, सुशील कुमार शिंदे, मोतीलाल वोरा और अशोक गहलोत के नाम प्रमुख हैं.
गांधी के इस्तीफे की घोषणा के बाद से ही ज्यादातर वरिष्ठ नेता नए अध्यक्ष को लेकर सार्वजनिक तौर पर कोई टिप्पणी करने से बच रहे हैं. अमरिंदर सिंह पार्टी के पहले ऐसे वरिष्ठ नेता हैं जिन्होंने कांग्रेस के अगले अध्यक्ष को लेकर अपनी राय खुलकर जाहिर की है.
गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव के बाद से अपने इस्तीफे को लेकर एक महीने से बनी असमंजस की स्थिति पर पूर्णविराम लगाते हुए गांधी ने गत बुधवार को त्यागपत्र की औपचारिक घोषणा कर कहा था कि पार्टी के 'भविष्य के विकास' के लिए उन्होंने यह कदम उठाया है.