ETV Bharat / bharat

पुडुचेरी के CM ने की शाह से मुलाकात, केंद्र से मांगी वित्तीय सहायता

author img

By

Published : Jan 14, 2020, 4:28 PM IST

पुडुचेरी के मुख्यमंत्री वी. नारायणसामी ने मंगलवार को गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की. इस मुलाकात के दौरान नारायणसामी ने उनसे केंद्रीय वित्तीय सहायता, ऋण की माफी, सातवें केंद्रीय वेतन आयोग की बकाया राशि, वित्तीय सहायता और पुडुचेरी के लिए राज्य के दर्जा सहित अन्य मांगें कीं. जानें विस्तार से...

Puducherry CM V. Narayanasamy meets HM Amit Shah
पुडुचेरी CM ने की शाह से मुलाकात.

नई दिल्ली : पुडुचेरी के मुख्यमंत्री वी.नारायणसामी ने मंगलवार को यहां गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की. इस दौरान दोनों के बीच कई मुद्दों पर चर्चा हुई. इसके अलावा मुख्यमंत्री ने केंद्र से पुडुचेरी के लिए वित्तीय सहायता भी मांगी.

इसे भी पढ़ें- पुडुचेरी के मुख्यमंत्री नारायणसामी ने उपराज्यपाल बेदी को हिलटर की बहन बताया

नारायणसामी ने इस दौरान केंद्र से हर वर्ष 10 फीसद वित्तीय सहायता की मांग की है. इसके साथ ही उन्होंने ऋण की माफी, सातवें केंद्रीय वेतन आयोग की बकाया राशि, वित्तीय सहायता और पुडुचेरी के लिए राज्य का दर्जा सहित अन्य मांगों पर अमित शाह से चर्चा की.

नई दिल्ली : पुडुचेरी के मुख्यमंत्री वी.नारायणसामी ने मंगलवार को यहां गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की. इस दौरान दोनों के बीच कई मुद्दों पर चर्चा हुई. इसके अलावा मुख्यमंत्री ने केंद्र से पुडुचेरी के लिए वित्तीय सहायता भी मांगी.

इसे भी पढ़ें- पुडुचेरी के मुख्यमंत्री नारायणसामी ने उपराज्यपाल बेदी को हिलटर की बहन बताया

नारायणसामी ने इस दौरान केंद्र से हर वर्ष 10 फीसद वित्तीय सहायता की मांग की है. इसके साथ ही उन्होंने ऋण की माफी, सातवें केंद्रीय वेतन आयोग की बकाया राशि, वित्तीय सहायता और पुडुचेरी के लिए राज्य का दर्जा सहित अन्य मांगों पर अमित शाह से चर्चा की.

Intro:New Delhi: Puducherry Chief Minister V. Narayanasamy on Tuesday met Union Home Minister Amit Shah in New Delhi and urged him to take steps to declare Statehood for Puducherry.




Body:In an hour long meeting with the Home Minister, Puducherry chief minister also sought assistance for release of seventh central pay commission arrears, an annual increase of financial assistance by ten percent every year, payment of pension and other dues for employees by the central government as in Delhi and release of central care for centrally-sponsored schemed to Puducherry, until statehood is granted.


Earlier, in a memorandum, submitted to Prime Minister Narendra Modi and President Ram Nath Kovind, Puducherry Chief Minister V. Narayanasamy pointed out that the matter regarding grant of Statehood to Puducherry U.T. was constantly pursued with the Government of India since 1987.


Puducherry Assembly had passed several resolutions seeking statehood for the Union Territory, the latest one passed on July 17, 2018.Conclusion:Last year, Union Minister of State for Home G Kishan Reddy informed the Parliament that the Puducherry Legislative Assembly’s resolution seeking statehood was considered by MHA but a decision was taken to continue with the present arrangement and no proposal is pending with the government of India for consideration of grant of statehood to Puducherry.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.