नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में चुनावी तारीखों का ऐलान हो गया है. 70 सीटों वाली दिल्ली विधानसभा के लिए 8 फरवरी को वोट डाले जाएंगे. चुनाव आयोग 11 फरवरी को नतीजों का एलान करेगा.
दिल्ली विधानसभा चुनाव नजदीक हैं और ऐसे में पार्टियों के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर लगातार जारी है. ताजा घटनाक्रम में रविवार को दिल्ली कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सुभाष चोपड़ा ने नगर निगम में भ्रष्टाचार के आरोप लगाए. उनका कहना है कि बीजेपी और आप मिलकर लंबे समय से रिश्वतखोरी कर रहे हैं.
दिल्ली कांग्रेस कमेटी के मुख्य प्रवक्ता मुकेश शर्मा ने कहा कि नगर निगम के अंदर आम आदमी पार्टी और बीजेपी ने इतना भ्रष्टाचार किया हुआ है कि अब पेंशन देने के नाम पर भी घोटाला हुआ है. उन्होंने कहा कि जो लोग इस धरती पर नहीं है, उनको भी पेंशन दी जा रही है. उन्होंने विज्ञापन के नाम पर भ्रष्टाचार, साफ-सफाई को लेकर खरीदी जाने वाली मशीनों में भी संगीन आरोप लगाए हैं.
पार्षद ने लगाए आरोप
दक्षिणी दिल्ली नगर निगम में पार्षद अभिषेक दत्त ने यह आरोप लगाया कि पिछले पांच साल में नगर निगम के अंदर लगातार भ्रष्टाचार और इसके लिए कांग्रेसी आवाज उठाती रही है. लेकिन इस पूरे घटनाक्रम में अधिकारी भी लिप्त हैं, जिसकी वजह से कोई भी एक्शन नहीं लिया जाता,साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि सीएजी की रिपोर्ट तक पेश नहीं की जा रही है.
इस चुनावी माहौल में सीलिंग का मुद्दा काफी अहम हो गया है. खास कर व्यापारी वर्ग नाराज नजर आ रहा है. अमर कॉलोनी में व्यापारी वर्ग काफी खफा नजर आया.
ईटीवी भारत ने अमर कॉलोनी में रहने वाले लोगों से बात की और जानने की कोशिश की, कि किन मुद्दों पर यहां के लोग अपना प्रतिनिधि चुनेंगे. जानिए यहां कि जनता ने क्या कुछ कहा...
सीलिंग की समस्या से लोग परेशान
जनता में दिखी नाराजगी
व्यापारी वर्ग दिखा नाराज