ETV Bharat / bharat

जम्मू-कश्मीर : अनंतनाग में नेशनल कॉन्फ्रेंस के SPO की मौत, उमर ने जताया शोक - PSO died in kashmir

अनंतनाग जिले के हलड़ कोकरनाग इलाके में कुछ अज्ञात लोगों ने नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता सैयद तौकीर के घर पर तैनात जम्मू कश्मीर के पुलिस कर्मी पर गोलियों से हमला कर दिया.हमले में घायल पुलिसकर्मी की मौत हो गई .

पुलिसकर्मी को अस्पताल लाते जवान
author img

By

Published : Jul 14, 2019, 10:00 PM IST

Updated : Jul 14, 2019, 10:31 PM IST

श्रीनगर: जम्मू कश्मीर के अनंतनाग जिले के हलड़ कोकरनाग इलाके में कुछ अज्ञात लोगों ने नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता की सुरक्षा के लिए तैनात पर्सनल सिक्योरिटी ऑफिसर (पीएसओ) रियाज अहमद पर हमला कर दिया.

पुलिसकर्मी रियाज नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता सैयद तौकीर के घर पर बतौर पीएसओ तैनात थे. उग्रवादियों ने अचानक रियाज पर हमला कर गोलियों से छलनी कर दिया. घायल रियाज को इलाज के लिए तुरंत अनंतनाग के अस्पताल ले जाया गया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

पुलिसकर्मी को अस्पताल लाते जवान

नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने हादसे के बाद ट्वीट कर शोक जाहिर किया. उन्होंने कहा कि दक्षिण कश्मीर के जज (सेवानिवृत्त) तौकीरसाहब जो मेरे सहयोगी हैं उन पर आतंकवादियों ने हमला किया था. इसमें वो बच गए लेकिन उनके सुरक्षाकर्मी की मौत हो गई.

etv bharat
उमर अब्दुल्ला का ट्वीट

पढ़ें- छत्तीसगढ़: दंतेवाड़ा एनकाउंटर में 5-5 लाख के 2 इनामी नक्सली ढेर, एक महिला नक्सली गिरफ्ता

उन्होंने आगे कहा किमैं इस हमले की निंदा करता हूं और मृतक के परिवार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं.

श्रीनगर: जम्मू कश्मीर के अनंतनाग जिले के हलड़ कोकरनाग इलाके में कुछ अज्ञात लोगों ने नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता की सुरक्षा के लिए तैनात पर्सनल सिक्योरिटी ऑफिसर (पीएसओ) रियाज अहमद पर हमला कर दिया.

पुलिसकर्मी रियाज नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता सैयद तौकीर के घर पर बतौर पीएसओ तैनात थे. उग्रवादियों ने अचानक रियाज पर हमला कर गोलियों से छलनी कर दिया. घायल रियाज को इलाज के लिए तुरंत अनंतनाग के अस्पताल ले जाया गया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

पुलिसकर्मी को अस्पताल लाते जवान

नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने हादसे के बाद ट्वीट कर शोक जाहिर किया. उन्होंने कहा कि दक्षिण कश्मीर के जज (सेवानिवृत्त) तौकीरसाहब जो मेरे सहयोगी हैं उन पर आतंकवादियों ने हमला किया था. इसमें वो बच गए लेकिन उनके सुरक्षाकर्मी की मौत हो गई.

etv bharat
उमर अब्दुल्ला का ट्वीट

पढ़ें- छत्तीसगढ़: दंतेवाड़ा एनकाउंटर में 5-5 लाख के 2 इनामी नक्सली ढेर, एक महिला नक्सली गिरफ्ता

उन्होंने आगे कहा किमैं इस हमले की निंदा करता हूं और मृतक के परिवार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं.

Intro:اننت ناگ کے ہلڑ علاقے میں فائرنگ ایک پولیس اہلکار ہلاک


Body:
اننت ناگ کے ہلڑ کوکر ناگ میں نا معلوم بندوق برداروں نے نیشنل کانفرینس کے لیڑرسید توقیر کے رہایش گاہ پر تعنیات جموں و کشمیر پولیس پر گولیاں چلائی
گولیوں کے تبادلے میں حفاظت پر مامور نیشنل کانفرنس کے پی ایس او ریاض احمد گولیاں لگنے سے زخمی ہوا اگر زخمی پولیس کانسٹیبل کو فوری طور پر اننت ناگ کے ضلع اہسپتال علاج کے لئے منتقل کیا گیا۔
جہاں پر وہ زخموں کی تاب نا لا کے چل بسا 


Conclusion:Fayaz Lolu
Last Updated : Jul 14, 2019, 10:31 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.