मुंबई : मराठा क्रांति मोर्चा (एमकेएम) के सदस्यों ने सोलापुर के शिवाजी चौक पर मराठा आरक्षण को लेकर राज्य और केन्द्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया.
मराठा समुदाय के लिए नौकरियों और शिक्षा में आरक्षण उपलब्ध कराने संबंधी फैसले के कार्यान्वयन पर उच्चतम न्यायालय की रोक के बाद मोर्चा के सदस्यों ने प्रदर्शन किया.
शीर्ष अदालत ने बुधवार को शिक्षा और रोजगार में मराठा समुदाय के लिये आरक्षण का प्रावधान करने संबंधी महाराष्ट्र सरकार के कानून के अमल पर बुधवार को रोक लगा दी थी.
एमकेएम के सदस्य राम जाधव ने कहा कि प्रदर्शनकारियों ने मांग की कि राज्य और केन्द्र सरकार को यह सुनिश्चित करने के लिए एक साथ आना चाहिए कि समुदाय को न्याय मिले.
फौजदार चावड़ी पुलिस स्टेशन के एक अधिकारी ने कहा कि प्रदर्शनकारियों को बाद में हिरासत में लिया गया.
पढ़ें - दिल्ली से झुग्गियां हटाने का फैसला, पूर्व के निर्णयों का उल्लंघन
कोल्हापुर में मराठा संगठनों के सदस्यों ने राजमार्ग पर वाहनों को रोकने का प्रयास किया और चेतावनी दी कि अपने प्रदर्शन के तहत वह मुंबई को की जाने वाली दूध की आपूर्ति को बाधित करेंगे.