ETV Bharat / bharat

CAA के खिलाफ हिंसक प्रदर्शन, तीन की मौत, कई पुलिसकर्मी घायल, इंटरनेट सेवा बैन - protest across india

etvbharat
सीएए और एनआरसी का विरोध
author img

By

Published : Dec 19, 2019, 9:01 AM IST

Updated : Dec 20, 2019, 12:04 AM IST

23:45 December 19

कर्नाटक : मंगलोर में 48 घंटों के लिए इंटरनेट सेवा बंद, 22 दिसंबर तक कर्फ्यू

कर्नाटक के मंगलोर और दक्षिण कन्नड़ जिले में अगले 48 घंटों के लिए इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है. मंगलोर सिटी पुलिस कमिश्नर पीएस हर्षा ने बताया कि 22 दिसंबर तक के लिए कर्फ्यू लगा दिया गया है. 

बेंगलुरु सिटी पुलिस कमिश्नर भास्कर राव ने बताया कि शुक्रवार तक के लिए धारा 144 लागू कर दी गई है. उन्होंने बताया कि आठ मामले दर्ज किए गए हैं, जिसमें 24 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. विधायक रिजवान अरशद और रामचंद्र गुहा के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया है.

23:30 December 19

मंगलोर में हिंसक प्रदर्शन, दो की मौत

मंगलोर में विरोध प्रदर्शन

कर्नाटक के मंगलोर में भी हिंसक प्रदर्शन हो रहा है. पुलिस कमिश्नर ने बताया कि प्रदर्शनकारियों ने थाने पर हमला किया और आग लगा दी. पुलिस ने हवाई फायरिंग करके प्रदर्शनकारियों को रोकने की कोशिश की, इसके बावजूद प्रदर्शनकारी हमले करते रहे तब पुलिस को आगे की कार्रवाई करनी पड़ी, जिसमें दो प्रदर्शनकारियों की मौत हो गई है. मंगलोर में स्कूल और कॉलेज बंद करने की घोषणा की गई है.

20:42 December 19

विरोध प्रदर्शन के लिए सरकार जिम्मेदार : कन्हैया कुमार

सीपीआई नेता कन्हैया कुमार का बयान

नागरिकता कानून और एनआरसी के विरोध में वाम दल के नेता आज सड़क पर हैं. जेएनयू छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष और सीपीआई नेता कन्हैया कुमार विरोध प्रदर्शन में भाग लेने के लिए पटना पहुंचे. जहां, राजधानी के डाकबंगला चौराहा पर केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. कन्हैया ने आरोप लगाते हुए कहा कि मोदी सरकार अपनी नाकामियो को छुपाने के लिए यह कानून लायी है.

ईटीवी भारत से बात करते हुए कन्हैया ने कहा कि नागरिकता कानून का बिहार में बहुत बड़ा असर पड़ेगा. उन्होंने कहा कि बिहार की एक बड़ी आबादी दूसरी जगह पर काम करने के लिए जाती है. माइग्रेट लोगों की जन्म से लेकर पढ़ाई और नौकरी अलग-अलग जगहों पर होती है. ऐसे लोगों को दस्तावेज पेश करने में खासा दिक्कत का सामना करना पड़ेगा.

18:15 December 19

अहमदाबाद में हिंसक प्रदर्शन

अहमदाबाद में विरोध प्रदर्शन

गुजरात में सीएए के खिलाफ हो रहा प्रदर्शन हिंसक हो गया है. अहमदाबाद के शाहआलम इलाके में पथराव हुआ है. शाम के वक्त यहां पर लोग प्रदर्शन कर रहे थे, लेकिन प्रदर्शनकारियों ने अचानक पुलिस पर पथराव करना शुरू कर दिया. पथराव के बाद पुलिस ने लोगों को हटाने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े.

अहमदाबाद में प्रदर्शनकारियों ने पुलिस वालों पर पत्थरबाजी की. पुलिस कमिश्नर आशीष भाटिया ने बताया कि प्रदर्शन कर रहे लोगों ने पुलिस पर पत्थर बरसाए, जिसमें 19 पुलिसकर्मियों को गंभीर चोटें आई हैं. इस मामले में 32 लोगों को हिरासत में लिया गया है.

17:34 December 19

सीपीआईएम और सीपीआई जारी रखेगा विरोध प्रदर्शन

सीपीआईएम ओर सीपीआई की साझा प्रेस वार्ता

17:22 December 19

सीएए के खिलाफ विरोध प्रदर्शन

पुराने लखनऊ के खदरा में प्रदर्शकारियों और पुलिस आमने सामने आ गए. प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर पथराव किया और पुलिस के वाहनों को आग के हवाले कर दिया. इसके बाद पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज किया. इसके बाद भी प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर पथराव जारी रखा.

17:22 December 19

विरोध प्रदर्शन के दौरान आगजनी

राजधानी लखनऊ मे हुए प्रदर्शन को लेकर एसपी कलानिधि नैथानी ने पत्रकारों से बात की. उन्होंने बताया कि स्थिति अनियंत्रित हुई थी, लेकिन बल प्रयोग करके स्थिति नियंत्रित कर ली गई है. एसपी ने बताया कि प्रदर्शनकारियों में करीब 40-50 लोगों को अरेस्ट किया है.

CAA के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे लोग हिसंक हो गए. इस दौरान उन्होंने कई गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया.

16:21 December 19

CAA के खिलाफ विरोध प्रदर्शन

लखनऊ में हिंसक प्रदर्शन

थाना हसनगंज की मदेहगंज पुलिस चौकी में प्रदर्शनकारियों ने आग लगा दी. पुलिस के कई वाहन जला दिए गए. 

16:20 December 19

CAA के खिलाफ विरोध प्रदर्शन

सीएए के विरोध में आगजनी

नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में राजधानी लखनऊ के कई इलाकों में प्रदर्शन हुआ. प्रदर्शनकारियों ने कई गाड़ियों  को आग के हवाले कर दिया.

16:20 December 19

CAA के खिलाफ विरोध प्रदर्शन

सीएए के खिलाफ विरोध प्रदर्शन

नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में राजधानी लखनऊ के कई इलाकों में प्रदर्शन देखने को मिला. पुराने लखनऊ में प्रदर्शनकारियों ने पुलिस जवानों के ऊपर पथराव किया.

15:13 December 19

लखनऊ में प्रदर्शनकारियों ने की आगजनी, फूंके वाहन

प्रदर्शनकारियों ने की आगजनी

लखनऊ: विरोध-प्रदर्शन के दौरान प्रदर्शनकारियों ने हसनगंज में वाहनों में आग लगा दी. प्राप्त सूचना के अनुसार लखनऊ में प्रदर्शनकारियों ने जेल फूंक दिया है.

15:03 December 19

हिरासत में लिए गए प्रदर्शनकारियों का पुलिस ने किया नास्ता का प्रबंध

etv bharat
हिरासत में लिए गए प्रदर्शनकारियों के लिए पुलिस ने किया नाश्ते का प्रबंध

दिल्ली: पुलिसकर्मियों ने हिरासत में लिए गए प्रदर्शनकारियों कासूरजमल स्टेडियम में नास्ता का व्यवस्था किया.

15:02 December 19

जामिया विश्वविद्यालय के गेट पर मुस्लिम समुदाय ने नमाज अदा की

मुस्लिम समुदाय ने नमाज अदा की

दिल्ली: मुस्लिम समुदाय के छात्रों और अन्य लोगों ने जामिया मिलिया इस्लामिया विश्वविद्यालय के गेट के बाहर नमाज अदा की. अन्य धर्मों के सदस्यों ने उनके चारों ओर एक मानव श्रृंखला बनाई.

14:54 December 19

दिल्ली : युवतियों ने पुलिस को किया गुलाब का फूल भेंट

युवतियों ने पुलिस के विशेष दल को दिया फूल

दिल्ली में जहां नागरिकता संशोधन कानून के कारण पुलिस को तमाम प्रकार से विरोध-प्रदर्शन को रोकने के लिए कशकश करना पड़ रहा है, वहीं इनके समर्पण को देखते कर कुछ युवतियों ने फूल देखर उत्साहित किया है.

14:49 December 19

विरोध-प्रदर्शन के कारण दिल्ली-गुड़गांव सीमा पर लगा भयंकर ट्रैफिक जाम

JAM
दिल्ली-गुड़गांव सीमा पर लगा भयंकर ट्रैफिक जाम

नागरिकता कानून के खिलाफ हो रहे विरोध-प्रदर्शन के कारण दिल्ली-गुरुग्राम सीमा पर भयंकर ट्रैफिक जाम लग गया है.

14:41 December 19

दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने राजीव चौक बंद किया

दिल्ली में विरोध प्रदर्शन

दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) ने राजीव चौक के प्रवेश और निकास द्वार बंद कर दिया हैं. हालांकि इस स्टेशन पर इंटरचेंज की सुविधा उपलब्ध है.

14:40 December 19

सीताराम येचुरी और वृंदा करात के साथ बातचीत

सीताराम येचुरी और वृंदा करात से बातचीत

14:28 December 19

अहमदाबाद में पुलिस ने किया प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज

प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज

गुजरात : अहमदाबाद में नागरिकता कानून के खिलाफ विभिन्न वामपंथी दलों द्वारा बुलाए गए विरोध प्रदर्शन के दौरान पुलिस ने लाठीचार्ज किया है. जब पुलिस ने उन्हें तितर-बितर करने के लिए पुलिस पर लाठीचार्ज किया तो प्रदर्शनकारियों ने कथित तौर पर पुलिस वाहन को रोक दिया.

14:19 December 19

ममता का तंज, 'जो बीजेपी में नहीं है, सब एंटी नेशनल है'

ममता बनर्जी का संबोधन

कोलकाता: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आधार कार्ड को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार कहती है कि वोटर लिस्ट नहीं चलेगा, आधार कार्ड, पैन कार्ड नहीं चलेगा तो क्या बीजेपी का ठप्पा चलेगा. 

14:11 December 19

दिल्ली में विरोध-प्रदर्शन जारी, कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित गिरफ्तार

संदीप दीक्षित को पुलिस ने हिरासत लिया...

मंडी हाउस में कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित को पुलिस ने हिरासत में ले लिया. दीक्षित ने कहा कि मुझे लाल किले (विरोध के लिए) जाने की अनुमति नहीं थी, इसलिए मैं मंडी हाउस आया था.

14:02 December 19

उप्र के सम्भल में लगाई बस में आग

उप्र के सम्भल में लगाई बस में आग

उत्तर प्रदेश के सम्भल जिले में नागरिकता कानून का विरोध कर रहे प्रदर्शनकारियों ने सूचना के अनुसार कथित रूप से एक राज्य परिवहन की बस में आग लगाया है. अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है.

13:50 December 19

बेंगलुरु : कांग्रेस विधायक रिजवान अरशद को पुलिस ने लिया हिरासत में

कांग्रेस विधायक रिजवान अरशद को पुलिस ने लिया हिरासत में

बेंगलुरु पुलिस की गिरफ्तारी के बाद CAA के खिलाफ प्रदर्शनकारी फिर इकट्ठा होने लगे. विरोध कर रहे कांग्रेस विधायक रिजवान अरशद को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है.

13:31 December 19

फिल्म निर्माता अपर्णा सेना का विरोध प्रदर्शन

aparna
अपर्णा सेन

कोलकाता में नागरिकता संशोधन कानून का फिल्म निर्माता अपर्णा सेना ने विरोध किया. वे सड़क पर प्रदर्शन के लिए उतरीं. बंगाल में इस समय भारी संख्या में लोग प्रदर्शन कर रहे हैं. 

13:04 December 19

दिल्ली : बाराखंभा समेत कुल 16 मेट्रो स्टेशन की सेवा बाधित

ज्योतिरादित्य सिंधिया का बयान

पटेल चौक, लोक कल्याण मार्ग, उद्योग भवन, आईटीओ, प्रगति मैदान और खान मार्केट, बाराखंभा के प्रवेश और निकास द्वार बंद हैं. इस स्टेशन पर ट्रेनों का ठहराव नहीं होगा.

12:51 December 19

भारती एयरटेल- सरकारी निर्देशों के कारण सेवा बाधित

etv bharat
भारती एयरटेल

भारती एयरटेल ने इंटरनेट सेवा बाधित होने पर जबाव दिया कि हम सरकार से प्राप्त निर्देशों का अनुपालन कर रहे हैं. दिल्ली में कुछ क्षेत्रों में वॉयस, एसएमएस और डेटा बंद करने का निर्देश है. एक बार निलंबन आदेश हटा दिए जाने के बाद हमारी सेवाएं पूरी तरह से चलेंगी.

12:48 December 19

दिल्ली के कुछ हिस्सों में फोन सेवा बाधित, पुलिस ने बताया कारण

protest
सरकारी निर्देश

दिल्ली पुलिस ने कई इलाकों में मोबाइल कॉल , एसएमएस, इंटरनेट सेवाएं बंद करवा दी है. जामिया, शाहीन बाग, सीलमपुर,जाफराबाद, मंडी हाउस में मोबाइल कॉल. इंटरनेट सेवाएं रद की गई हैं. 

पुलिस ने बयान जारी करते हुए कहा कि पिछले 24 घंटों में दिल्ली में कुछ विरोध प्रदर्शन हुए, वह व्हाट्सएप ग्रुपों के माध्यम से लोगों को संगठित करके आयोजित किए गए थे. लेकिन कोई भी संगठन विरोध-प्रदर्शन की जिम्मेदारी नहीं लिया है. कुछ स्थानों की पहचान की गई है, जिस स्थानीय खुफिया अधिकारियों जानकारी देने के बाद यह कदम उठाया गया है.

पुलिस ने एक और बयान में कहा कि दिल्ली के पड़ोसी राज्यों से लोगों को जुटाने की सूचना मिली है. सभी संबंधित जिलों को दिल्ली की सीमाओं पर एक जांच करने का आदेश दिया गया है.
 

12:45 December 19

Karnatka HC: धारा-144 लागू करने के खिलाफ 21 दिसंबर को होगी सुनवाई

etv bharat
Karnatka HC

कर्नाटक उच्च न्यायालय में राज्य में धारा-144 लागू करने को चुनौती देते हुए याचिका दायर की गई है. हालांकि इसकी सुनवाई के लिए न्यायालय 21 दिसंबर का दिन तय किया है.

12:22 December 19

जितना आवाज दबाएंगे उतनी तेज आवाज उठेगी : प्रियंका

protest
प्रियंका गांधी वाड्रा ने ट्वीट की...

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने देशभर में सीएए और एनआरसी के खिलाफ उठे स्वर को लेकर ट्विट किया. उन्होंने ट्विट किया, 'मेट्रो स्टेशन बंद हैं. इंटरनेट बंद है. हर जगह धारा144 है. किसी भी जगह आवाज उठाने की इजाजत नहीं है. जिन्होंने आज टैक्सपेयर्स का पैसा खर्च करके करोड़ों का विज्ञापन लोगों को समझाने के लिए निकाला है, वही लोग आज जनता की आवाज से इतना बौखलाएँ हुए हैं कि सबकी आवाजें बंद कर रहे हैं. मगर इतना जान लीजिए कि जितना आवाज दबाएँगे उतनी तेज आवाज उठेगी.'

12:01 December 19

हैदराबाद : नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ विरोध, प्रदर्शनकारी हिरासत में

प्रदर्शनकारी हिरासत में

हैदराबाद में पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया है, जोकि चारमीनार के पास नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे.

11:48 December 19

बेंगलुरु में इतिहासकार रामचंद्र गुहा लिए गए हिरासत में

इतिहासकार रामचंद्र गुहा (फाइल फोटो)
रामचंद्र गुहा लिए गए हिरासत में

बेंगलुरु में विरोध प्रदर्शन के दौरान पुलिस ने इतिहासकार रामचंद्र गुहा को हिरासत में लिया है.

11:23 December 19

दिल्ली पुलिस ने लालकिले इलाके में प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया, धारा-144 लागू

प्रदर्शनकारी हिरासत में

दिल्ली पुलिस ने लालकिले इलाके में प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया है. इस क्षेत्र में पुलिस ने धारा 144 लागू की हुई है. देश में सीएए और एनआरसी को लेकर लेफ्ट पार्टियां प्रदर्शन कर रहे हैं.

11:10 December 19

कर्नाटक में पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया

कर्नाटक में विरोध प्रदर्शन

लेफ्ट विंग और मुस्लिम संगठन कर्नाटक के कलबुर्गी में CAA के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे है. पुलिस ने 20 से अधिक प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया है.

11:06 December 19

येदियुरप्पा- विरोध के पीछे कांग्रेस का हाथ

कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने कहा कि नागरिकता कानून के विरोध के पीछे कांग्रेस है और यूटी खाडर जैसे लोगों की वजह से ऐसी स्थिति बन रही है. मुसलमानों का ख्याल रखना हमारी जिम्मेदारी है. सभी से शांति बनाए रखने का अनुरोध करें. अगर कांग्रेस के नेता विरोध प्रदर्शन जारी रखते हैं तो उन्हें इसके परिणाम भुगतने होंगे.

10:50 December 19

चंडीगढ़ में मुस्लिम संगठनों का विरोध प्रदर्शन

चंडीगढ़ में मुस्लिम संगठनों का विरोध प्रदर्शन

चंडीगढ़ में मुस्लिम संगठनों CAA और NRC के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे है.

10:30 December 19

विरोध के कारण DMRC ने केन्द्रीय सचिवालय समेत आठ मेट्रो स्टेशन की सेवा रोकी

प्रदर्शनकारी छात्रा से बातचीत

CAA के खिलाफ हो रहे विरोध प्रदर्शन को देखते हुए दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) ने केन्द्रीय सचिवालय, लाल किला, जामा मस्जिद, चांदनी चौक, विश्व विद्यालय, जामिया मिलिया इस्लामिया, जसोला विहार, शाहीन बाग और मुनिरका के मेट्रो प्रवेश और निकास द्वार बंद कर दिया है. बता दें, इन स्टेशनों पर ट्रेनें नहीं रुकेंगी.

10:21 December 19

त्रिपुरा में नागरिकता कानून के विरोध में बंद बुलाया गया

त्रिपुरा में नागरिकता कानून के विरोध में बंद बुलाया गया

त्रिपुरा में नागरिकता कानून के विरोध में बंद बुलाया गया.

10:18 December 19

असम में विरोध प्रदर्शन

असम के कांग्रेस विधायक से बातचीत

10:09 December 19

'बंद' को देखते कर्नाटक में पुलिस बल तैनात, बेंगलुरु शहरी-ग्रामीण क्षेत्र में धारा 144 लागू

'बंद' को देखते कर्नाटक में पुलिस बल तैनात

राज्यभर में वामपंथी और मुस्लिम संगठनों द्वारा आज नागरिकता कानून और एनआरसी के विरोध में बंद बुलाया गया है. इस कारण ग्रामीण क्षेत्र समेत बेंगलुरु में धारा 144 लागू कर दिया गया है. यह धारा आज सुबह 6 बजे से लेकर अगले 3 दिनों तक लागू किया गया है.

09:36 December 19

बिहार में ट्रेन रोकी

प्रदर्शन

बिहार के दरभंगा स्थित लाहिरासराय रेलवे स्टेशन पर CPI-M के कार्यकर्ताओं ने नागरिकता कानून और एनआरसी  के खिलाफ रेलवे ट्रैक को ब्लॉक कर दिया. वहीं दूसरी तरफ ऑल इंडिया स्टूडेट्स फेडरेशन (एआईएसएफ) के सदस्यों ने सीएए और एनआरसी के खिलाफ पटना के राजेंद्र नगर रेलवे स्टेशन पर ट्रेन रोकी है.

08:39 December 19

CAA-NRC विरोध Live

नई दिल्ली : संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) और राष्ट्रीय नागरिक पंजी (एनआरसी) के विरोध में माकपा और भाकपा सहित सभी वामदल बृहस्पतिवार को देशव्यापी विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं.

वामदलों की ओर से बुधवार को जारी संयुक्त वक्तव्य के अनुसार माकपा, भाकपा, भाकपा माले, फॉरवर्ड ब्लॉक और रिवोल्यूशनरी सोशलिस्ट पार्टी सहित अन्य वाम संगठनों की सभी प्रदेश और जिला इकाई देश के सभी जिला मुख्यालयों पर बृहस्पतिवार को सीएए और एनआरसी के विरोध में प्रदर्शन करेंगे.

बयान के अनुसार इस कड़ी में राष्ट्रीय राजधानी में भी विशाल धरना प्रदर्शन आयोजित किया गया है. इसमें सभी वामदलों के वरिष्ठ नेताओं के नेतृत्व में मंडी हाऊस से शहीदी पार्क तक शांति मार्च का आयोजन किया गया है. इसके पहले मंडी हाऊस पर आयोजित जनसभा को माकपा के महासचिव सीताराम येचुरी और भाकपा के महासचिव डी राजा सहित अन्य वामदलों और संगठनों के नेता संबोधित करेंगे.
येचुरी ने सोशल मीडिया पर अपने एक संदेश में पार्टी कार्यकर्ताओं से अपने जिला मुख्यालय पर विरोध प्रदर्शन में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर जनविरोधी कानून सीएए का पुरजोर विरोध करने की अपील की, जिससे सरकार को इसे वापस लेने पर मजबूर किया जा सके.

उन्होंने कहा, 'मोदी शाह सरकार ने सीएए और एनसीआर के माध्यम से देश के सामाजिक सौहार्द्र को ठेस पहुंचाने का प्रयास किया है. ये कानून लोगों को धर्म के आधार पर बांटने वाला साबित होगा. सरकार बेरोजगारी, आर्थिक बदहाली और महिला हिंसा जैसे ज्वलंत मुद्दों से देश की जनता का ध्यान बंटाने के लिये एनआरसी और सीएए का शिगूफा छोड़ा है.'

23:45 December 19

कर्नाटक : मंगलोर में 48 घंटों के लिए इंटरनेट सेवा बंद, 22 दिसंबर तक कर्फ्यू

कर्नाटक के मंगलोर और दक्षिण कन्नड़ जिले में अगले 48 घंटों के लिए इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है. मंगलोर सिटी पुलिस कमिश्नर पीएस हर्षा ने बताया कि 22 दिसंबर तक के लिए कर्फ्यू लगा दिया गया है. 

बेंगलुरु सिटी पुलिस कमिश्नर भास्कर राव ने बताया कि शुक्रवार तक के लिए धारा 144 लागू कर दी गई है. उन्होंने बताया कि आठ मामले दर्ज किए गए हैं, जिसमें 24 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. विधायक रिजवान अरशद और रामचंद्र गुहा के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया है.

23:30 December 19

मंगलोर में हिंसक प्रदर्शन, दो की मौत

मंगलोर में विरोध प्रदर्शन

कर्नाटक के मंगलोर में भी हिंसक प्रदर्शन हो रहा है. पुलिस कमिश्नर ने बताया कि प्रदर्शनकारियों ने थाने पर हमला किया और आग लगा दी. पुलिस ने हवाई फायरिंग करके प्रदर्शनकारियों को रोकने की कोशिश की, इसके बावजूद प्रदर्शनकारी हमले करते रहे तब पुलिस को आगे की कार्रवाई करनी पड़ी, जिसमें दो प्रदर्शनकारियों की मौत हो गई है. मंगलोर में स्कूल और कॉलेज बंद करने की घोषणा की गई है.

20:42 December 19

विरोध प्रदर्शन के लिए सरकार जिम्मेदार : कन्हैया कुमार

सीपीआई नेता कन्हैया कुमार का बयान

नागरिकता कानून और एनआरसी के विरोध में वाम दल के नेता आज सड़क पर हैं. जेएनयू छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष और सीपीआई नेता कन्हैया कुमार विरोध प्रदर्शन में भाग लेने के लिए पटना पहुंचे. जहां, राजधानी के डाकबंगला चौराहा पर केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. कन्हैया ने आरोप लगाते हुए कहा कि मोदी सरकार अपनी नाकामियो को छुपाने के लिए यह कानून लायी है.

ईटीवी भारत से बात करते हुए कन्हैया ने कहा कि नागरिकता कानून का बिहार में बहुत बड़ा असर पड़ेगा. उन्होंने कहा कि बिहार की एक बड़ी आबादी दूसरी जगह पर काम करने के लिए जाती है. माइग्रेट लोगों की जन्म से लेकर पढ़ाई और नौकरी अलग-अलग जगहों पर होती है. ऐसे लोगों को दस्तावेज पेश करने में खासा दिक्कत का सामना करना पड़ेगा.

18:15 December 19

अहमदाबाद में हिंसक प्रदर्शन

अहमदाबाद में विरोध प्रदर्शन

गुजरात में सीएए के खिलाफ हो रहा प्रदर्शन हिंसक हो गया है. अहमदाबाद के शाहआलम इलाके में पथराव हुआ है. शाम के वक्त यहां पर लोग प्रदर्शन कर रहे थे, लेकिन प्रदर्शनकारियों ने अचानक पुलिस पर पथराव करना शुरू कर दिया. पथराव के बाद पुलिस ने लोगों को हटाने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े.

अहमदाबाद में प्रदर्शनकारियों ने पुलिस वालों पर पत्थरबाजी की. पुलिस कमिश्नर आशीष भाटिया ने बताया कि प्रदर्शन कर रहे लोगों ने पुलिस पर पत्थर बरसाए, जिसमें 19 पुलिसकर्मियों को गंभीर चोटें आई हैं. इस मामले में 32 लोगों को हिरासत में लिया गया है.

17:34 December 19

सीपीआईएम और सीपीआई जारी रखेगा विरोध प्रदर्शन

सीपीआईएम ओर सीपीआई की साझा प्रेस वार्ता

17:22 December 19

सीएए के खिलाफ विरोध प्रदर्शन

पुराने लखनऊ के खदरा में प्रदर्शकारियों और पुलिस आमने सामने आ गए. प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर पथराव किया और पुलिस के वाहनों को आग के हवाले कर दिया. इसके बाद पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज किया. इसके बाद भी प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर पथराव जारी रखा.

17:22 December 19

विरोध प्रदर्शन के दौरान आगजनी

राजधानी लखनऊ मे हुए प्रदर्शन को लेकर एसपी कलानिधि नैथानी ने पत्रकारों से बात की. उन्होंने बताया कि स्थिति अनियंत्रित हुई थी, लेकिन बल प्रयोग करके स्थिति नियंत्रित कर ली गई है. एसपी ने बताया कि प्रदर्शनकारियों में करीब 40-50 लोगों को अरेस्ट किया है.

CAA के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे लोग हिसंक हो गए. इस दौरान उन्होंने कई गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया.

16:21 December 19

CAA के खिलाफ विरोध प्रदर्शन

लखनऊ में हिंसक प्रदर्शन

थाना हसनगंज की मदेहगंज पुलिस चौकी में प्रदर्शनकारियों ने आग लगा दी. पुलिस के कई वाहन जला दिए गए. 

16:20 December 19

CAA के खिलाफ विरोध प्रदर्शन

सीएए के विरोध में आगजनी

नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में राजधानी लखनऊ के कई इलाकों में प्रदर्शन हुआ. प्रदर्शनकारियों ने कई गाड़ियों  को आग के हवाले कर दिया.

16:20 December 19

CAA के खिलाफ विरोध प्रदर्शन

सीएए के खिलाफ विरोध प्रदर्शन

नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में राजधानी लखनऊ के कई इलाकों में प्रदर्शन देखने को मिला. पुराने लखनऊ में प्रदर्शनकारियों ने पुलिस जवानों के ऊपर पथराव किया.

15:13 December 19

लखनऊ में प्रदर्शनकारियों ने की आगजनी, फूंके वाहन

प्रदर्शनकारियों ने की आगजनी

लखनऊ: विरोध-प्रदर्शन के दौरान प्रदर्शनकारियों ने हसनगंज में वाहनों में आग लगा दी. प्राप्त सूचना के अनुसार लखनऊ में प्रदर्शनकारियों ने जेल फूंक दिया है.

15:03 December 19

हिरासत में लिए गए प्रदर्शनकारियों का पुलिस ने किया नास्ता का प्रबंध

etv bharat
हिरासत में लिए गए प्रदर्शनकारियों के लिए पुलिस ने किया नाश्ते का प्रबंध

दिल्ली: पुलिसकर्मियों ने हिरासत में लिए गए प्रदर्शनकारियों कासूरजमल स्टेडियम में नास्ता का व्यवस्था किया.

15:02 December 19

जामिया विश्वविद्यालय के गेट पर मुस्लिम समुदाय ने नमाज अदा की

मुस्लिम समुदाय ने नमाज अदा की

दिल्ली: मुस्लिम समुदाय के छात्रों और अन्य लोगों ने जामिया मिलिया इस्लामिया विश्वविद्यालय के गेट के बाहर नमाज अदा की. अन्य धर्मों के सदस्यों ने उनके चारों ओर एक मानव श्रृंखला बनाई.

14:54 December 19

दिल्ली : युवतियों ने पुलिस को किया गुलाब का फूल भेंट

युवतियों ने पुलिस के विशेष दल को दिया फूल

दिल्ली में जहां नागरिकता संशोधन कानून के कारण पुलिस को तमाम प्रकार से विरोध-प्रदर्शन को रोकने के लिए कशकश करना पड़ रहा है, वहीं इनके समर्पण को देखते कर कुछ युवतियों ने फूल देखर उत्साहित किया है.

14:49 December 19

विरोध-प्रदर्शन के कारण दिल्ली-गुड़गांव सीमा पर लगा भयंकर ट्रैफिक जाम

JAM
दिल्ली-गुड़गांव सीमा पर लगा भयंकर ट्रैफिक जाम

नागरिकता कानून के खिलाफ हो रहे विरोध-प्रदर्शन के कारण दिल्ली-गुरुग्राम सीमा पर भयंकर ट्रैफिक जाम लग गया है.

14:41 December 19

दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने राजीव चौक बंद किया

दिल्ली में विरोध प्रदर्शन

दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) ने राजीव चौक के प्रवेश और निकास द्वार बंद कर दिया हैं. हालांकि इस स्टेशन पर इंटरचेंज की सुविधा उपलब्ध है.

14:40 December 19

सीताराम येचुरी और वृंदा करात के साथ बातचीत

सीताराम येचुरी और वृंदा करात से बातचीत

14:28 December 19

अहमदाबाद में पुलिस ने किया प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज

प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज

गुजरात : अहमदाबाद में नागरिकता कानून के खिलाफ विभिन्न वामपंथी दलों द्वारा बुलाए गए विरोध प्रदर्शन के दौरान पुलिस ने लाठीचार्ज किया है. जब पुलिस ने उन्हें तितर-बितर करने के लिए पुलिस पर लाठीचार्ज किया तो प्रदर्शनकारियों ने कथित तौर पर पुलिस वाहन को रोक दिया.

14:19 December 19

ममता का तंज, 'जो बीजेपी में नहीं है, सब एंटी नेशनल है'

ममता बनर्जी का संबोधन

कोलकाता: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आधार कार्ड को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार कहती है कि वोटर लिस्ट नहीं चलेगा, आधार कार्ड, पैन कार्ड नहीं चलेगा तो क्या बीजेपी का ठप्पा चलेगा. 

14:11 December 19

दिल्ली में विरोध-प्रदर्शन जारी, कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित गिरफ्तार

संदीप दीक्षित को पुलिस ने हिरासत लिया...

मंडी हाउस में कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित को पुलिस ने हिरासत में ले लिया. दीक्षित ने कहा कि मुझे लाल किले (विरोध के लिए) जाने की अनुमति नहीं थी, इसलिए मैं मंडी हाउस आया था.

14:02 December 19

उप्र के सम्भल में लगाई बस में आग

उप्र के सम्भल में लगाई बस में आग

उत्तर प्रदेश के सम्भल जिले में नागरिकता कानून का विरोध कर रहे प्रदर्शनकारियों ने सूचना के अनुसार कथित रूप से एक राज्य परिवहन की बस में आग लगाया है. अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है.

13:50 December 19

बेंगलुरु : कांग्रेस विधायक रिजवान अरशद को पुलिस ने लिया हिरासत में

कांग्रेस विधायक रिजवान अरशद को पुलिस ने लिया हिरासत में

बेंगलुरु पुलिस की गिरफ्तारी के बाद CAA के खिलाफ प्रदर्शनकारी फिर इकट्ठा होने लगे. विरोध कर रहे कांग्रेस विधायक रिजवान अरशद को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है.

13:31 December 19

फिल्म निर्माता अपर्णा सेना का विरोध प्रदर्शन

aparna
अपर्णा सेन

कोलकाता में नागरिकता संशोधन कानून का फिल्म निर्माता अपर्णा सेना ने विरोध किया. वे सड़क पर प्रदर्शन के लिए उतरीं. बंगाल में इस समय भारी संख्या में लोग प्रदर्शन कर रहे हैं. 

13:04 December 19

दिल्ली : बाराखंभा समेत कुल 16 मेट्रो स्टेशन की सेवा बाधित

ज्योतिरादित्य सिंधिया का बयान

पटेल चौक, लोक कल्याण मार्ग, उद्योग भवन, आईटीओ, प्रगति मैदान और खान मार्केट, बाराखंभा के प्रवेश और निकास द्वार बंद हैं. इस स्टेशन पर ट्रेनों का ठहराव नहीं होगा.

12:51 December 19

भारती एयरटेल- सरकारी निर्देशों के कारण सेवा बाधित

etv bharat
भारती एयरटेल

भारती एयरटेल ने इंटरनेट सेवा बाधित होने पर जबाव दिया कि हम सरकार से प्राप्त निर्देशों का अनुपालन कर रहे हैं. दिल्ली में कुछ क्षेत्रों में वॉयस, एसएमएस और डेटा बंद करने का निर्देश है. एक बार निलंबन आदेश हटा दिए जाने के बाद हमारी सेवाएं पूरी तरह से चलेंगी.

12:48 December 19

दिल्ली के कुछ हिस्सों में फोन सेवा बाधित, पुलिस ने बताया कारण

protest
सरकारी निर्देश

दिल्ली पुलिस ने कई इलाकों में मोबाइल कॉल , एसएमएस, इंटरनेट सेवाएं बंद करवा दी है. जामिया, शाहीन बाग, सीलमपुर,जाफराबाद, मंडी हाउस में मोबाइल कॉल. इंटरनेट सेवाएं रद की गई हैं. 

पुलिस ने बयान जारी करते हुए कहा कि पिछले 24 घंटों में दिल्ली में कुछ विरोध प्रदर्शन हुए, वह व्हाट्सएप ग्रुपों के माध्यम से लोगों को संगठित करके आयोजित किए गए थे. लेकिन कोई भी संगठन विरोध-प्रदर्शन की जिम्मेदारी नहीं लिया है. कुछ स्थानों की पहचान की गई है, जिस स्थानीय खुफिया अधिकारियों जानकारी देने के बाद यह कदम उठाया गया है.

पुलिस ने एक और बयान में कहा कि दिल्ली के पड़ोसी राज्यों से लोगों को जुटाने की सूचना मिली है. सभी संबंधित जिलों को दिल्ली की सीमाओं पर एक जांच करने का आदेश दिया गया है.
 

12:45 December 19

Karnatka HC: धारा-144 लागू करने के खिलाफ 21 दिसंबर को होगी सुनवाई

etv bharat
Karnatka HC

कर्नाटक उच्च न्यायालय में राज्य में धारा-144 लागू करने को चुनौती देते हुए याचिका दायर की गई है. हालांकि इसकी सुनवाई के लिए न्यायालय 21 दिसंबर का दिन तय किया है.

12:22 December 19

जितना आवाज दबाएंगे उतनी तेज आवाज उठेगी : प्रियंका

protest
प्रियंका गांधी वाड्रा ने ट्वीट की...

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने देशभर में सीएए और एनआरसी के खिलाफ उठे स्वर को लेकर ट्विट किया. उन्होंने ट्विट किया, 'मेट्रो स्टेशन बंद हैं. इंटरनेट बंद है. हर जगह धारा144 है. किसी भी जगह आवाज उठाने की इजाजत नहीं है. जिन्होंने आज टैक्सपेयर्स का पैसा खर्च करके करोड़ों का विज्ञापन लोगों को समझाने के लिए निकाला है, वही लोग आज जनता की आवाज से इतना बौखलाएँ हुए हैं कि सबकी आवाजें बंद कर रहे हैं. मगर इतना जान लीजिए कि जितना आवाज दबाएँगे उतनी तेज आवाज उठेगी.'

12:01 December 19

हैदराबाद : नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ विरोध, प्रदर्शनकारी हिरासत में

प्रदर्शनकारी हिरासत में

हैदराबाद में पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया है, जोकि चारमीनार के पास नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे.

11:48 December 19

बेंगलुरु में इतिहासकार रामचंद्र गुहा लिए गए हिरासत में

इतिहासकार रामचंद्र गुहा (फाइल फोटो)
रामचंद्र गुहा लिए गए हिरासत में

बेंगलुरु में विरोध प्रदर्शन के दौरान पुलिस ने इतिहासकार रामचंद्र गुहा को हिरासत में लिया है.

11:23 December 19

दिल्ली पुलिस ने लालकिले इलाके में प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया, धारा-144 लागू

प्रदर्शनकारी हिरासत में

दिल्ली पुलिस ने लालकिले इलाके में प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया है. इस क्षेत्र में पुलिस ने धारा 144 लागू की हुई है. देश में सीएए और एनआरसी को लेकर लेफ्ट पार्टियां प्रदर्शन कर रहे हैं.

11:10 December 19

कर्नाटक में पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया

कर्नाटक में विरोध प्रदर्शन

लेफ्ट विंग और मुस्लिम संगठन कर्नाटक के कलबुर्गी में CAA के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे है. पुलिस ने 20 से अधिक प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया है.

11:06 December 19

येदियुरप्पा- विरोध के पीछे कांग्रेस का हाथ

कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने कहा कि नागरिकता कानून के विरोध के पीछे कांग्रेस है और यूटी खाडर जैसे लोगों की वजह से ऐसी स्थिति बन रही है. मुसलमानों का ख्याल रखना हमारी जिम्मेदारी है. सभी से शांति बनाए रखने का अनुरोध करें. अगर कांग्रेस के नेता विरोध प्रदर्शन जारी रखते हैं तो उन्हें इसके परिणाम भुगतने होंगे.

10:50 December 19

चंडीगढ़ में मुस्लिम संगठनों का विरोध प्रदर्शन

चंडीगढ़ में मुस्लिम संगठनों का विरोध प्रदर्शन

चंडीगढ़ में मुस्लिम संगठनों CAA और NRC के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे है.

10:30 December 19

विरोध के कारण DMRC ने केन्द्रीय सचिवालय समेत आठ मेट्रो स्टेशन की सेवा रोकी

प्रदर्शनकारी छात्रा से बातचीत

CAA के खिलाफ हो रहे विरोध प्रदर्शन को देखते हुए दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) ने केन्द्रीय सचिवालय, लाल किला, जामा मस्जिद, चांदनी चौक, विश्व विद्यालय, जामिया मिलिया इस्लामिया, जसोला विहार, शाहीन बाग और मुनिरका के मेट्रो प्रवेश और निकास द्वार बंद कर दिया है. बता दें, इन स्टेशनों पर ट्रेनें नहीं रुकेंगी.

10:21 December 19

त्रिपुरा में नागरिकता कानून के विरोध में बंद बुलाया गया

त्रिपुरा में नागरिकता कानून के विरोध में बंद बुलाया गया

त्रिपुरा में नागरिकता कानून के विरोध में बंद बुलाया गया.

10:18 December 19

असम में विरोध प्रदर्शन

असम के कांग्रेस विधायक से बातचीत

10:09 December 19

'बंद' को देखते कर्नाटक में पुलिस बल तैनात, बेंगलुरु शहरी-ग्रामीण क्षेत्र में धारा 144 लागू

'बंद' को देखते कर्नाटक में पुलिस बल तैनात

राज्यभर में वामपंथी और मुस्लिम संगठनों द्वारा आज नागरिकता कानून और एनआरसी के विरोध में बंद बुलाया गया है. इस कारण ग्रामीण क्षेत्र समेत बेंगलुरु में धारा 144 लागू कर दिया गया है. यह धारा आज सुबह 6 बजे से लेकर अगले 3 दिनों तक लागू किया गया है.

09:36 December 19

बिहार में ट्रेन रोकी

प्रदर्शन

बिहार के दरभंगा स्थित लाहिरासराय रेलवे स्टेशन पर CPI-M के कार्यकर्ताओं ने नागरिकता कानून और एनआरसी  के खिलाफ रेलवे ट्रैक को ब्लॉक कर दिया. वहीं दूसरी तरफ ऑल इंडिया स्टूडेट्स फेडरेशन (एआईएसएफ) के सदस्यों ने सीएए और एनआरसी के खिलाफ पटना के राजेंद्र नगर रेलवे स्टेशन पर ट्रेन रोकी है.

08:39 December 19

CAA-NRC विरोध Live

नई दिल्ली : संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) और राष्ट्रीय नागरिक पंजी (एनआरसी) के विरोध में माकपा और भाकपा सहित सभी वामदल बृहस्पतिवार को देशव्यापी विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं.

वामदलों की ओर से बुधवार को जारी संयुक्त वक्तव्य के अनुसार माकपा, भाकपा, भाकपा माले, फॉरवर्ड ब्लॉक और रिवोल्यूशनरी सोशलिस्ट पार्टी सहित अन्य वाम संगठनों की सभी प्रदेश और जिला इकाई देश के सभी जिला मुख्यालयों पर बृहस्पतिवार को सीएए और एनआरसी के विरोध में प्रदर्शन करेंगे.

बयान के अनुसार इस कड़ी में राष्ट्रीय राजधानी में भी विशाल धरना प्रदर्शन आयोजित किया गया है. इसमें सभी वामदलों के वरिष्ठ नेताओं के नेतृत्व में मंडी हाऊस से शहीदी पार्क तक शांति मार्च का आयोजन किया गया है. इसके पहले मंडी हाऊस पर आयोजित जनसभा को माकपा के महासचिव सीताराम येचुरी और भाकपा के महासचिव डी राजा सहित अन्य वामदलों और संगठनों के नेता संबोधित करेंगे.
येचुरी ने सोशल मीडिया पर अपने एक संदेश में पार्टी कार्यकर्ताओं से अपने जिला मुख्यालय पर विरोध प्रदर्शन में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर जनविरोधी कानून सीएए का पुरजोर विरोध करने की अपील की, जिससे सरकार को इसे वापस लेने पर मजबूर किया जा सके.

उन्होंने कहा, 'मोदी शाह सरकार ने सीएए और एनसीआर के माध्यम से देश के सामाजिक सौहार्द्र को ठेस पहुंचाने का प्रयास किया है. ये कानून लोगों को धर्म के आधार पर बांटने वाला साबित होगा. सरकार बेरोजगारी, आर्थिक बदहाली और महिला हिंसा जैसे ज्वलंत मुद्दों से देश की जनता का ध्यान बंटाने के लिये एनआरसी और सीएए का शिगूफा छोड़ा है.'

Intro:Body:Conclusion:
Last Updated : Dec 20, 2019, 12:04 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.