ETV Bharat / bharat

शाहीन बाग : सड़क खोलने के समर्थन में प्रदर्शन, लगाए 'शाहीन बाग खाली करो' के नारे

सीएए और एनआरसी को लेकर शाहीन बाग में चल रहे प्रदर्शन के खिलाफ अब प्रदर्शन होने लगे हैं. इस कड़ी में हिन्दू सेना के साथ ही अन्य हिन्दू संगठन शाहीन बाग में चल रहे आंदोलन के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं. पढ़ें पूरी खबर...

etv bharat
शाहीन बाग
author img

By

Published : Feb 2, 2020, 11:23 AM IST

Updated : Feb 28, 2020, 8:59 PM IST

नई दिल्ली : सीएए और एनआरसी को लेकर शाहीन बाग में चल रहे प्रदर्शन के खिलाफ प्रदर्शन हो रहा है. कई संगठन शाहीन बाग में इकट्ठे हुए हैं और सड़क खोलने की मांग कर रहे हैं. प्रदर्शनकारियों ने 'शाहीन बाग खाली करो' के नारे भी लगाए. प्रदर्शनकारी सड़क बंद करने के विरोध में प्रदर्शन कर रहे हैं.

इसका उदाहरण शनिवार की शाम देखने को मिला, जब प्रदर्शन स्थल पर फायरिंग करने वाले एक युवक की गिरफ्तारी के बाद शाहीन बाग पुलिस पिकेट के पास कुछ लोग एकत्रित हुए और लगातार नारेबाजी करने लगे.

शाहीन बाग पुलिस पिकेट के पास एकत्रित हुए लोग 'वंदे मातरम', 'भारत माता की जय', 'शाहीन बाग खाली करो' जैसे नारे लगाने लगे, हालांकि कुछ देर बाद पुलिस ने उनको समझाकर वहां से हटा दिया.

हिन्दू संगठन ने किया प्रदर्शन
इस कड़ी में हिन्दू सेना के साथ ही अन्य हिन्दू संगठनों द्वारा यह घोषणा किया गया कि रविवार को शाहीन बाग में चल रहे प्रदर्शन के खिलाफ प्रदर्शन किया जाएगा और शाहीन बाग को खाली कराया जाएगा, हालांकि हिन्दू संगठनों के इस ऐलान के पहले ही शनिवार को पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के द्वारा हिन्दू संगठनों के लोगों के साथ बैठक की गई. बैठक में सहमति से यह घोषणा किया गया कि हिन्दू संगठन रविवार को होने वाला अपना प्रदर्शन नहीं करेंगे.

शाहीन बाग में सीएए के खिलाफ जारी प्रदर्शन को बंद कराने की मांग करते लोग.

'शाहीन बाग तक पद यात्रा'
सीएए और एनआरसी के समर्थन में अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा ने रैली का आयोजन किया है. रैली नोएडा से दिल्ली के शाहीन बाग पहुंचेगी. अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के पदाधिकारियों ने चेतावनी देते हुए कहा है कि शाहीन बाग के लोगों को जगह खाली करने के लिए अल्टीमेटम दिया जाएगा.

अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के अध्यक्ष कुंवर अजय सिंह ने बताया कि नोएडा सेक्टर-33 आर्य समाज मंदिर से शुरू हुई, ये रैली शाहीन बाग तक जाएगी. उन्होंने कहा कि जल्दी से जल्दी शाहीन बाग को खाली कराया जाए, सरकारों की मजबूरी होगी, लेकिन अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के पास कोई मजबूरी नहीं है.

शाहीन बाग में सीएए के खिलाफ जारी प्रदर्शन का विरोध करते लोग.

'क्षत्रिय महासभा का अल्टीमेटम'
क्षत्रिय महासभा के अध्यक्ष ने चेतावनी देते हुए कहा कि शाहीन बाग को खाली कराने के लिए एक निर्धारित तारीख तय की जाएगी और अगर इस तारीख तक शाहीन बाग खाली नहीं हुआ, तो क्षत्रिय महासभा शाहीन बाग को खाली कराने में सक्षम है.

'प्रदर्शनकारियों को देंगे अल्टीमेटम'
क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि सांकेतिक रैली निकाली गई है. शाहीन बाग पहुंचकर वहां प्रदर्शन कर लोगों को अल्टीमेटम दिया जाएगा, तय समय में खाली नहीं किया गया. अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा देश की अन्य संस्थाओं से आवाहन करेगी कि एकजुट होकर शाहीन बाग चले और उस जगह को खाली कराया जाएगा.

अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा ने रैली का आयोजन किया

पढ़ें : शाहीन बाग में चल रहे विरोध प्रदर्शन के खिलाफ धरने पर बैठे लोग

फायरिंग करने वाले युवक को पुलिस ने किया हिरासत
आपको बता दें कि शनिवार को शाहीन बाग सभास्थल से कुछ दूरी पर फायरिंग की घटना सामने आई थी. मामले की छानबीन करने के बाद पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया था.

शाहीन बाग में दो माह से जारी है विरोध प्रदर्शन
गौरतलब है कि देशभर में जहां नागरिकता संशोधन कानून का विरोध जारी है तो वहीं शाहीन बाग में जारी विरोध चर्चा का विषय बना हुआ है, जहां पिछले दो महीने से विरोध प्रदर्शन जारी है. प्रदर्शन की वजह से सड़कें बंद हैं.

नई दिल्ली : सीएए और एनआरसी को लेकर शाहीन बाग में चल रहे प्रदर्शन के खिलाफ प्रदर्शन हो रहा है. कई संगठन शाहीन बाग में इकट्ठे हुए हैं और सड़क खोलने की मांग कर रहे हैं. प्रदर्शनकारियों ने 'शाहीन बाग खाली करो' के नारे भी लगाए. प्रदर्शनकारी सड़क बंद करने के विरोध में प्रदर्शन कर रहे हैं.

इसका उदाहरण शनिवार की शाम देखने को मिला, जब प्रदर्शन स्थल पर फायरिंग करने वाले एक युवक की गिरफ्तारी के बाद शाहीन बाग पुलिस पिकेट के पास कुछ लोग एकत्रित हुए और लगातार नारेबाजी करने लगे.

शाहीन बाग पुलिस पिकेट के पास एकत्रित हुए लोग 'वंदे मातरम', 'भारत माता की जय', 'शाहीन बाग खाली करो' जैसे नारे लगाने लगे, हालांकि कुछ देर बाद पुलिस ने उनको समझाकर वहां से हटा दिया.

हिन्दू संगठन ने किया प्रदर्शन
इस कड़ी में हिन्दू सेना के साथ ही अन्य हिन्दू संगठनों द्वारा यह घोषणा किया गया कि रविवार को शाहीन बाग में चल रहे प्रदर्शन के खिलाफ प्रदर्शन किया जाएगा और शाहीन बाग को खाली कराया जाएगा, हालांकि हिन्दू संगठनों के इस ऐलान के पहले ही शनिवार को पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के द्वारा हिन्दू संगठनों के लोगों के साथ बैठक की गई. बैठक में सहमति से यह घोषणा किया गया कि हिन्दू संगठन रविवार को होने वाला अपना प्रदर्शन नहीं करेंगे.

शाहीन बाग में सीएए के खिलाफ जारी प्रदर्शन को बंद कराने की मांग करते लोग.

'शाहीन बाग तक पद यात्रा'
सीएए और एनआरसी के समर्थन में अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा ने रैली का आयोजन किया है. रैली नोएडा से दिल्ली के शाहीन बाग पहुंचेगी. अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के पदाधिकारियों ने चेतावनी देते हुए कहा है कि शाहीन बाग के लोगों को जगह खाली करने के लिए अल्टीमेटम दिया जाएगा.

अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के अध्यक्ष कुंवर अजय सिंह ने बताया कि नोएडा सेक्टर-33 आर्य समाज मंदिर से शुरू हुई, ये रैली शाहीन बाग तक जाएगी. उन्होंने कहा कि जल्दी से जल्दी शाहीन बाग को खाली कराया जाए, सरकारों की मजबूरी होगी, लेकिन अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के पास कोई मजबूरी नहीं है.

शाहीन बाग में सीएए के खिलाफ जारी प्रदर्शन का विरोध करते लोग.

'क्षत्रिय महासभा का अल्टीमेटम'
क्षत्रिय महासभा के अध्यक्ष ने चेतावनी देते हुए कहा कि शाहीन बाग को खाली कराने के लिए एक निर्धारित तारीख तय की जाएगी और अगर इस तारीख तक शाहीन बाग खाली नहीं हुआ, तो क्षत्रिय महासभा शाहीन बाग को खाली कराने में सक्षम है.

'प्रदर्शनकारियों को देंगे अल्टीमेटम'
क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि सांकेतिक रैली निकाली गई है. शाहीन बाग पहुंचकर वहां प्रदर्शन कर लोगों को अल्टीमेटम दिया जाएगा, तय समय में खाली नहीं किया गया. अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा देश की अन्य संस्थाओं से आवाहन करेगी कि एकजुट होकर शाहीन बाग चले और उस जगह को खाली कराया जाएगा.

अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा ने रैली का आयोजन किया

पढ़ें : शाहीन बाग में चल रहे विरोध प्रदर्शन के खिलाफ धरने पर बैठे लोग

फायरिंग करने वाले युवक को पुलिस ने किया हिरासत
आपको बता दें कि शनिवार को शाहीन बाग सभास्थल से कुछ दूरी पर फायरिंग की घटना सामने आई थी. मामले की छानबीन करने के बाद पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया था.

शाहीन बाग में दो माह से जारी है विरोध प्रदर्शन
गौरतलब है कि देशभर में जहां नागरिकता संशोधन कानून का विरोध जारी है तो वहीं शाहीन बाग में जारी विरोध चर्चा का विषय बना हुआ है, जहां पिछले दो महीने से विरोध प्रदर्शन जारी है. प्रदर्शन की वजह से सड़कें बंद हैं.

Intro:शाहीन बाग में शनिवार शाम युवक के द्वारा फायरिंग की गई फायरिंग के बाद पुलिस ने युवक को हिरासत में ले लिया फायरिंग की घटना के बाद शाहीन बाग प्रदर्शन स्थल के पहले पुलिस पिकेट के पास कुछ लोग एकत्रित हुए और लगातार नारेबाजी करने लगे ।Body: शाहीन बाग पुलिस पिकेट के पास लोगों ने की नारेबाजी

शाहीन बाग पुलिस पिकेट के पास एकत्रित हुए लोग वंदे मातरम भारत माता की जय शाहिनबाग खाली करो जैसे नारे लगाने लगे हालांकि कुछ देर बाद पुलिस ने उनको समझा बुझा कर वहां से हटा दिया आपको बता दें शाहीन बाग में चल रहे प्रदर्शन के खिलाफ भी अब प्रदर्शन हो रहे हैं शनिवार शाम फायरिंग की घटना के बाद भी कुछ लोग पुलिस पिकेट के पास आए और नारेबाजी की ।


हिंदू संगठन के द्वारा भी किया गया है प्रदर्शन का ऐलान

शाहीन बाग में चल रहे सीएए और एनआरसी के खिलाफ प्रदर्शन के खिलाफ भी अब प्रदर्शन होने लगे इस कड़ी में हिंदू सेना के साथ ही अन्य हिंदू संगठनों के द्वारा यह ऐलान किया गया कि रविवार को शाहीन बाग में चल रहे प्रदर्शन के खिलाफ प्रदर्शन किया जाएगा और शाहीन बाग को खाली कराया जाएगा हालांकि हिंदू संगठनों के इस ऐलान के पहले ही शनिवार को पुलिस के वरीय अधिकारियों के द्वारा हिंदू संगठनों के लोगों के साथ मीटिंग की गई मीटिंग में सहमति से यह ऐलान किया गया कि हिंदू संगठन रविवार को होने वाला अपना प्रदर्शन नहीं करेंगे ।Conclusion:मामला दर्ज कर आरोपी युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार

आपको बता दें शनिवार को शाहिनबाग सभा स्थल से कुछ दूरी पर फायरिंग की घटना सामने आई थी जिसके बाद पुलिस ने आरोपी युवक को मौके से ही हिरासत में ले लिया था फिर बाद में छानबीन करने के बाद इस मामले में पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है और पूरे मामले की जांच की जा रही है
Last Updated : Feb 28, 2020, 8:59 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.