नई दिल्ली : सीएए और एनआरसी को लेकर शाहीन बाग में चल रहे प्रदर्शन के खिलाफ प्रदर्शन हो रहा है. कई संगठन शाहीन बाग में इकट्ठे हुए हैं और सड़क खोलने की मांग कर रहे हैं. प्रदर्शनकारियों ने 'शाहीन बाग खाली करो' के नारे भी लगाए. प्रदर्शनकारी सड़क बंद करने के विरोध में प्रदर्शन कर रहे हैं.
इसका उदाहरण शनिवार की शाम देखने को मिला, जब प्रदर्शन स्थल पर फायरिंग करने वाले एक युवक की गिरफ्तारी के बाद शाहीन बाग पुलिस पिकेट के पास कुछ लोग एकत्रित हुए और लगातार नारेबाजी करने लगे.
शाहीन बाग पुलिस पिकेट के पास एकत्रित हुए लोग 'वंदे मातरम', 'भारत माता की जय', 'शाहीन बाग खाली करो' जैसे नारे लगाने लगे, हालांकि कुछ देर बाद पुलिस ने उनको समझाकर वहां से हटा दिया.
हिन्दू संगठन ने किया प्रदर्शन
इस कड़ी में हिन्दू सेना के साथ ही अन्य हिन्दू संगठनों द्वारा यह घोषणा किया गया कि रविवार को शाहीन बाग में चल रहे प्रदर्शन के खिलाफ प्रदर्शन किया जाएगा और शाहीन बाग को खाली कराया जाएगा, हालांकि हिन्दू संगठनों के इस ऐलान के पहले ही शनिवार को पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के द्वारा हिन्दू संगठनों के लोगों के साथ बैठक की गई. बैठक में सहमति से यह घोषणा किया गया कि हिन्दू संगठन रविवार को होने वाला अपना प्रदर्शन नहीं करेंगे.
'शाहीन बाग तक पद यात्रा'
सीएए और एनआरसी के समर्थन में अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा ने रैली का आयोजन किया है. रैली नोएडा से दिल्ली के शाहीन बाग पहुंचेगी. अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के पदाधिकारियों ने चेतावनी देते हुए कहा है कि शाहीन बाग के लोगों को जगह खाली करने के लिए अल्टीमेटम दिया जाएगा.
अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के अध्यक्ष कुंवर अजय सिंह ने बताया कि नोएडा सेक्टर-33 आर्य समाज मंदिर से शुरू हुई, ये रैली शाहीन बाग तक जाएगी. उन्होंने कहा कि जल्दी से जल्दी शाहीन बाग को खाली कराया जाए, सरकारों की मजबूरी होगी, लेकिन अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के पास कोई मजबूरी नहीं है.
'क्षत्रिय महासभा का अल्टीमेटम'
क्षत्रिय महासभा के अध्यक्ष ने चेतावनी देते हुए कहा कि शाहीन बाग को खाली कराने के लिए एक निर्धारित तारीख तय की जाएगी और अगर इस तारीख तक शाहीन बाग खाली नहीं हुआ, तो क्षत्रिय महासभा शाहीन बाग को खाली कराने में सक्षम है.
'प्रदर्शनकारियों को देंगे अल्टीमेटम'
क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि सांकेतिक रैली निकाली गई है. शाहीन बाग पहुंचकर वहां प्रदर्शन कर लोगों को अल्टीमेटम दिया जाएगा, तय समय में खाली नहीं किया गया. अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा देश की अन्य संस्थाओं से आवाहन करेगी कि एकजुट होकर शाहीन बाग चले और उस जगह को खाली कराया जाएगा.
पढ़ें : शाहीन बाग में चल रहे विरोध प्रदर्शन के खिलाफ धरने पर बैठे लोग
फायरिंग करने वाले युवक को पुलिस ने किया हिरासत
आपको बता दें कि शनिवार को शाहीन बाग सभास्थल से कुछ दूरी पर फायरिंग की घटना सामने आई थी. मामले की छानबीन करने के बाद पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया था.
शाहीन बाग में दो माह से जारी है विरोध प्रदर्शन
गौरतलब है कि देशभर में जहां नागरिकता संशोधन कानून का विरोध जारी है तो वहीं शाहीन बाग में जारी विरोध चर्चा का विषय बना हुआ है, जहां पिछले दो महीने से विरोध प्रदर्शन जारी है. प्रदर्शन की वजह से सड़कें बंद हैं.