हैदराबाद : महिला पशु चिकित्सक के साथ रेप और हत्या के मामले में शनिवार को शादनगर पुलिस स्टेशन के बाहर ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन किया. ग्रामीणों की मांग है हत्यारों को मौत की सजा मिलनी चाहिए.
दूसरी तरफ महिला चिकित्सक के साथ रेप, हत्या मामले को लेकर हैदराबाद के रंगारेड्डी जिले में हजारों की संख्या में लोगों ने प्रदर्शन किया. इस दौरान पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच छिटपुट झड़प होने की सूचना भी प्राप्त हुई है.
हजारों की संख्या में लोग सड़कों पर उतर कर इस विभत्स हत्याकांड का विरोध कर रहे हैं. इधर रेप और हत्या मामले में गिरफ्तार चारों आरोपियों को शादनगर थाने से चंचलगुडा सेंट्रल जेल भेजा गया है.
इस बीच एक स्थानीय अदालत ने चारों आरोपियों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. आरोपियों को शादनगर थाने से ले जाकर चंचलगुडा सेंट्रल जेल में रखा गया है.
शादनगर में महिला चिकित्सक रेप, मर्डर मामले को लेकर लोगों में काफी आक्रोश देखा जा रहा है. यहां जब पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को रोकने की कोशिश की तो लोगों ने उन पर चप्पल फेंका.
बार एसोसिएशन ऑफ महबूबनगर ने 27 वर्षीय पशु चिकित्सा सहायक सर्जन के क्रूर बलात्कार और हत्या की निंदा करते हुए एक बयान जारी किया है और चार संदिग्धों को कोई कानूनी सहायता नहीं देने का फैसला किया है. इस बीच, संदिग्धों को कड़ी सजा देने की मांग करते हुए रंगा रेड्डी और महबूबनगर जिलों के कई इलाकों में लगातार दूसरे दिन प्रदर्शन हो रहे हैं.
उधर राष्ट्रीय महिला आयोग (एनसीडब्ल्यू) ने हैदराबाद में 27 वर्षीया पशु चिकित्सक की हत्या मामले में जांच के लिए एक समिति का गठन कर दिया है.
इस मामले में राष्ट्रव्यापी विरोध के मद्देनजर तेलंगाना की राज्यपाल तमिलसाई सुंदरराजन पीड़िता के परिवार वालों से मिलने जाएंगी.
वहीं बीजेपी के महिला मोर्चा भी घटना के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. महिलाओं ने इस दौरान मुंह पर काली पट्टी बांध रखी थी. प्रदर्शन धीरे- धीरे उग्र रूप ले रहा है. सरकारी स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा हैदराबाद बंगलुरु के हाई वे पर विरोध प्रदर्शन किया गया.
दूसरी तरफ शादनगर पुलिस स्टेशन के बाहर ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन किया. पुलिस को प्रदर्शनकारियों को रोकने में काफी मशक्कत करनी पड़ी.
गौरतलब है कि महिला से कथित यौन उत्पीड़न के बाद उसकी जला कर हत्या कर दी गई थी.
मीडिया में आई खबरों के अनुसार सरकारी अस्पताल में सहायक पशु चिकित्सक जब हैदराबाद में अपने घर जा रही थीं, तभी अज्ञात लोगों ने बुधवार की रात उसे कथित रूप से अगवा कर लिया और जिंदा जला दिया. इस हत्याकाण्ड में अब तक चार आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है और उनसे पुछताछ की जा रही है.
रेप- मर्डर केस : देशभर में आक्रोश, रांची से हैदराबाद शर्मसार
शादनगर बार एसोसिएशन ने इस मामले में आरोपियों को किसी भी तरह की कानूनी मदद देने से इनकार कर दिया है.