कोलकाता : पश्चिम बंगाल के परगना जिले में रविवार को भाजपा नेता मनीष शुक्ला की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी. हत्या के विरोध में सोमवार को पूरा बैरकपुर इलाका बंद रहा. जगह-जगह बीजेपी कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया. इस दौरान दुकानें बंद रही.
बता दें कि विरोध प्रदर्शन करते बीजेपी कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने लाठीचार्ज भी किया. वहीं दूसरी ओर एनआरएस में मृत भाजपा नेता के शव के पोस्टमार्टम को लेकर भी जमकर बवाल मचा. इस दौरान भी पुलिस को हस्तक्षेप करना पड़ा. इस मामले पर पुलिस कमिश्नर मनोज वर्मा ने स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में रहने की बात कही.
पढ़ें: हाथरस कांड : प्रधानमंत्री की चुप्पी पर अधीर ने उठाए सवाल
खारदाह में विरोध प्रदर्शन
वहीं, रात करीब 8.45 बजे भाजपा नेता मनीष शुक्ला कावउनके खड़ाह स्थित आवास पर पहुंचा. पार्थिव शरीर पहुंचने के पहले से ही उनके घर के सामने पार्टी कार्यकर्ताओं का भारी जमावड़ा था. उन्होंने मनीष शुक्ला के पार्थिव शरीर के साथ खारदाह में मार्च निकाला. भाजपा नेता की हत्या के विरोध में कई जगह प्रदर्शन हो रहे हैं. जिसे देखते हुए जगह-जगह बड़े पैमाने पर पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है.