ETV Bharat / bharat

छह महीने से बंद लखनपुर टोल प्लाजा को खोलने की मांग, प्रदर्शन

पूरे भारत में आवाजाही के लिए सभी बॉर्डर को खोल दिया गया है, लेकिन लखनपुर टोल प्लाजा को अभी तक बंद रखा गया है. टोल प्लाजा के बंद होने से तमाम लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

author img

By

Published : Oct 12, 2020, 6:27 PM IST

protest-at-lakhanpur-against-central-govt
लखनपुर टोल प्लाजा बंद होने पर किया गया विरोध-प्रदर्शन

जम्मू : पिछले छह महीने से लखनपुर में आवाजाही की रोक पर सोमवार को संयुक्त रूप से कई राजनीतिक पार्टियों ने केंद्र सरकार और राज्य प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन किया. विरोध प्रदर्शन करते हुए पार्टियों ने आरोप लगाया कि पूरे भारत में आवाजाही के लिए सभी बॉर्डर को खोल दिया गया है, लेकिन लखनपुर टोल प्लाजा को अभी भी बंद रखा गया है.

प्रशासन पर लगाया कमाई के अड्डे का आरोप

लखनपुर टोल प्लाजा को बंद रखने पर विरोध-प्रदर्शन कर रहीं पार्टियों ने हमला बोलते हुए कहा कि यह करुणा ट्रस्ट का अड्डा नहीं, बल्कि प्रशासन के लिए कमाई का अड्डा बन गया है. विरोध करते हुए यह भी आरोप लगाए गए कि बीमार इंसान को आर-पार जाने के लिए लगभग पांच घंटे इंतजार करना पड़ता है. वहीं, राज्य प्रशासन और केंद्र सरकार के हितों के लिए किसी तरह की कोई रोक-टोक नहीं है. विरोधी पार्टियों ने कहा कि हमारे प्रदर्शन को रोकने के लिए पुलिस प्रशासन भी पुरजोर कोशिश में लगा है, जिसकी घोर निंदा करते हैं. वहीं प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर थोड़े दिनों में लखनपुर टोल प्लाजा को नहीं खोला गया तो वह प्रशासन द्वारा लगाए गए इस तामझाम को उखाड़ फेंकेंगे.

लखनपुर टोल प्लाजा बंद होने पर किया गया विरोध-प्रदर्शन

पढ़ें: जम्मू-कश्मीर : एलओसी पर पाक की गोलाबारी में महिला घायल

सरकार और प्रशासन पर लगाया तानाशाही का रवैया

लखनपुर टोल प्लाजा को बंद रखने पर कांग्रेस पार्टी के नेता पंकज डोगरा ने कहा कि इस टोल प्लाजा को खुलवाने के लिए हमसब एकजुट हैं. सरकार और राज्य प्रशासन तानाशाही रवैया अपना रहा है. पंकज डोगरा ने कहा कि आम आदमी पर प्रतिबंद्ध है. वहीं, सरकार और प्रशासन के चहेतों के लिए लखनपुर टोल प्लाजा खोल दिया जाता है.

उखाड़ फेंकेंगे यह तामझाम

वहीं, लखनपुर टोल प्लाजा बंद होने के विरोध में प्रदर्शन कर रहे पैंथर्स पार्टी के नेता रोबिन शर्मा ने कहा कि सभी लोगों का सब्र का बांध टूट चुका है. सरकार और राज्य प्रशासन ने जल्द से जल्द टोल प्लाजा नहीं खुलवाया तो यह सारे तामझाम उखाड़ फेंकेंगे.

जम्मू : पिछले छह महीने से लखनपुर में आवाजाही की रोक पर सोमवार को संयुक्त रूप से कई राजनीतिक पार्टियों ने केंद्र सरकार और राज्य प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन किया. विरोध प्रदर्शन करते हुए पार्टियों ने आरोप लगाया कि पूरे भारत में आवाजाही के लिए सभी बॉर्डर को खोल दिया गया है, लेकिन लखनपुर टोल प्लाजा को अभी भी बंद रखा गया है.

प्रशासन पर लगाया कमाई के अड्डे का आरोप

लखनपुर टोल प्लाजा को बंद रखने पर विरोध-प्रदर्शन कर रहीं पार्टियों ने हमला बोलते हुए कहा कि यह करुणा ट्रस्ट का अड्डा नहीं, बल्कि प्रशासन के लिए कमाई का अड्डा बन गया है. विरोध करते हुए यह भी आरोप लगाए गए कि बीमार इंसान को आर-पार जाने के लिए लगभग पांच घंटे इंतजार करना पड़ता है. वहीं, राज्य प्रशासन और केंद्र सरकार के हितों के लिए किसी तरह की कोई रोक-टोक नहीं है. विरोधी पार्टियों ने कहा कि हमारे प्रदर्शन को रोकने के लिए पुलिस प्रशासन भी पुरजोर कोशिश में लगा है, जिसकी घोर निंदा करते हैं. वहीं प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर थोड़े दिनों में लखनपुर टोल प्लाजा को नहीं खोला गया तो वह प्रशासन द्वारा लगाए गए इस तामझाम को उखाड़ फेंकेंगे.

लखनपुर टोल प्लाजा बंद होने पर किया गया विरोध-प्रदर्शन

पढ़ें: जम्मू-कश्मीर : एलओसी पर पाक की गोलाबारी में महिला घायल

सरकार और प्रशासन पर लगाया तानाशाही का रवैया

लखनपुर टोल प्लाजा को बंद रखने पर कांग्रेस पार्टी के नेता पंकज डोगरा ने कहा कि इस टोल प्लाजा को खुलवाने के लिए हमसब एकजुट हैं. सरकार और राज्य प्रशासन तानाशाही रवैया अपना रहा है. पंकज डोगरा ने कहा कि आम आदमी पर प्रतिबंद्ध है. वहीं, सरकार और प्रशासन के चहेतों के लिए लखनपुर टोल प्लाजा खोल दिया जाता है.

उखाड़ फेंकेंगे यह तामझाम

वहीं, लखनपुर टोल प्लाजा बंद होने के विरोध में प्रदर्शन कर रहे पैंथर्स पार्टी के नेता रोबिन शर्मा ने कहा कि सभी लोगों का सब्र का बांध टूट चुका है. सरकार और राज्य प्रशासन ने जल्द से जल्द टोल प्लाजा नहीं खुलवाया तो यह सारे तामझाम उखाड़ फेंकेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.