कोलकाता : लद्दाख की गलवान घाटी में चीनी सैनिकों के साथ झड़प में 20 भारतीय सैनिकों की मौत के खिलाफ गुरुवार को पश्चिम बंगाल के विभिन्न हिस्सों में चीन के खिलाफ प्रदर्शन हुए.
शहीद सैनिकों में से दो पश्चिम बंगाल के थे. बड़ी संख्या में लोग सड़कों पर उतरे और उन्होंने चीनी उत्पादों के बहिष्कार का आह्वान किया.
राज्य के विभिन्न हिस्सों में लोगों ने चीनी झंडे और चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग के पोस्टर जलाए. लोगों ने भारतीय सैनिकों के बलिदान को याद करते हुए उनके समर्थन में नारे लगाए.
शिवसेना की राज्य इकाई ने यहां साल्ट लेक क्षेत्र में चीनी वाणिज्य दूतावास के बाहर मार्च निकाला और मोबाइल फोन सहित चीनी उत्पादों को नष्ट किया.
शिवसेना के प्रदेश अध्यक्ष अशोक सरकार ने कहा, 'हम चाहते हैं कि भारत सरकार चीनी उत्पादों पर पूर्ण प्रतिबंध लगाए. चीन में बने उत्पादों का उपयोग करना हमारे जवानों की शहादत का अपमान है.'
युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मध्य कोलकाता में विरोध रैली निकाली और चीन विरोधी नारे लगाए. उन्होंने चीन में बने उत्पादों के बहिष्कार का भी आह्वान किया.
चीनी उत्पादों के लिए प्रसिद्ध सिलीगुड़ी के हांगकांग मार्केट में व्यापारियों ने कहा कि वे बाजार का नाम बदलने और पड़ोसी देश के उत्पादों के बहिष्कार की योजना बना रहे हैं. प्रदेश भाजपा ने बुधवार को कैंडललाइट मार्च निकाला था.