लखनऊ: उत्तर प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में कल CAA के विरोध में काफी हिंसक प्रदर्शन देखने को मिला. प्रदर्शनकारियों ने काफी व्यापक स्तर पर पत्थरबाजी, आगजनी की और वाहनों में आग लगा दिए तथा पुलिस पर हमला कर दिया. पूरे प्रदेश में अब तक छह प्रदर्शनकारियों की मौत हो चुकी है और कई जख्मी हैं. बिजनौर में दो, कानपुर, संभल और फिरोजाबाद में एक-एक प्रदर्शनकारी की मौत हुई है.
समाजवादी पार्टी सांसद शफीकुर्रहमान और जिलाध्यक्ष फिरोज खान पर मुकदमा दर्ज किया गया है. उनके साथ कई अन्य लोगों पर भी मुकदमा दर्ज किया गया है.
हालांकि इसके बाद पुलिस ने कड़ी कार्रवाई की. नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के आने के बाद से उत्तर प्रदेश में लगातार विरोध प्रदर्शन हो रहा है. 19 दिसंबर को ये प्रदर्शन संभल और लखनऊ में हिंसक हो गया. प्रदर्शनकारियों ने सरकारी बसें जला डालीं. कईं बाइक आग के हवाले कर दी गईं. पुलिस थानों पर भी पथराव हुए.
हाथरस में बवाल
हाथरस में पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प हो गई. प्रदर्शनकारियों ने पथराव किया, जिसके बाद पुलिस ने लाठीचार्ज किया.
बहराइच में पुलिस का लाठीचार्ज
वाराणसी में पुलिस फ्लैग मार्च
उत्तर प्रदेश के वाराणसी में पुलिस ने सुरक्षा और ज्यादा बढ़ा दी है. पुलिस इलाके में फ्लैग मार्च कर रही है. चप्पे-चप्पे का मुआयना किया जा रहा है ताकि कोई अप्रिय घटना न घटे.
कई पुलिसकर्मी घायल
प्रदर्शन में कई पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं. इसके बाद पुलिस ने तुरंत ही जवाबी कार्रवाई करते हुए लाठीचार्ज कर दिया. एक फायरिंग की घटना भी हुई, जिसमें एक प्रदर्शनकारी की मौत हो गई है.
150 से अधिक की गईं गिरफ्तारियां
इस पूरे मामले में लखनऊ में लगभग 150 से अधिक गिरफ्तारियां की गई हैं, जबकि आठ एफआईआर दर्ज हुए हैं. संभल में 17 समाजवादी पार्टी के नेताओं पर एफआईआर दर्ज की गई है. संभल मामले में सांसद शफीकुर्रहमान बर्क और फिरोज खान पर हिंसा से जुड़े होने की आशंका जताई जा रही है.
21 दिसंबर तक इंटरनेट सेवाएं बंद
उत्तर प्रदेश के लगभग 15 जिलों में इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है. अपर मुख्य सचिव गृह, अवनीश कुमार अवस्थी ने बताया है कि 21 दिसंबर, शनिवार को दोपहर 12 बजे तक लखनऊ जिले में मोबाइल इंटरनेट सेवाएं और एसएमएस सेवाएं निलंबित रहेंगी.
प्रदेश के गाजियाबाद, लखनऊ, संभल, अलीगढ़, मेरठ, सहारनपुर, बरेली, आगरा, पीलीभीत, फिरोजाबाद, हमीरपुर प्रयागराज के साथ मऊ और आजमगढ़ में इंटरनेट सेवाओं को बंद किया गया है.
इसे भी पढे़ं- असम : मोबाइल इंटरनेट सेवाएं बहाल, CM बोले- हमारी भाषा, पहचान को कोई खतरा नहीं
जुमे की नमाज को देखते हुए सुरक्षा सख्त
लखनऊ में भड़की हिंसा के बाद आज पुलिस व्यवस्था को चौकस कर दिया गया है. बीते दिन हुई हिंसा को देखते हुए प्रशासन ने सख्ती का रुख अपनाया है. इसके साथ ही हर एक ऐसे स्थान पर पुलिस की तैनाती की गई है, जहां हिंसा की घटनाओं के होने का अंदेशा है.
पीएसी की कई कंपनी तैनाती
लखनऊ में इस समय कई कंपनी पीएसी की तैनाती की गई है. इसके साथ ही सभी संवेदनशील इलाकों में भारी पुलिस बल भी तैनात किया गया है. मदेयगंज में अतिरिक्त पीएसी की तैनाती है.