ETV Bharat / bharat

CAA : उप्र के कई शहरों में हिंसक प्रदर्शन, छह प्रदर्शनकारियों की मौत - हिंसक प्रदर्शन

उत्तर प्रदेश के लखनऊ और संभल में हिंसक प्रदर्शन के बाद कई शहरों में प्रदर्शन ने उग्र रूप ले लिया. प्रदर्शनकारियों ने आगजनी की और पुलिस पर पथराव भी किया, जिसके बाद पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की. खबर के मुताबिक, उत्तर प्रदेश में अब तक छह प्रदर्शनकारियों की मौत हो चुकी है और कई के जख्मी हुए हैं. अब तक 150 से अधिक लोग गिरफ्तार हो चुके हैं. जानें विस्तार से...

etv bharat
घटनास्थल की तस्वीर
author img

By

Published : Dec 20, 2019, 11:33 AM IST

Updated : Dec 21, 2019, 12:04 AM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में कल CAA के विरोध में काफी हिंसक प्रदर्शन देखने को मिला. प्रदर्शनकारियों ने काफी व्यापक स्तर पर पत्थरबाजी, आगजनी की और वाहनों में आग लगा दिए तथा पुलिस पर हमला कर दिया. पूरे प्रदेश में अब तक छह प्रदर्शनकारियों की मौत हो चुकी है और कई जख्मी हैं. बिजनौर में दो, कानपुर, संभल और फिरोजाबाद में एक-एक प्रदर्शनकारी की मौत हुई है.

समाजवादी पार्टी सांसद शफीकुर्रहमान और जिलाध्यक्ष फिरोज खान पर मुकदमा दर्ज किया गया है. उनके साथ कई अन्य लोगों पर भी मुकदमा दर्ज किया गया है.

हालांकि इसके बाद पुलिस ने कड़ी कार्रवाई की. नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के आने के बाद से उत्तर प्रदेश में लगातार विरोध प्रदर्शन हो रहा है. 19 दिसंबर को ये प्रदर्शन संभल और लखनऊ में हिंसक हो गया. प्रदर्शनकारियों ने सरकारी बसें जला डालीं. कईं बाइक आग के हवाले कर दी गईं. पुलिस थानों पर भी पथराव हुए.

वाराणसी में विरोध प्रदर्शन
बुलंदशहर में विरोध प्रदर्शन के दौरान आगजनी और पथराव

हाथरस में बवाल
हाथरस में पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प हो गई. प्रदर्शनकारियों ने पथराव किया, जिसके बाद पुलिस ने लाठीचार्ज किया.

बिजनौर में प्रदर्शनकारियों ने बाईक फूंकी
हाथरस में विरोध प्रदर्शन और पुलिस का लाठीचार्ज

बहराइच में पुलिस का लाठीचार्ज

भदोही में विरोध प्रदर्शन और लाठीचार्ज
बहराइच में विरोध प्रदर्शन और पुलिस का लाठीचार्ज

वाराणसी में पुलिस फ्लैग मार्च
उत्तर प्रदेश के वाराणसी में पुलिस ने सुरक्षा और ज्यादा बढ़ा दी है. पुलिस इलाके में फ्लैग मार्च कर रही है. चप्पे-चप्पे का मुआयना किया जा रहा है ताकि कोई अप्रिय घटना न घटे.

फ्लैग मार्च

कई पुलिसकर्मी घायल
प्रदर्शन में कई पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं. इसके बाद पुलिस ने तुरंत ही जवाबी कार्रवाई करते हुए लाठीचार्ज कर दिया. एक फायरिंग की घटना भी हुई, जिसमें एक प्रदर्शनकारी की मौत हो गई है.

मुजफ्फरनगर में विरोध प्रदर्शन के दौरान आगजनी
मथुरा में विरोध प्रदर्शन

150 से अधिक की गईं गिरफ्तारियां
इस पूरे मामले में लखनऊ में लगभग 150 से अधिक गिरफ्तारियां की गई हैं, जबकि आठ एफआईआर दर्ज हुए हैं. संभल में 17 समाजवादी पार्टी के नेताओं पर एफआईआर दर्ज की गई है. संभल मामले में सांसद शफीकुर्रहमान बर्क और फिरोज खान पर हिंसा से जुड़े होने की आशंका जताई जा रही है.

कानपुर में प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर पथराव किया
मथुरा में विरोध प्रदर्शन के दौरान तैनात पुलिस बल

21 दिसंबर तक इंटरनेट सेवाएं बंद
उत्तर प्रदेश के लगभग 15 जिलों में इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है. अपर मुख्य सचिव गृह, अवनीश कुमार अवस्थी ने बताया है कि 21 दिसंबर, शनिवार को दोपहर 12 बजे तक लखनऊ जिले में मोबाइल इंटरनेट सेवाएं और एसएमएस सेवाएं निलंबित रहेंगी.

etv bharat
प्रदर्शनकारियों ने वाहनों में आग लगा दी

प्रदेश के गाजियाबाद, लखनऊ, संभल, अलीगढ़, मेरठ, सहारनपुर, बरेली, आगरा, पीलीभीत, फिरोजाबाद, हमीरपुर प्रयागराज के साथ मऊ और आजमगढ़ में इंटरनेट सेवाओं को बंद किया गया है.

इसे भी पढे़ं- असम : मोबाइल इंटरनेट सेवाएं बहाल, CM बोले- हमारी भाषा, पहचान को कोई खतरा नहीं

जुमे की नमाज को देखते हुए सुरक्षा सख्त
लखनऊ में भड़की हिंसा के बाद आज पुलिस व्यवस्था को चौकस कर दिया गया है. बीते दिन हुई हिंसा को देखते हुए प्रशासन ने सख्ती का रुख अपनाया है. इसके साथ ही हर एक ऐसे स्थान पर पुलिस की तैनाती की गई है, जहां हिंसा की घटनाओं के होने का अंदेशा है.

etv bharat
समाजवादी पार्टी सांसद शफीकुर्रहमान पर मुकदमा दर्ज

पीएसी की कई कंपनी तैनाती
लखनऊ में इस समय कई कंपनी पीएसी की तैनाती की गई है. इसके साथ ही सभी संवेदनशील इलाकों में भारी पुलिस बल भी तैनात किया गया है. मदेयगंज में अतिरिक्त पीएसी की तैनाती है.

etv bharat
प्रदर्शनकारियों ने वाहनों में आग लगा दिए

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में कल CAA के विरोध में काफी हिंसक प्रदर्शन देखने को मिला. प्रदर्शनकारियों ने काफी व्यापक स्तर पर पत्थरबाजी, आगजनी की और वाहनों में आग लगा दिए तथा पुलिस पर हमला कर दिया. पूरे प्रदेश में अब तक छह प्रदर्शनकारियों की मौत हो चुकी है और कई जख्मी हैं. बिजनौर में दो, कानपुर, संभल और फिरोजाबाद में एक-एक प्रदर्शनकारी की मौत हुई है.

समाजवादी पार्टी सांसद शफीकुर्रहमान और जिलाध्यक्ष फिरोज खान पर मुकदमा दर्ज किया गया है. उनके साथ कई अन्य लोगों पर भी मुकदमा दर्ज किया गया है.

हालांकि इसके बाद पुलिस ने कड़ी कार्रवाई की. नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के आने के बाद से उत्तर प्रदेश में लगातार विरोध प्रदर्शन हो रहा है. 19 दिसंबर को ये प्रदर्शन संभल और लखनऊ में हिंसक हो गया. प्रदर्शनकारियों ने सरकारी बसें जला डालीं. कईं बाइक आग के हवाले कर दी गईं. पुलिस थानों पर भी पथराव हुए.

वाराणसी में विरोध प्रदर्शन
बुलंदशहर में विरोध प्रदर्शन के दौरान आगजनी और पथराव

हाथरस में बवाल
हाथरस में पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प हो गई. प्रदर्शनकारियों ने पथराव किया, जिसके बाद पुलिस ने लाठीचार्ज किया.

बिजनौर में प्रदर्शनकारियों ने बाईक फूंकी
हाथरस में विरोध प्रदर्शन और पुलिस का लाठीचार्ज

बहराइच में पुलिस का लाठीचार्ज

भदोही में विरोध प्रदर्शन और लाठीचार्ज
बहराइच में विरोध प्रदर्शन और पुलिस का लाठीचार्ज

वाराणसी में पुलिस फ्लैग मार्च
उत्तर प्रदेश के वाराणसी में पुलिस ने सुरक्षा और ज्यादा बढ़ा दी है. पुलिस इलाके में फ्लैग मार्च कर रही है. चप्पे-चप्पे का मुआयना किया जा रहा है ताकि कोई अप्रिय घटना न घटे.

फ्लैग मार्च

कई पुलिसकर्मी घायल
प्रदर्शन में कई पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं. इसके बाद पुलिस ने तुरंत ही जवाबी कार्रवाई करते हुए लाठीचार्ज कर दिया. एक फायरिंग की घटना भी हुई, जिसमें एक प्रदर्शनकारी की मौत हो गई है.

मुजफ्फरनगर में विरोध प्रदर्शन के दौरान आगजनी
मथुरा में विरोध प्रदर्शन

150 से अधिक की गईं गिरफ्तारियां
इस पूरे मामले में लखनऊ में लगभग 150 से अधिक गिरफ्तारियां की गई हैं, जबकि आठ एफआईआर दर्ज हुए हैं. संभल में 17 समाजवादी पार्टी के नेताओं पर एफआईआर दर्ज की गई है. संभल मामले में सांसद शफीकुर्रहमान बर्क और फिरोज खान पर हिंसा से जुड़े होने की आशंका जताई जा रही है.

कानपुर में प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर पथराव किया
मथुरा में विरोध प्रदर्शन के दौरान तैनात पुलिस बल

21 दिसंबर तक इंटरनेट सेवाएं बंद
उत्तर प्रदेश के लगभग 15 जिलों में इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है. अपर मुख्य सचिव गृह, अवनीश कुमार अवस्थी ने बताया है कि 21 दिसंबर, शनिवार को दोपहर 12 बजे तक लखनऊ जिले में मोबाइल इंटरनेट सेवाएं और एसएमएस सेवाएं निलंबित रहेंगी.

etv bharat
प्रदर्शनकारियों ने वाहनों में आग लगा दी

प्रदेश के गाजियाबाद, लखनऊ, संभल, अलीगढ़, मेरठ, सहारनपुर, बरेली, आगरा, पीलीभीत, फिरोजाबाद, हमीरपुर प्रयागराज के साथ मऊ और आजमगढ़ में इंटरनेट सेवाओं को बंद किया गया है.

इसे भी पढे़ं- असम : मोबाइल इंटरनेट सेवाएं बहाल, CM बोले- हमारी भाषा, पहचान को कोई खतरा नहीं

जुमे की नमाज को देखते हुए सुरक्षा सख्त
लखनऊ में भड़की हिंसा के बाद आज पुलिस व्यवस्था को चौकस कर दिया गया है. बीते दिन हुई हिंसा को देखते हुए प्रशासन ने सख्ती का रुख अपनाया है. इसके साथ ही हर एक ऐसे स्थान पर पुलिस की तैनाती की गई है, जहां हिंसा की घटनाओं के होने का अंदेशा है.

etv bharat
समाजवादी पार्टी सांसद शफीकुर्रहमान पर मुकदमा दर्ज

पीएसी की कई कंपनी तैनाती
लखनऊ में इस समय कई कंपनी पीएसी की तैनाती की गई है. इसके साथ ही सभी संवेदनशील इलाकों में भारी पुलिस बल भी तैनात किया गया है. मदेयगंज में अतिरिक्त पीएसी की तैनाती है.

etv bharat
प्रदर्शनकारियों ने वाहनों में आग लगा दिए
Intro:Body:

summary: उत्तर प्रदेश के लखनऊ और संभल में हिंसक प्रदर्शन के बाद पुलिस एक्शन मोड में आ गई है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश के बाद पुलिस ने इस मामले से जुड़े लोगों की गिरफ्तारियां शुरू कर दी है. अब तक 150 से अधिक लोग गिरफ्तार हो चुके हैं.

CAA PROTEST: UP में 15 जिलों में इंटरनेट सेवा बंद, ताबड़तोड़ गिरफ्तारियां

लखनऊ: 19 दिसंबर 2019 को CAA के विरोध में हो रहा प्रदर्शन हिंसक हो गया. यह तब हुआ जब कुछ प्रदर्शनकारियों ने हिंसा शुरू कर दी. वाहनों में आग लगा दिए और पुलिस पर हमला किया. इसके बाद पुलिस ने कड़ी कार्रवाई अपनाई.

CAA के आने के बाद से उत्तर प्रदेश में लगातार विरोध प्रदर्शन जारी था. 19 दिसंबर को ये प्रदर्शन संभल और लखनऊ में हिंसक हो गया. प्रदर्शनकारियों ने सरकारी बसें जला डालीं. कईं बाइक आग के हवाले कर दी गईं. पुलिस थानों पर भी पथराव हुए. 

कई पुलिसकर्मी घायल

प्रदर्शन में कई पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं. इसके बाद पुलिस ने तुरंत ही जवाबी कार्रवाई करते हुए लाठीचार्ज कर दिया. एक फायरिंग की घटना भी हुई, जिसमें एक प्रदर्शनकारी की मौत हो गई है. 

150 से अधिक की गईं गिरफ्तारियां

इस पूरे मामले में लखनऊ में लगभग 150 से अधिक गिरफ्तारियां की गई हैं, जबकि 08 एफआईआर दर्ज हुए हैं. संभल में 17 समाजवादी पार्टी के नेताओं पर एफआईआर दर्ज की गई है. संभल मामले में सांसद शफीकुर्रहमान बर्क और फिरोज खान पर हिंसा से जुड़े होने की आशंका जताई जा रही है.

21 दिसंबर तक इंटरनेट सेवाएं बंद

उत्तर प्रदेश के लगभग 15 जिलों में इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है. अपर मुख्य सचिव गृह, अवनीश कुमार अवस्थी ने बताया है कि 21 दिसंबर, शनिवार को दोपहर 12 बजे तक लखनऊ जिले में मोबाइल इंटरनेट सेवाएं और एसएमएस सेवाएं निलंबित रहेंगी.

प्रदेश के गाजियाबाद, लखनऊ, संभल, अलीगढ़, मेरठ, सहारनपुर, बरेली, आगरा, पीलीभीत, फिरोजाबाद, हमीरपुर प्रयागराज के साथ मऊ और आजमगढ़ में इंटरनेट सेवाओं को बंद किया गया है. 

जुमे की नमाज को देखते हुए सुरक्षा सख्त

लखनऊ में भड़की हिंसा के बाद आज पुलिस व्यवस्था को चौकस कर दिया गया है. बीते दिन हुई हिंसा को देखते हुए प्रशासन ने सख्ती का रुख अपनाया है. इसके साथ ही हर एक ऐसे स्थान पर पुलिस की तैनाती की गई है, जहां हिंसा की घटनाओं के होने का अंदेशा है.

कई कंपनी पीएसी की तैनाती
लखनऊ में इस समय कई कंपनी पीएसी की तैनाती की गई है. इसके साथ ही सभी संवेदनशील इलाकों में भारी पुलिस बल भी तैनात किया गया है. मदेयगंज में अतिरिक्त पीएसी की तैनाती है.
 

Conclusion:
Last Updated : Dec 21, 2019, 12:04 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.