ETV Bharat / bharat

असम : सीएए के साये में 'भोगाली बिहू' त्योहार का उत्साह ठंडा - protest against caa continues in assam

असम में इस बार भोगाली बिहू के त्योहार पर पिछले वर्षों की अपेक्षा कम रौनक रहने की संभावना है और लोग त्योहार मनाने को लेकर कम उत्साहित नजर आ रहे हैं. बीते महीनों में सीएए विरोधी प्रदर्शन के दौरान पुलिस की कथित गोलीबारी के चलते पांच लोगों की मौत को इसका मुख्य कारण माना जा रहा है.

ETV BHARAT
भोगाली बिहू त्योहार पर जारी सीएए के खिलाफ प्रदर्शन
author img

By

Published : Jan 14, 2020, 8:52 PM IST

गुवाहाटी : असम का फसल कटाई त्योहार ‘भोगाली बिहू’ इस साल विवादास्पद संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) के साये में बिल्कुल सादा रहने की संभावना है.

इस बार राज्य में लोग यह त्योहार मनाने को लेकर कम उत्साहित नजर आ रहे हैं क्योंकि पिछले वर्षांत राज्य में सीएए विरोधी प्रदर्शन के दौरान कथित पुलिस गोलीबारी के चलते पांच लोग मारे गए थे.

सीएए विरोध के चलते 'भोगाली बिहु' को लेकर उत्साह कमजोर.

छूतिया स्टूडेंट यूनियन के कार्यकर्ताओं ने इस त्योहार की पूर्व संध्या पर सामुदायिक भोज ‘उरूका’ दिया. वे नए नागरिकता कानून के खिलाफ मंगलवार को भोर में पांच बजे से जोरहाट जिले के तीताबोर में 10 घंटे की भूख हड़ताल करने वाले थे.

पढ़ें- हुसैना बानों ने बताया, NRC के बाद असम में कैसे हैं हालात, देखिए रिपोर्ट

सीएए विरोधी आंदोलन के अगुवा ऑल असम स्टूडेंट यूनियन और कॉटन यूनिवर्सिटी के विद्यार्थियों ने लोगों से बुधवार को ‘मेजी’ की आग में इस कानून की प्रतियां जलाने की अपील की है.

व्यापारियों ने बताया कि बिहू के मौके पर बिकने वाली चीजों, जैसे मछली, बत्तख, मुर्गे, दही, क्रीम, दूध, चूरा आदि की मांग इस साल कम है.

नलबाड़ी जिले के रतुल डेका ने कहा, 'इस चिंता की वजह से हमारे अंदर खाने-पीने की चीजें खरीदने या परिवार के साथ मिल बांटकर भोजन करने का उत्साह नहीं है कि सीएए बांग्लादेशी शरणार्थियों को नागरिकता प्रदान कर असमी संस्कृति और भाषा का सफाया कर सकता है.'

गोहपुर के डिंपू दास ने कहा कि असमी लोगों पर सीएए लगाने से त्योहार का उत्साह ठंडा पड़ गया है.

गुवाहाटी : असम का फसल कटाई त्योहार ‘भोगाली बिहू’ इस साल विवादास्पद संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) के साये में बिल्कुल सादा रहने की संभावना है.

इस बार राज्य में लोग यह त्योहार मनाने को लेकर कम उत्साहित नजर आ रहे हैं क्योंकि पिछले वर्षांत राज्य में सीएए विरोधी प्रदर्शन के दौरान कथित पुलिस गोलीबारी के चलते पांच लोग मारे गए थे.

सीएए विरोध के चलते 'भोगाली बिहु' को लेकर उत्साह कमजोर.

छूतिया स्टूडेंट यूनियन के कार्यकर्ताओं ने इस त्योहार की पूर्व संध्या पर सामुदायिक भोज ‘उरूका’ दिया. वे नए नागरिकता कानून के खिलाफ मंगलवार को भोर में पांच बजे से जोरहाट जिले के तीताबोर में 10 घंटे की भूख हड़ताल करने वाले थे.

पढ़ें- हुसैना बानों ने बताया, NRC के बाद असम में कैसे हैं हालात, देखिए रिपोर्ट

सीएए विरोधी आंदोलन के अगुवा ऑल असम स्टूडेंट यूनियन और कॉटन यूनिवर्सिटी के विद्यार्थियों ने लोगों से बुधवार को ‘मेजी’ की आग में इस कानून की प्रतियां जलाने की अपील की है.

व्यापारियों ने बताया कि बिहू के मौके पर बिकने वाली चीजों, जैसे मछली, बत्तख, मुर्गे, दही, क्रीम, दूध, चूरा आदि की मांग इस साल कम है.

नलबाड़ी जिले के रतुल डेका ने कहा, 'इस चिंता की वजह से हमारे अंदर खाने-पीने की चीजें खरीदने या परिवार के साथ मिल बांटकर भोजन करने का उत्साह नहीं है कि सीएए बांग्लादेशी शरणार्थियों को नागरिकता प्रदान कर असमी संस्कृति और भाषा का सफाया कर सकता है.'

गोहपुर के डिंपू दास ने कहा कि असमी लोगों पर सीएए लगाने से त्योहार का उत्साह ठंडा पड़ गया है.

Intro:Body:

ASSAM MAGH BIHU CELEBRATION AND CAA PROTEST VISUAL


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.