ETV Bharat / bharat

जादवपुर यूनिवर्सिटी में बाबुल सुप्रियो के साथ बदसलूकी, शुक्रवार को BJP का विरोध मार्च - जादवपुर यूनिवर्सिटी पहुंचे राज्यपाल धनखड़

केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो के साथ पश्चिम बंगाल में धक्का-मुक्की करने का मामला सामने आया है. बाबुल सुप्रियो ने आरोप लगाया है कि स्टूडेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया (SFI) और तृणमूल कांग्रेस छात्र परिषद के लोगों ने उनके साथ अभद्रता की है. इस मामले में राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने कार्रवाई का निर्देश दिया है. जानें पूरा विवरण

बाबुल सुप्रियो के साथ धक्का-मुक्की
author img

By

Published : Sep 19, 2019, 5:42 PM IST

Updated : Oct 1, 2019, 5:42 AM IST

कोलकाता : बीजेपी सांसद बाबुल सुप्रियो आज जादवपुर यूनिवर्सिटी में एक कार्यक्रम में भाग लेने पहुंचे. यूनिवर्सिटी में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) का कार्यक्रम था. बाबुल सुप्रियो को निमंत्रित किया गया था. ABVP का कहना है कि राजनेता के रूप में नहीं, बल्कि एक गायक के रूप में बुलाया. BJP इस घटना के विरोध में हेडक्वार्टर से शुक्रवार दोपहर एक बजे विरोध मार्च निकालेगी.

आक्रोशित छात्र बाबुल सुप्रियो से माफी मांगने की मांग कर रहे हैं. छात्रों ने विश्वविद्यालय कैंपस के गेट नंबर चार पर आगजनी भी की है. गुरुवार रात लगभग 9:40 बजे बाबुल सुप्रियो और राज्यपाल जगदीप धनखड़ सुरक्षा घेरे में जादवपुर यूनिवर्सिटी से बाहर निकल गए.

ABVP की ओर से जादवपुर पुलिस स्टेशन में FIR दर्ज कराए जाने की भी सूचना है.

इस मामले के ताजा घटनाक्रम में पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने चीफ सेक्रेटरी से फोन पर बात की. राज्यपाल खुद भी विश्वविद्यालय पहुंचे हैं. राज्यपाल को भी छात्रों के विरोध का सामना करना पड़ा. खबर लिखे जाने तक राज्यपाल विश्वविद्यालय में मौजूद हैं.

जादवपुर विश्वविद्यालय पहुंचे राज्यपाल धनखड़

राज्यपाल धनखड़ ने कहा कि केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो का घेराव राज्य में कानून प्रवर्तन एजेंसी की छवि पर नकारात्मक असर डालता है.

पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने राज्य के मुख्य सचिव से कहा है कि जादवपुर विश्वविद्यालय के छात्रों द्वारा बाबुल सुप्रियो का घेराव करने के मामले में त्वरित कार्रवाई करें.

इससे पहले जादवपुर यूनिवर्सिटी पहुंचने पर बाबुल को गेट पर रोका गया. इस पर बाबुल सुप्रियो ने स्टूडेंट्स के साथ बात की. उन्होंने वहां मौजूद गार्ड्स से सवाल किया.

बाबुल सुप्रियो के खिलाफ छात्रों का विरोध प्रदर्शन

मामले की सूचना मिलते ही वाइस चांसलर (वीसी) भी मौके पर पहुंचे. उनके साथ भी बाबुल सुप्रियो की गर्मागर्म बहस हुई. बाबुल ने वीसी पर आरोप लगाए और घटना का जिम्मेदार ठहराया.

बाबुल ने कहा कि आपके रहने पर भी एक सांसद को यूनिवर्सिटी में घुसने से क्यों रोका जा रहा है. वीसी ने उन्हें लौटने की सलाह दी, लेकिन बाबुल यूनिवर्सिटी में घुसने पर अड़े रहे.

विरोध कर रहे छात्रों ने बाबुल सुप्रियो की गाड़ी को कैंपस में नहीं जाने दिया. इस पर वे पैदल ही कैंपस में दाखिल हुए और ABVP के प्रोग्राम में शामिल हुए.

jadavpur university protest
विरोध प्रदर्शन के दौरान छात्र

बीजेपी और ABVP ने इस घटना कि निंदा की है.

जानकारी के मुताबिक बाबुल सुप्रियो के साथ हुई घटना के समय TMC का स्टूडेंट विंग (छात्र परिषद) भी मौके पर मौजूद था. कई छात्र राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (NRC) के मुद्दे पर भी विरोध कर रहे थे.

बाबुल ने आरोप लगाया है कि जादवपुर यूनिवर्सिटी कैंपस में घुसने पर TMC-SFI के सदस्यों ने उनके साथ धक्का-मुक्की भी की. फिलहाल इस मामले में पुलिस ने किसी को अरेस्ट नहीं किया है.

गौरतलब है कि जादवपुर यूनिवर्सिटी स्टूडेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया (SFI) का स्ट्रांग होल्ड है. बाबुल सुप्रियो केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार में पर्यावरण वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय के राज्य मंत्री हैं.

कोलकाता : बीजेपी सांसद बाबुल सुप्रियो आज जादवपुर यूनिवर्सिटी में एक कार्यक्रम में भाग लेने पहुंचे. यूनिवर्सिटी में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) का कार्यक्रम था. बाबुल सुप्रियो को निमंत्रित किया गया था. ABVP का कहना है कि राजनेता के रूप में नहीं, बल्कि एक गायक के रूप में बुलाया. BJP इस घटना के विरोध में हेडक्वार्टर से शुक्रवार दोपहर एक बजे विरोध मार्च निकालेगी.

आक्रोशित छात्र बाबुल सुप्रियो से माफी मांगने की मांग कर रहे हैं. छात्रों ने विश्वविद्यालय कैंपस के गेट नंबर चार पर आगजनी भी की है. गुरुवार रात लगभग 9:40 बजे बाबुल सुप्रियो और राज्यपाल जगदीप धनखड़ सुरक्षा घेरे में जादवपुर यूनिवर्सिटी से बाहर निकल गए.

ABVP की ओर से जादवपुर पुलिस स्टेशन में FIR दर्ज कराए जाने की भी सूचना है.

इस मामले के ताजा घटनाक्रम में पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने चीफ सेक्रेटरी से फोन पर बात की. राज्यपाल खुद भी विश्वविद्यालय पहुंचे हैं. राज्यपाल को भी छात्रों के विरोध का सामना करना पड़ा. खबर लिखे जाने तक राज्यपाल विश्वविद्यालय में मौजूद हैं.

जादवपुर विश्वविद्यालय पहुंचे राज्यपाल धनखड़

राज्यपाल धनखड़ ने कहा कि केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो का घेराव राज्य में कानून प्रवर्तन एजेंसी की छवि पर नकारात्मक असर डालता है.

पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने राज्य के मुख्य सचिव से कहा है कि जादवपुर विश्वविद्यालय के छात्रों द्वारा बाबुल सुप्रियो का घेराव करने के मामले में त्वरित कार्रवाई करें.

इससे पहले जादवपुर यूनिवर्सिटी पहुंचने पर बाबुल को गेट पर रोका गया. इस पर बाबुल सुप्रियो ने स्टूडेंट्स के साथ बात की. उन्होंने वहां मौजूद गार्ड्स से सवाल किया.

बाबुल सुप्रियो के खिलाफ छात्रों का विरोध प्रदर्शन

मामले की सूचना मिलते ही वाइस चांसलर (वीसी) भी मौके पर पहुंचे. उनके साथ भी बाबुल सुप्रियो की गर्मागर्म बहस हुई. बाबुल ने वीसी पर आरोप लगाए और घटना का जिम्मेदार ठहराया.

बाबुल ने कहा कि आपके रहने पर भी एक सांसद को यूनिवर्सिटी में घुसने से क्यों रोका जा रहा है. वीसी ने उन्हें लौटने की सलाह दी, लेकिन बाबुल यूनिवर्सिटी में घुसने पर अड़े रहे.

विरोध कर रहे छात्रों ने बाबुल सुप्रियो की गाड़ी को कैंपस में नहीं जाने दिया. इस पर वे पैदल ही कैंपस में दाखिल हुए और ABVP के प्रोग्राम में शामिल हुए.

jadavpur university protest
विरोध प्रदर्शन के दौरान छात्र

बीजेपी और ABVP ने इस घटना कि निंदा की है.

जानकारी के मुताबिक बाबुल सुप्रियो के साथ हुई घटना के समय TMC का स्टूडेंट विंग (छात्र परिषद) भी मौके पर मौजूद था. कई छात्र राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (NRC) के मुद्दे पर भी विरोध कर रहे थे.

बाबुल ने आरोप लगाया है कि जादवपुर यूनिवर्सिटी कैंपस में घुसने पर TMC-SFI के सदस्यों ने उनके साथ धक्का-मुक्की भी की. फिलहाल इस मामले में पुलिस ने किसी को अरेस्ट नहीं किया है.

गौरतलब है कि जादवपुर यूनिवर्सिटी स्टूडेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया (SFI) का स्ट्रांग होल्ड है. बाबुल सुप्रियो केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार में पर्यावरण वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय के राज्य मंत्री हैं.

Intro:wb_kol_02_babul_agi_visual_bite_7204411


Body:q


Conclusion:
Last Updated : Oct 1, 2019, 5:42 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.