नई दिल्ली : दिल्ली सरकार ने पेट्रोल, डीजल पर वैट बढ़ाया. पेट्रोल पर वैट 27% से बढ़ाकर 30% किया गया. डीजल पर वैट 16.75 % से बढ़ाकर 30% किया गया. यानी दिल्ली में आज से पेट्रोल ₹1.67 और डीज़ल ₹7.10 महंगा हो गया.
आईओसीएल के मुताबिक दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल का कीमत 69.59 रुपये और डीजल की कीमत 62.29 रुपये हैं. अब इन कीमतों में सरकार द्वारा बढ़ाया गया वैट भी जुड़ जाएगा. यह कीमत प्रदेश में आज से प्रभावी हो गई है.
इससे पहले दिल्ली सरकार ने शराब पर भी 70 फीसद कोविड सैस लगा दिया है.
वहीं इससे पहले नागालैंड, असम राज्य में भी कोविड-19 सैस लगाकर राज्य में तेल के दामों में वृद्धि की गई थी.