ETV Bharat / bharat

प्रियंका ने पूछा- क्या चिन्मयानंद के BJP से जुड़े होने के कारण सुस्त है यूपी पुलिस - स्वामी चिन्मयानंद

पूर्व सांसद स्वामी चिन्मयानंद पर एक छात्रा ने दुष्कर्म का आरोप लगाया है लेकिन उत्तर प्रदेश पुलिस ने उनके खिलाफ अभी तक कोई सख्त कार्रवाई नहीं की है. प्रियंका गांधी ने कहा कि आरोपी का संबंध भाजपा से है इसलिए उत्तर प्रदेश पुलिस शांत है.

प्रियंका गांधी
author img

By

Published : Sep 13, 2019, 1:05 PM IST

Updated : Sep 30, 2019, 10:57 AM IST

नई दिल्लीः भाजपा के पूर्व सांसद स्वामी चिन्मयानंद पर दुष्कर्म का आरोप लगा है. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने कहा कि क्या आरोपी का संबंध भाजपा से होने के कारण राज्य की पुलिस सुस्त है. योगी सरकार में महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं.

प्रियंका ने ट्वीट कर कहा कि उप्र की भाजपा सरकार ने अपनी हरकतों से साफ कर दिया है कि उनका महिला सुरक्षा से कोई वास्ता नहीं.

उन्होंने सवाल किया कि आखिर क्यों शिकायतकर्ता लड़की को दोबारा प्रेस के सामने सुरक्षा की गुहार लगानी पड़ रही है? आखिर उत्तर प्रदेश की पुलिस सुस्त क्यों है? क्योंकि आरोपी का संबंध भाजपा से है?

etvbharat
प्रियंका गांधी का ट्वीट

गौरतलब है कि एक छात्रा ने चिन्मयानंद पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है. पीड़िता का दावा है कि कई बार गुहार लगाने के बावजूद उत्तर प्रदेश पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज नहीं की और आरोपी से पूछताछ भी नहीं की.

बता दें कि शाहजहांपुर में पूर्व गृह मंत्री चिन्मयानंद के एक महाविद्यालय से एलएलएम कर रही एक छात्रा ने सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल किया, इस वीडियों में उसने चिन्मयानंद पर जान से मारने की धमकी देने और खुद के बदहाली में जीने की बात बताते हुए सरकार से मदद मांगी थी.

पढ़ेंः छात्रा के आरोप के बाद स्वामी चिन्मयानंद पर मामला दर्ज

24 अगस्त को फेसबुक पर अपलोड किए गए एक वीडियो में छात्रा ने चिन्मयानंद की तरफ इशारा करते हुए कहा था कि चिन्मयानंद से उसे और उसके परिवार को जान का खतरा है.

नई दिल्लीः भाजपा के पूर्व सांसद स्वामी चिन्मयानंद पर दुष्कर्म का आरोप लगा है. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने कहा कि क्या आरोपी का संबंध भाजपा से होने के कारण राज्य की पुलिस सुस्त है. योगी सरकार में महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं.

प्रियंका ने ट्वीट कर कहा कि उप्र की भाजपा सरकार ने अपनी हरकतों से साफ कर दिया है कि उनका महिला सुरक्षा से कोई वास्ता नहीं.

उन्होंने सवाल किया कि आखिर क्यों शिकायतकर्ता लड़की को दोबारा प्रेस के सामने सुरक्षा की गुहार लगानी पड़ रही है? आखिर उत्तर प्रदेश की पुलिस सुस्त क्यों है? क्योंकि आरोपी का संबंध भाजपा से है?

etvbharat
प्रियंका गांधी का ट्वीट

गौरतलब है कि एक छात्रा ने चिन्मयानंद पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है. पीड़िता का दावा है कि कई बार गुहार लगाने के बावजूद उत्तर प्रदेश पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज नहीं की और आरोपी से पूछताछ भी नहीं की.

बता दें कि शाहजहांपुर में पूर्व गृह मंत्री चिन्मयानंद के एक महाविद्यालय से एलएलएम कर रही एक छात्रा ने सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल किया, इस वीडियों में उसने चिन्मयानंद पर जान से मारने की धमकी देने और खुद के बदहाली में जीने की बात बताते हुए सरकार से मदद मांगी थी.

पढ़ेंः छात्रा के आरोप के बाद स्वामी चिन्मयानंद पर मामला दर्ज

24 अगस्त को फेसबुक पर अपलोड किए गए एक वीडियो में छात्रा ने चिन्मयानंद की तरफ इशारा करते हुए कहा था कि चिन्मयानंद से उसे और उसके परिवार को जान का खतरा है.

ZCZC
PRI GEN NAT
.NEWDELHI DEL14
PRIYANKA-CHINMAYANAND
Chinmayanand case: Why is UP police going slow? asks Priyanka, slams state BJP govt
         New Delhi, Sep 13 (PTI) Congress leader Priyanka Gandhi Vadra on Friday attacked the BJP government in Uttar Pradesh over theChinmayanand case, alleging that the Yogi Adityanath dispensation's "antics" have made it clear that it has "nothing to do with women's security".
          BJP leader and former Union minister Swami Chinmayanand has been accused of sexually exploiting a law student.
          "The BJP government in Uttar Pradesh, through its antics, has made it clear that it has nothing to do with women's security," Priyanka Gandhi said in a tweet in Hindi.
          She asked why the state police has adopted a "lax approach" in dealing with the case.
          "After all, why did the complainant girl had to come before the press to seek security? Why is the UP police going slow? Is it because the accused is from the BJP?" the Congress general secretary said.
          Priyanka Gandhi also tagged a media report on why a rape case is not being registered by the UP police against the BJP leader. PTI ASK
CK
09131151
NNNN
Last Updated : Sep 30, 2019, 10:57 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.