नई दिल्लीः भाजपा के पूर्व सांसद स्वामी चिन्मयानंद पर दुष्कर्म का आरोप लगा है. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने कहा कि क्या आरोपी का संबंध भाजपा से होने के कारण राज्य की पुलिस सुस्त है. योगी सरकार में महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं.
प्रियंका ने ट्वीट कर कहा कि उप्र की भाजपा सरकार ने अपनी हरकतों से साफ कर दिया है कि उनका महिला सुरक्षा से कोई वास्ता नहीं.
उन्होंने सवाल किया कि आखिर क्यों शिकायतकर्ता लड़की को दोबारा प्रेस के सामने सुरक्षा की गुहार लगानी पड़ रही है? आखिर उत्तर प्रदेश की पुलिस सुस्त क्यों है? क्योंकि आरोपी का संबंध भाजपा से है?
गौरतलब है कि एक छात्रा ने चिन्मयानंद पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है. पीड़िता का दावा है कि कई बार गुहार लगाने के बावजूद उत्तर प्रदेश पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज नहीं की और आरोपी से पूछताछ भी नहीं की.
बता दें कि शाहजहांपुर में पूर्व गृह मंत्री चिन्मयानंद के एक महाविद्यालय से एलएलएम कर रही एक छात्रा ने सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल किया, इस वीडियों में उसने चिन्मयानंद पर जान से मारने की धमकी देने और खुद के बदहाली में जीने की बात बताते हुए सरकार से मदद मांगी थी.
पढ़ेंः छात्रा के आरोप के बाद स्वामी चिन्मयानंद पर मामला दर्ज
24 अगस्त को फेसबुक पर अपलोड किए गए एक वीडियो में छात्रा ने चिन्मयानंद की तरफ इशारा करते हुए कहा था कि चिन्मयानंद से उसे और उसके परिवार को जान का खतरा है.