ETV Bharat / bharat

प्रियंका गांधी ने योगी को लिखा पत्र, बोलीं- UP में मेरी सुरक्षा कम की जाए

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिख अपने प्रदेश दौरे के दौरान सुरक्षा कम करने की मांग की है. जानें कारण...

प्रियंका गांधी और योगी आदित्यनाथ
author img

By

Published : Jul 19, 2019, 9:55 AM IST

लखनऊ: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से अनुरोध किया है कि जनता की सुविधा को ध्यान में रखते हुए उनकी प्रदेश यात्रा के दौरान सुरक्षा कम से कम रखी जाये.

योगी को भेजे एक पत्र में प्रियंका ने कहा कि वह अपनी उत्तर प्रदेश यात्रा के दौरान पुलिस और प्रशासन द्वारा की गई व्यवस्थाओं को सराहती हैं लेकिन इससे जनता को असुविधा होती है और उन्हें तकलीफ होती है.

उन्होंने कहा कि वह चूंकि जनता की सेवक हैं तो जनता को उनकी वजह से तकलीफ नहीं होनी चाहिये.

पढ़ें-प्रियंका को कांग्रेस की बागडोर सौंपना चाहते हैं पुराने कांग्रेसी : सूत्र

प्रियंका ने कहा कि दिल्ली और अन्य राज्यों में ऐसी समस्या नहीं है और उनके साथ सिर्फ एक सुरक्षा वाहन ही चलता है. उन्होंने मुख्यमंत्री से आग्रह किया कि उनकी सुरक्षा कम से कम रखी जाये.

लखनऊ: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से अनुरोध किया है कि जनता की सुविधा को ध्यान में रखते हुए उनकी प्रदेश यात्रा के दौरान सुरक्षा कम से कम रखी जाये.

योगी को भेजे एक पत्र में प्रियंका ने कहा कि वह अपनी उत्तर प्रदेश यात्रा के दौरान पुलिस और प्रशासन द्वारा की गई व्यवस्थाओं को सराहती हैं लेकिन इससे जनता को असुविधा होती है और उन्हें तकलीफ होती है.

उन्होंने कहा कि वह चूंकि जनता की सेवक हैं तो जनता को उनकी वजह से तकलीफ नहीं होनी चाहिये.

पढ़ें-प्रियंका को कांग्रेस की बागडोर सौंपना चाहते हैं पुराने कांग्रेसी : सूत्र

प्रियंका ने कहा कि दिल्ली और अन्य राज्यों में ऐसी समस्या नहीं है और उनके साथ सिर्फ एक सुरक्षा वाहन ही चलता है. उन्होंने मुख्यमंत्री से आग्रह किया कि उनकी सुरक्षा कम से कम रखी जाये.

ZCZC
PRI GEN NAT
.LUCKNOW DEL64
UP-PRIYANKA-LETTER
Priyanka requests Adityanath to keep security at minimum during her UP visits
         Lucknow, Jul 18 (PTI) Congress general secretary Priyanka Gandhi Vadra has requested Uttar Pradesh Chief Minister Yogi Adityanath to keep her security at a minimum during her visits to the state for the convenience of people.
         In a letter sent to Adityanath on Wednesday, Priyanka Gandhi said, "I appreciate the security arrangements made by the police and administration during my visit to the state but it causes a lot of inconvenience to the people and this troubles me."
         "Since I am a 'sewak' of people, they should not face any trouble because of me," she said.
         Referring to her and her mother Sonia Gandhi's visit to Raebareli in June, she said 22 vehicles were in their convoy, causing inconvenience to people.
         In Delhi and other states, she wrote, there was no such problem and only one security vehicle moves along with her and requested the UP chief minister to keep her security at a minimum during her visits to the state. PTI SAB
ABH
ABH
ABH
ABH
07182020
NNNN
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.