लखनऊ: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से अनुरोध किया है कि जनता की सुविधा को ध्यान में रखते हुए उनकी प्रदेश यात्रा के दौरान सुरक्षा कम से कम रखी जाये.
योगी को भेजे एक पत्र में प्रियंका ने कहा कि वह अपनी उत्तर प्रदेश यात्रा के दौरान पुलिस और प्रशासन द्वारा की गई व्यवस्थाओं को सराहती हैं लेकिन इससे जनता को असुविधा होती है और उन्हें तकलीफ होती है.
उन्होंने कहा कि वह चूंकि जनता की सेवक हैं तो जनता को उनकी वजह से तकलीफ नहीं होनी चाहिये.
पढ़ें-प्रियंका को कांग्रेस की बागडोर सौंपना चाहते हैं पुराने कांग्रेसी : सूत्र
प्रियंका ने कहा कि दिल्ली और अन्य राज्यों में ऐसी समस्या नहीं है और उनके साथ सिर्फ एक सुरक्षा वाहन ही चलता है. उन्होंने मुख्यमंत्री से आग्रह किया कि उनकी सुरक्षा कम से कम रखी जाये.