ETV Bharat / bharat

प्रियंका को याद आईं मदर टेरेसा, ट्वीट कर शेयर कीं भावनाएं - भारत रत्न मदर टेरेसा

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर कुछ पुरानी यादों को ताजा किया है. उन्होंने मदर टेरेसा से जुड़ी भावनाओं का जिक्र करते हुए दो फोटो ट्वीट किए हैं.

प्रियंका को याद आईं मदर टेरेसा
प्रियंका को याद आईं मदर टेरेसा
author img

By

Published : Aug 26, 2020, 3:54 PM IST

Updated : Aug 26, 2020, 4:17 PM IST

नई दिल्ली : प्रियंका गांधी ने भारत रत्न मदर टेरेसा को याद किया है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा, 'मेरे पिता के मारे जाने के फौरन बाद मदर टेरेसा हमें देखने आई थीं. मुझे बुख़ार था. वह मेरे बिस्तर के पास बैठीं, मेरे हाथ पकड़े और कहा आओ और मेरे साथ काम करो.'

mother teresa
मदर टेरेसा से जुड़ी यादें का जिक्र कर प्रियंका ने ट्वीट किए दो फोटो

प्रियंका ने अपने ट्वीट में आगे लिखा कि मैंने कई सालों तक ऐसा किया और मिशनरीज ऑफ चैरिटीज की सभी सिस्टर्स की दोस्ती के प्रति वह आभारी हैं.'

priyanka mother teresa
मदर टेरेसा से जुड़ी संस्था के लोगों संग प्रियंका

बकौल प्रियंका, 'मिशनरीज की सिस्टर्स मुझे निस्वार्थ सेवा और प्रेम का मार्ग दिखाती रहती हैं.'

नोबेल पुरस्कार देने वाली संस्था ने भी मदर टेरेसा को याद किया. बता दें कि 1979 में मदर टेरेसा को नोबेल शांति पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है.

यहां मदर टेरेसा के संबंध में यह कहना गलत नहीं होगा कि बीसवीं सदी में जन्म लेने वाले लोगों को सदा इस बात का गुरूर रहेगा कि उन्होंने उस दौर में सांस ली है, जिस दौर में मदर टेरेसा जैसी महान विभूति इस दुनिया में थीं. 26 अगस्त, 1910 की तारीख इतिहास में भारत रत्न मदर टेरेसा के जन्मदिन के तौर पर दर्ज है.

नई दिल्ली : प्रियंका गांधी ने भारत रत्न मदर टेरेसा को याद किया है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा, 'मेरे पिता के मारे जाने के फौरन बाद मदर टेरेसा हमें देखने आई थीं. मुझे बुख़ार था. वह मेरे बिस्तर के पास बैठीं, मेरे हाथ पकड़े और कहा आओ और मेरे साथ काम करो.'

mother teresa
मदर टेरेसा से जुड़ी यादें का जिक्र कर प्रियंका ने ट्वीट किए दो फोटो

प्रियंका ने अपने ट्वीट में आगे लिखा कि मैंने कई सालों तक ऐसा किया और मिशनरीज ऑफ चैरिटीज की सभी सिस्टर्स की दोस्ती के प्रति वह आभारी हैं.'

priyanka mother teresa
मदर टेरेसा से जुड़ी संस्था के लोगों संग प्रियंका

बकौल प्रियंका, 'मिशनरीज की सिस्टर्स मुझे निस्वार्थ सेवा और प्रेम का मार्ग दिखाती रहती हैं.'

नोबेल पुरस्कार देने वाली संस्था ने भी मदर टेरेसा को याद किया. बता दें कि 1979 में मदर टेरेसा को नोबेल शांति पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है.

यहां मदर टेरेसा के संबंध में यह कहना गलत नहीं होगा कि बीसवीं सदी में जन्म लेने वाले लोगों को सदा इस बात का गुरूर रहेगा कि उन्होंने उस दौर में सांस ली है, जिस दौर में मदर टेरेसा जैसी महान विभूति इस दुनिया में थीं. 26 अगस्त, 1910 की तारीख इतिहास में भारत रत्न मदर टेरेसा के जन्मदिन के तौर पर दर्ज है.

Last Updated : Aug 26, 2020, 4:17 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.