ETV Bharat / bharat

केंद्र की असफलताओं को उजागर करने की सजा भुगत रहे चिदंबरम : प्रियंका

INX मीडिया मामले में प्रियंका गांधी ने चिदंबरम का पक्ष लिया. उन्होंने कहा कि केंद्र की असफलताओं को उजागर करने की सजा भुगत रहे हैं चिदंबरम. जानें और क्या कहा प्रियंका गांधी ने.......

author img

By

Published : Aug 21, 2019, 12:50 PM IST

Updated : Sep 27, 2019, 6:36 PM IST

प्रियंका गांधी और पी चिदंबरम (फाइल फोटो)

नई दिल्ली: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने बुधवार को पूर्व केंद्रीय वित्त मंत्री पी. चिदंबरम का समर्थन करते हुए कहा कि वे केंद्र सरकार की असफलताओं को उजागर करने पर 'शर्मनाक' रूप से केंद्र का शिकार हो रहे हैं.

INX मीडिया मामले में दिल्ली हाई कोर्ट द्वारा मंगलवार को पूर्व मंत्री की अग्रिम जमानत याचिका खारिज करने के अगले दिन प्रियंका गांधी ने चिदंबरम को राज्यसभा का एक अत्यंत योग्य और सम्मानित सदस्य बताया. इसके साथ ही प्रियंका ने कहा कि पार्टी अपने नेता के साथ खड़ी है और 'हम सच्चाई की इस लड़ाई को जारी रखेंगे, परिणाम चाहे जो भी हो.'

priyanka etvbharat
ट्वीट सौ. (@priyankagandhi)

प्रियंका ने ट्वीट किया, 'वह सत्ता से बेहिचक सच बोलते हैं और इस सरकार की असफलताओं को उजागर करते हैं, लेकिन यह सच्चाई कायरों को असहज कर रही है, इसलिए उन्हें शर्मनाक तरीके से शिकार बनाया जा रहा है.'

पढ़ें: LIVE : एजेंसी रिपोर्ट- 'चिदंबरम के खिलाफ ED ने जारी किया लुकआउट नोटिस'

INX मीडिया मामला फॉरेन इन्वेस्टमेंट प्रोमोशन बोर्ड (FIPB) में कथित अनियमितताओं से संबंधित है. चिदंबरम पर साल 2007 में केंद्रीय वित्तमंत्री रहने के दौरान लगभग 300 करोड़ रुपये का विदेशी धन लेकर मीडिया समूह को FIPB मंजूरी देने में अनियमितता बरतने का आरोप है.

पूर्व गृह और वित्त मंत्री चिदंबरम राष्ट्रीय सुरक्षा व आर्थिक मुद्दों पर केंद्र की भाजपा सरकार पर लगातार निशाना साधते रहे थे.

नई दिल्ली: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने बुधवार को पूर्व केंद्रीय वित्त मंत्री पी. चिदंबरम का समर्थन करते हुए कहा कि वे केंद्र सरकार की असफलताओं को उजागर करने पर 'शर्मनाक' रूप से केंद्र का शिकार हो रहे हैं.

INX मीडिया मामले में दिल्ली हाई कोर्ट द्वारा मंगलवार को पूर्व मंत्री की अग्रिम जमानत याचिका खारिज करने के अगले दिन प्रियंका गांधी ने चिदंबरम को राज्यसभा का एक अत्यंत योग्य और सम्मानित सदस्य बताया. इसके साथ ही प्रियंका ने कहा कि पार्टी अपने नेता के साथ खड़ी है और 'हम सच्चाई की इस लड़ाई को जारी रखेंगे, परिणाम चाहे जो भी हो.'

priyanka etvbharat
ट्वीट सौ. (@priyankagandhi)

प्रियंका ने ट्वीट किया, 'वह सत्ता से बेहिचक सच बोलते हैं और इस सरकार की असफलताओं को उजागर करते हैं, लेकिन यह सच्चाई कायरों को असहज कर रही है, इसलिए उन्हें शर्मनाक तरीके से शिकार बनाया जा रहा है.'

पढ़ें: LIVE : एजेंसी रिपोर्ट- 'चिदंबरम के खिलाफ ED ने जारी किया लुकआउट नोटिस'

INX मीडिया मामला फॉरेन इन्वेस्टमेंट प्रोमोशन बोर्ड (FIPB) में कथित अनियमितताओं से संबंधित है. चिदंबरम पर साल 2007 में केंद्रीय वित्तमंत्री रहने के दौरान लगभग 300 करोड़ रुपये का विदेशी धन लेकर मीडिया समूह को FIPB मंजूरी देने में अनियमितता बरतने का आरोप है.

पूर्व गृह और वित्त मंत्री चिदंबरम राष्ट्रीय सुरक्षा व आर्थिक मुद्दों पर केंद्र की भाजपा सरकार पर लगातार निशाना साधते रहे थे.

Intro:Body:

केंद्र की असफलताओं को उजागर करने की सजा भुगत रहे चिदंबरम : प्रियंका



नई दिल्ली, 21 अगस्त (आईएएनएस)| कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने बुधवार को पूर्व केंद्रीय वित्त मंत्री पी. चिदंबरम का समर्थन करते हुए कहा कि वे केंद्र सरकार की असफलताओं को उजागर करने पर 'शर्मनाक' रूप से केंद्र का शिकार हो रहे हैं। आईएनएक्स मीडिया मामले में दिल्ली हाई कोर्ट द्वारा मंगलवार को पूर्व मंत्री की अग्रिम जमानत याचिका खारिज करने के अगले दिन गांधी ने चिदंबरम को राज्यसभा का एक अत्यंत योग्य और सम्मानित सदस्य बताया। इसके साथ ही प्रियंका ने कहा कि पार्टी अपने नेता के साथ खड़ी है और "हम सच्चाई की इस लड़ाई को जारी रखेंगे, परिणाम चाहे जो भी हो।"

प्रियंका ने ट्वीट किया, "वह सत्ता से बेहिचक सच बोलते हैं और इस सरकार की असफलताओं को उजागर करते हैं, लेकिन यह सच्चाई कायरों को असहज कर रही है, इसलिए उन्हें शर्मनाक तरीके से शिकार बनाया जा रहा है।"

आईएनएक्स मीडिया मामला फॉरेन इन्वेस्टमेंट प्रोमोशन बोर्ड (एफआईपीबी) में कथित अनियमितताओं से संबंधित है। चिदंबरम पर साल 2007 में केंद्रीय वित्तमंत्री रहने के दौरान लगभग 300 करोड़ रुपये का विदेशी धन लेकर मीडिया समूह को एफआईपीबी मंजूरी देने में अनियमितता बरतने का आरोप है।



पूर्व गृह और वित्त मंत्री चिदंबरम राष्ट्रीय सुरक्षा व आर्थिक मुद्दों पर केंद्र की भाजपा सरकार पर लगातार निशाना साधते रहे थे।



--आईएएनएस


Conclusion:
Last Updated : Sep 27, 2019, 6:36 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.