नई दिल्ली : रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को लिखे एक पत्र में शिवसेना की राज्य सभा सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने आईएनएस विराट को संरक्षित करने की अपील की है.
प्रियंका ने अपने पत्र में लिखा है कि आईएनएस विराट भारत और देश की नौसेना का गौरवशाली भाग रहा है. उन्होंने कहा कि इससे राष्ट्रभक्ति, गर्व और भारत के राष्ट्रवाद की अनुभूति होती है.
उन्होंने कहा कि अपने समृद्ध इतिहास को नष्ट करने की बजाय हमें इसका संरक्षण करना चाहिए. प्रियंका ने लिखा है कि आईएनएस विराट को संरक्षित करने के लिए अपनी अनापत्ति दें, जिससे आईएनएस विराट को संरक्षित किया जा सके.