नई दिल्ली : बीजेपी ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के घोषणा पत्र में वीर सावरकर (पूरा नाम विनायक दामोदर सावरकर) को भारत रत्न दिए जाने का प्रस्ताव दिया है. इसे लेकर कांग्रेस ने सवाल खड़े किए हैं.
इसी बीच पूर्व कांग्रेस नेता प्रियंका चतुर्वेदी ने एक पत्र ट्वीट किया है. बता दें कि प्रियंका अब शिवसेना में हैं. उन्होंने 1980 और 2019 की कांग्रेस में फर्क किया है. उन्होंने लिखा है कि वे इस पत्र को इतिहास के उत्साही लोगों के लिए साझा कर रही हैं.
प्रियंका ने जो पत्र ट्वीट किया है इस पर पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के हस्ताक्षर हैं. 20 मई, 1980 को लिखे गए इस पत्र में श्री पंडित बाखले को संबोधित किया गया है.
पत्र में लिखा है, 'डियर श्री बाखले, मैंने आपका पत्र 8 मई, 1980 को प्राप्त किया. स्वतंत्रता संग्राम के दौरान वीर सावरकर द्वारा ब्रिटिश हुकूमत की साहसिक अवज्ञा की अहम भूमिका रही है.'
वीर सावरकर की जन्म शताब्दी के हवाले से पत्र में आगे लिखा है, 'मैं भारत के इस असाधारण बेटे की जन्म शताब्दी मनाने की योजनाओं और इसकी सफलता की कामना करती हूं.'
ये भी पढ़ें : सावरकर पर घिर गई कांग्रेस, मनमोहन सिंह ने यूं की तारीफ
गौरतलब है कि इस पत्र के शीर्ष पर भारत का राज चिह्न और प्रधानमंत्री कार्यालय भी अंकित है.
बता दें कि कांग्रेस से मतभेद होने के बाद प्रियंका चतुर्वेदी ने विगत 19 अप्रैल को शिवसेना में शामिल होने का फैसला लिया था. उन्होंने कहा था कि वे कांग्रेस पार्टी के उस फैसले के खिलाफ थीं, जिसमें एक नेता को उनसे दुर्व्यवहार के बावजूद दोबारा पार्टी में शामिल कर लिया गया.