ETV Bharat / bharat

केरल सरकार की अनोखी पहल, कैदी करेंगे पेट्रोल पंप का संचालन - इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन

केरल सरकार ने एक अनोखी पहल की है, जिसके मुताबिक राज्य के कैदियों को रोजगार मिलेगा. सरकार ने फैसला किया है कि केरल के कैदी अब पेट्रोल पंप का संचालन करेंगे. जानें कैसे अंजाम तक पहुंची जेल विभाग की यह योजना...

कॉन्सेप्ट इमेज
author img

By

Published : Sep 19, 2019, 12:08 PM IST

Updated : Oct 1, 2019, 4:33 AM IST

तिरुवनंतपुरम: केरल के कैदी स्वादिष्ट एवं किफायती खाना खिलाने में सफलता हासिल करने के बाद अब पेट्रोल पंप का संचालन करने के लिए तैयार हैं. इसका श्रेय सरकार की एक अनोखी पहल को जाता है.

तमिलनाडु और पंजाब के जेल विभागों से प्रेरणा लेते हुए, केरल का जेल विभाग राज्य के तीन केंद्रीय कारागारों के बाहरी परिसरों में पेट्रोल पंप खोलने की तैयारी में हैं जिन्हें चुने गए कैदी चलाएंगे.

इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन उन स्थानों पर ये पंप लगा रहा है जिसकी पहचान जेल विभाग ने की है.

अधिकारियों ने कहा कि कम से कम 15 दोषी कैदियों की पहचान की जाएगी और शिफ्ट के आधार पर उन्हें पेट्रोल पंप चलाने का प्रशिक्षण दिया जाएगा तथा जेल के नियमों के मुताबिक उन्हें उनके काम का मेहनताना दिया जाएगा.

जेल के एक शीर्ष अधिकारी ने कहा कि इस साल नवंबर-दिसंबर तक पेट्रोल पंप चालू करने की योजना है.

पढ़ें-यूपी : कानपुर की सोनाक्षी को UK सरकार से मिली 46 लाख की स्कॉलरशिप

जेल डीजीपी ऋषिराज सिंह ने बताया, 'पहल के लिए सरकार की सभी आवश्यक मंजूरियां ले ली गई हैं. यह पेट्रोल पंप यहां पूजाप्पुरा, त्रिशूर जिले के विय्युर और कन्नूर के केंद्रीय कारागारों के परिसरों में खोले जाएंगे.'

उन्होंने कहा, 'आईओसी जल्द ही निर्माण कार्य शुरू करेगा और अगले एक महीने में काम पूरा होने की उम्मीद है. हम नवंबर-दिसंबर तक इन पंपों के खुलने की उम्मीद कर रहे हैं.'

तिरुवनंतपुरम: केरल के कैदी स्वादिष्ट एवं किफायती खाना खिलाने में सफलता हासिल करने के बाद अब पेट्रोल पंप का संचालन करने के लिए तैयार हैं. इसका श्रेय सरकार की एक अनोखी पहल को जाता है.

तमिलनाडु और पंजाब के जेल विभागों से प्रेरणा लेते हुए, केरल का जेल विभाग राज्य के तीन केंद्रीय कारागारों के बाहरी परिसरों में पेट्रोल पंप खोलने की तैयारी में हैं जिन्हें चुने गए कैदी चलाएंगे.

इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन उन स्थानों पर ये पंप लगा रहा है जिसकी पहचान जेल विभाग ने की है.

अधिकारियों ने कहा कि कम से कम 15 दोषी कैदियों की पहचान की जाएगी और शिफ्ट के आधार पर उन्हें पेट्रोल पंप चलाने का प्रशिक्षण दिया जाएगा तथा जेल के नियमों के मुताबिक उन्हें उनके काम का मेहनताना दिया जाएगा.

जेल के एक शीर्ष अधिकारी ने कहा कि इस साल नवंबर-दिसंबर तक पेट्रोल पंप चालू करने की योजना है.

पढ़ें-यूपी : कानपुर की सोनाक्षी को UK सरकार से मिली 46 लाख की स्कॉलरशिप

जेल डीजीपी ऋषिराज सिंह ने बताया, 'पहल के लिए सरकार की सभी आवश्यक मंजूरियां ले ली गई हैं. यह पेट्रोल पंप यहां पूजाप्पुरा, त्रिशूर जिले के विय्युर और कन्नूर के केंद्रीय कारागारों के परिसरों में खोले जाएंगे.'

उन्होंने कहा, 'आईओसी जल्द ही निर्माण कार्य शुरू करेगा और अगले एक महीने में काम पूरा होने की उम्मीद है. हम नवंबर-दिसंबर तक इन पंपों के खुलने की उम्मीद कर रहे हैं.'

ZCZC
PRI ESPL NAT
.THIRUVAI MES1
KL-PRISONERS-FUEL STATIONS
Now, prisoners to run fuel stations in Kerala
         Thiruvananthapuram, Sep 18 (PTI): After their success
in dishing out delicious and cost-effective food items,
prisoners in Kerala are now gearing up to manage fuel
stations, thanks to an innovative government initiative.
         Drawing inspiration from their counterparts in Tamil
Nadu and Punjab, the Prison Department is all set to open
petrol pumps in the outer campuses of three central jails in
the state, envisaged to be run by selected inmates.
         The Indian Oil Corporation (IOC) is setting up the
pumps in the land, identified by the prison department.
         At least 15 convicted prisoners would be identified
and given training to run each fuel station on a shift basis
and they will be given wages for their work as per jail rules,
authorities said.
         A top prison official said the plan is to open the
fuel stations by November-December this year.
         "All necessary government clearances have been
received for the initiative. The pumps will come up on the
campuses of the central prisons in Poojappura here, Viyyur in
Thrissur district and in Kannur," Prison DGP, Rishiraj Singh
told PTI.
         "The IOC will begin the construction works soon and
the work is expected to be completed in the next one month.
          We hope that the pumps can be opened by
November-December", he said.
         Singh said many states like Tamil Nadu already have
petrol pumps under the Prisons department.
         "They are making handsome revenue by running petrol
pumps. Besides generating revenue, the project will also help
prisoners engage in constructive activities," he said.
         The DGP said the employees who would manage the petrol
stations would be handpicked from among the convicted
prisoners.
         "Not just this project, but inmates are part of all
our major initiatives like online food or in the running of
prison cafeteria. Those who have knowledge in manning petrol
pumps will be given preference. All those selected will be
given training," he said.
         Based on the nature of the work, the inmates are given
wages of up to Rs 160-180a day in the state prisons and those
deployed at the fuel stations would also be given remuneration
as per the standards, he said.
         Seeking to tap the hugely popular online food market,
the Kerala Prison Department had recently begun offering
biriyani prepared by inmates.
         For this, they have tied up with Swiggy, the online
food delivery player.
         The Freedom Food Factory, an enterprise selling food,
mainly chappathi and chicken curry combo, prepared by inmates
at Kerala prisons, has been engaged in the business since
2011. PTI LGK UD
SS
SS
09181503
NNNN
Last Updated : Oct 1, 2019, 4:33 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.