ETV Bharat / bharat

तिहाड़ जेल में कैदी की चाकू मारकर हत्या, कई मामलों में आरोपी था दिलशेर - prisoner murdered in tihar jail

एशिया की सबसे सुरक्षित माने जाने वाली तिहाड़ जेल में कैदी की हत्या हो गई है. वारदात जेल नंबर 3 में हुई, जिसमें कुछ कैदियों ने धारदार हथियार से एक विचाराधीन कैदी की हत्या कर दी. कुछ दिन पहले भी जेल में एक हत्या का मामला सामने आया था.

तिहाड़ जेल में कैदी की हत्या
तिहाड़ जेल में कैदी की हत्या
author img

By

Published : Nov 30, 2020, 5:28 PM IST

नई दिल्ली : बेहद सुरक्षित मानी जाने वाली तिहाड़ जेल में एक बार फिर हत्या जैसे संगीन वारदात को अंजाम दिया गया है. इस वारदात ने तिहाड़ जेल में बंद कैदियों की सुरक्षा पर बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है.

23 साल का कैदी दिलशेर अंडर ट्रायल प्रिजनर था, तिहाड़ की जेल नंबर 3 में बंद था. सोमवार सुबह 3 अन्य अंडर ट्रायल प्रिजनर ने किसी धारदार चीज से दिलशेर पर सोते हुए में हमला कर दिया, उसे जेल के ही अस्पताल में ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.

तिहाड़ जेल में कैदी की हत्या

दिलशेर जहांगीरपुरी इलाके का रहने वाला था और उस पर भी हत्या सहित कई और आपराधिक मामले दर्ज थे. घटना की जानकारी के बाद तिहाड़ जेल नंबर तीन पर काफी संख्या में मृतक के परिजन जमा हो गए और उनका कहना है कि तिहाड़ जेल के अंदर आखिर चाकू कहां से आया. लापरवाही तिहाड़ जेल प्रशासन की है. मृतक के पिता ने इस घटना के लिए तिहाड़ जेल प्रशासन को दोषी ठहराया है.

कैदियों की सुरक्षा पर सवाल

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सुबह 9.30 मिनट पर तिहाड़ जेल से डिप्टी सुपरिटेंडेंट द्वारा पुलिस को घटना की जानकारी दी गई. बताया गया कि सुबह 7.30 बजे के करीब दिलशेर पर तीन कैदियों ने हमला किया और उसकी मौत हो गई. इसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

सितंबर महीने में भी एक अन्य जेल में एक कैदी की हत्या कर दी गई थी, जिसके बाद अन्य कैदियों ने जेल के अंदर हंगामा भी किया था, जिसका वीडियो भी वायरल हुआ था.

नई दिल्ली : बेहद सुरक्षित मानी जाने वाली तिहाड़ जेल में एक बार फिर हत्या जैसे संगीन वारदात को अंजाम दिया गया है. इस वारदात ने तिहाड़ जेल में बंद कैदियों की सुरक्षा पर बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है.

23 साल का कैदी दिलशेर अंडर ट्रायल प्रिजनर था, तिहाड़ की जेल नंबर 3 में बंद था. सोमवार सुबह 3 अन्य अंडर ट्रायल प्रिजनर ने किसी धारदार चीज से दिलशेर पर सोते हुए में हमला कर दिया, उसे जेल के ही अस्पताल में ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.

तिहाड़ जेल में कैदी की हत्या

दिलशेर जहांगीरपुरी इलाके का रहने वाला था और उस पर भी हत्या सहित कई और आपराधिक मामले दर्ज थे. घटना की जानकारी के बाद तिहाड़ जेल नंबर तीन पर काफी संख्या में मृतक के परिजन जमा हो गए और उनका कहना है कि तिहाड़ जेल के अंदर आखिर चाकू कहां से आया. लापरवाही तिहाड़ जेल प्रशासन की है. मृतक के पिता ने इस घटना के लिए तिहाड़ जेल प्रशासन को दोषी ठहराया है.

कैदियों की सुरक्षा पर सवाल

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सुबह 9.30 मिनट पर तिहाड़ जेल से डिप्टी सुपरिटेंडेंट द्वारा पुलिस को घटना की जानकारी दी गई. बताया गया कि सुबह 7.30 बजे के करीब दिलशेर पर तीन कैदियों ने हमला किया और उसकी मौत हो गई. इसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

सितंबर महीने में भी एक अन्य जेल में एक कैदी की हत्या कर दी गई थी, जिसके बाद अन्य कैदियों ने जेल के अंदर हंगामा भी किया था, जिसका वीडियो भी वायरल हुआ था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.