नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को मालदीव के विदेश मंत्री अब्दुल्ला शाहिद से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने एक मजबूत, लोकतांत्रिक, समृद्ध और शांतिपूर्ण मालदीव के लिए, मालदीव सरकार को साझेदार बनाने की भारत की प्रतिबद्धता दोहराई.
पीएम मोदी ने अपने पहले साल में मालदीव सरकार की उपलब्धि पर मालदीव विदेशमंत्री अब्दुल्ला शाहिद को बधाई दी. उन्होंने भारत और मालदीव के बीच जुड़ाव के उन्नत स्तर और पिछले एक साल के दौरान द्विपक्षीय सहयोग के सकारात्मक परिणामों पर संतोष व्यक्त किया.
पीएम मोदी ने विश्वास जताया कि 6वीं संयुक्त आयोग की बैठक के दौरान चर्चा दोनों पक्षों को प्रगति की समीक्षा करने और दोनों देशों के बीच पारस्परिक रूप से लाभकारी सहयोग को मजबूत करने लिए आगे बढे़गी.
पढ़ें- सुरक्षा प्रणाली की खामियों के कारण ही होते हैं बड़े अग्निकांड
इस दौरान पीएम मोदी ने एक मजबूत, लोकतांत्रिक, समृद्ध और शांतिपूर्ण मालदीव के लिए, मालदीव सरकार को साझेदार बनाने की भारत की प्रतिबद्धता दोहराई.