ETV Bharat / bharat

अयोध्या में भूमि पूजन के लिए शुभ मुहूर्त बताने वाले पुजारी को मिली धमकी - कर्नाटक के बेलगावी के पुजारी विजयेंद्र

कर्नाटक के बेलगावी के 75 वर्षीय पुजारी एन. विजयेंद्र, जिन्होंने अयोध्या राम मंदिर स्थल पर भूमिपूजन समारोह के लिए शुभ मुहूर्त की गणना और समय निर्धारित किया, उनको धमकी भरे फोन आ रहे हैं. पुलिस ने मामला दर्ज कर उनके निवास पर सुरक्षाकर्मियों को तैनात कर दिया है.

पुजारी विजयेंद्र
पुजारी विजयेंद्र
author img

By

Published : Aug 4, 2020, 12:48 PM IST

बेंगलुरु : राम मंदिर के भूमि पूजने के लिए जिस संत, एन विजयेंद्र, ने शुभ मुहूर्त बताया, उन्हें धमकी मिली है. कर्नाटक के बेलगावी में पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कर ली है. उनके आवास पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है.

सूत्रों ने बताया कि धमकी भरे फोन कॉल की पुलिस में रिपोर्ट कराई गई, जिसके बाद बेलगावी के शास्त्री नगर इलाके में रहने वाले पुजारी के घर पर सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया.

श्री राम जन्मभूमि तीर्थक्षेत्र ट्रस्ट के एक सदस्य ने कहा कि यह गंभीर चिंता का विषय है. जो लोग मंदिर निर्माण नहीं चाहते, वे पुजारी को धमकियां दे रहे हैं.

विजयेंद्र ने संवाददाताओं से कहा कि एक कॉलर ने उनसे पूछा कि उन्होंने 'भूमिपूजन' की तारीख क्यों निर्धारित की.

उन्होंने पूछा कि आप इसमें क्यों शामिल हो रहे हैं. मैंने कहा कि आयोजकों ने मुझसे भूमिपूजन के लिए तारीख देने का अनुरोध किया था और मैंने वैसा किया. फोन करने वाले ने अपना नाम नहीं बताया. उन्होंने कहा कि अलग-अलग नंबरों से कॉल आ रहे हैं.

विजयेंद्र पिछले कई वर्षों से राम मंदिर आंदोलन से जुड़े हुए हैं. इस वर्ष फरवरी में, उन्हें ट्रस्ट द्वारा मंदिर निर्माण कार्य के शुभारंभ के लिए उपयुक्त समय की गणना करने के लिए कहा गया था.

हालांकि वह कोरोनोवायरस महामारी के कारण भूमिपूजन समारोह में शामिल नहीं हो पाएंगे. इस समारोह में प्रधानमंत्री मोदी भी शामिल होंगे.

यह भी पढें - हनुमानगढ़ी में विश्व हिंदू परिषद के सदस्य दिनेश चन्द्र ने किया निशान पूजन

बेंगलुरु : राम मंदिर के भूमि पूजने के लिए जिस संत, एन विजयेंद्र, ने शुभ मुहूर्त बताया, उन्हें धमकी मिली है. कर्नाटक के बेलगावी में पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कर ली है. उनके आवास पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है.

सूत्रों ने बताया कि धमकी भरे फोन कॉल की पुलिस में रिपोर्ट कराई गई, जिसके बाद बेलगावी के शास्त्री नगर इलाके में रहने वाले पुजारी के घर पर सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया.

श्री राम जन्मभूमि तीर्थक्षेत्र ट्रस्ट के एक सदस्य ने कहा कि यह गंभीर चिंता का विषय है. जो लोग मंदिर निर्माण नहीं चाहते, वे पुजारी को धमकियां दे रहे हैं.

विजयेंद्र ने संवाददाताओं से कहा कि एक कॉलर ने उनसे पूछा कि उन्होंने 'भूमिपूजन' की तारीख क्यों निर्धारित की.

उन्होंने पूछा कि आप इसमें क्यों शामिल हो रहे हैं. मैंने कहा कि आयोजकों ने मुझसे भूमिपूजन के लिए तारीख देने का अनुरोध किया था और मैंने वैसा किया. फोन करने वाले ने अपना नाम नहीं बताया. उन्होंने कहा कि अलग-अलग नंबरों से कॉल आ रहे हैं.

विजयेंद्र पिछले कई वर्षों से राम मंदिर आंदोलन से जुड़े हुए हैं. इस वर्ष फरवरी में, उन्हें ट्रस्ट द्वारा मंदिर निर्माण कार्य के शुभारंभ के लिए उपयुक्त समय की गणना करने के लिए कहा गया था.

हालांकि वह कोरोनोवायरस महामारी के कारण भूमिपूजन समारोह में शामिल नहीं हो पाएंगे. इस समारोह में प्रधानमंत्री मोदी भी शामिल होंगे.

यह भी पढें - हनुमानगढ़ी में विश्व हिंदू परिषद के सदस्य दिनेश चन्द्र ने किया निशान पूजन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.