नई दिल्ली : केंद्रीय गृह मंत्रालय में संयुक्त सचिव पुण्य सलिला श्रीवास्तव ने कोलकाता में IMCT को रोके जाने पर कहा है कि कोलकाता और जलपाईगुड़ी में केंद्रीय टीम को राज्य सरकार और स्थानीय प्रशासन से सहयोग नहीं मिल रहा है. उन्हें क्षेत्रों का दौरा करने से रोका जा रहा है और स्थिति का आकंलन करने की अनुमति नहीं दी जा रही है.
इससे पहले स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि देशभर में अब तक कोरोना वायरस के 18,601 सकारात्मक मामले सामने आए हैं. इनमें 3,252 लोग ठीक हो चुके हैं, जिनमें सोमवार को रिकवर होने वाले 705 लोग शामिल हैं.
स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने मंगलवार को अपराह्न आहूत नियमित प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि देशभर में मरीजों के रिकवरी दर बढ़कर 17.48 फीसदी हो गई है.
उन्होंने कहा, 'हमने सभी राज्यों को विस्तृत दिशा निर्देश जारी किए हैं कि जब हम कोविड-19 पर ध्यान केंद्रित करते हैं, तो अन्य सभी सेवाएं प्रदान करने की आवश्यकता होती है, जैसे कि डायलिसिस, एचआईवी / कैंसर के उपचार आदि. साथ ही संक्रमण प्रबंधन की रोकथाम आवश्यक है.
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के वैज्ञानिक डॉ. आर गंगाखेड़कर ने राज्यों को दो दिनों के लिए रैपिड टेस्टिंग किट का उपयोग नहीं करने की सलाह दी.
उन्होंने कहा, 'जमीनी टीमों, किट का परीक्षण और सत्यापन किया जाएगा. हम अगले दो दिनों में सलाह देंगे.'
उन्होंने कहा कि अब तक 4,49,810 नमूनों का परीक्षण किया जा चुका है. कल 35,852 नमूनों का परीक्षण किया गया, जिनमें से 29,776 नमूनों का परीक्षण 201 भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) नेटवर्क प्रयोगशालाओं में किया गया और शेष 6,076 नमूनों का परीक्षण 86 निजी प्रयोगशालाओं में किया गया.
यह एक नई बीमारी है, पिछले 3 और आधे महीनों में विज्ञान ने पीसीआर परीक्षणों की प्रगति में विकास किया है, पांच टीके 70 वैक्सीन का मानव पर परीक्षम हो चुका है.ऐसा पहले कभी भी किसी भी बीमारी में नहीं हुआ है.
वहीं, भारत में कोरोना संकट को लेकर केंद्र सरकार ने कहा है कि वह कोविड वॉरियर्स के लिए मास्टर डेटाबेस बनाएगी. इसके लिए covidwarriors.gov.in की वेबसाइट बनाई जाएगी. कोरोना से जंग लड़ने के लिए दो वेबसाइट बनाई गई हैं. पोर्टल पर 1.24 करोड़ लोगों का ब्यौरा उपलब्ध रहेगा.
पढ़ें- कोरोना से लड़ने में रक्षा क्षेत्रों की भूमिका पर रक्षा सचिव की ईटीवी भारत से खास बातचीत
इस पोर्टल पर अस्पताल और डॉक्टर्स की जानकारी ली जा सकेगी. केंद्र सरकार के एक अधिकारी ने बताया कि 47 हजार एनसीसी कैडेट्स वेबसाइट पर रजिस्टर्ड हैं. उन्होंने बताया कि igot.gov.in पर ट्रेनिंग की जानकारी दी गई है.
कोविड19 से निबटने के लिए अपना योगदान दे रहे कोरोना योद्धाओं का विववरण 20 श्रेणियों और 49 उप-श्रेणियों में राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों के पोर्टल पर उपलब्ध है.