ETV Bharat / bharat

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद तीन देशों की यात्रा पर रवाना, जानें कार्यक्रम - आइसलैंड में रहेंगे राष्ट्रपति

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद अपनी तीन देशों की यात्रा पर रवाना हो चुके हैं. राष्ट्रपति 9 से 11 सितंबर तक आइसलैंड में रहेंगे. इस संबंध में विदेश मंत्रालय ने कोविंद के कार्यक्रम के बारे में जानकारी दी. जानें क्या है राष्ट्रपति का कार्यक्रम...

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद हुए तीन देशों की यात्रा पर रवाना
author img

By

Published : Sep 9, 2019, 8:32 AM IST

Updated : Sep 29, 2019, 11:05 PM IST

नई दिल्लीः राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद रविवार रात आइसलैंड, स्विट्जरलैंड और स्लोवेनिया की यात्रा पर रवाना हुए हैं. इस दौरान राष्ट्रपति कोविंद तीनों देशों के शीर्ष नेतृत्व के साथ बातचीत कर द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करेंगे.

रवीश कुमार ने किया ट्वीट
इस संबंध में विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने ट्वीट किया, 'आइसलैंड, स्विट्जरलैंड और स्लोवेनिया के साथ भारत का सहयोग बनाए रखने तथा द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत करने के लिए राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद उच्चस्तरीय शिष्टमंडल के साथ रवाना हो हुए हैं.'

meaetvbharat
विदेश मंत्रालय का ट्वीट

आइसलैंड में रहेंगे राष्ट्रपति
आपको बता दें, राष्ट्रपति कोविंद 9-11 सितंबर से आइसलैंड में रहेंगे. वहां से वह स्विटजरलैंड जाएंगे और अंतत: 15 सितंबर को स्लोवेनिया पहुंचेंगे. वह 17 सितंबर को भारत लौटेंगे.

पढ़ेंः राष्ट्रपति कोविंद के लिए पाकिस्तान का एयरस्पेस खोलने से इनकार

पाक ने किया भारत के अनुरोध को अस्वीकार
इस्लामाबाद में पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने शनिवार को कहा था कि राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की आइसलैंड की यात्रा के लिए उनके हवाई क्षेत्र से विमान को गुजरने देने संबंधी भारत के अनुरोध को अस्वीकार कर दिया गया है.

पाक के फैसले पर अफसोस
नई दिल्ली में विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता कुमार ने राष्ट्रपति की आईसलैंड की उड़ान के लिए अपने हवाई क्षेत्र का प्रयोग नहीं करने देने के पाकिस्तान के फैसले पर अफसोस जताया है.

क्या कहा रवीश कुमार ने
कुमार ने कहा, 'हमें वीवीआईपी विशेष विमान को अपने हवाईक्षेत्र से न गुजरने देने के पाकिस्तान सरकार के फैसले पर अफसोस है क्योंकि सामान्यत: किसी भी देश द्वारा ऐसी मंजूरी प्रदान कर दी जाती है.' रवीश कुमार ने कहा कि हम पाकिस्तान से ऐसे एकतरफा कदमों की निरर्थकता का अहसास करने की अपील करते हैं.

नई दिल्लीः राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद रविवार रात आइसलैंड, स्विट्जरलैंड और स्लोवेनिया की यात्रा पर रवाना हुए हैं. इस दौरान राष्ट्रपति कोविंद तीनों देशों के शीर्ष नेतृत्व के साथ बातचीत कर द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करेंगे.

रवीश कुमार ने किया ट्वीट
इस संबंध में विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने ट्वीट किया, 'आइसलैंड, स्विट्जरलैंड और स्लोवेनिया के साथ भारत का सहयोग बनाए रखने तथा द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत करने के लिए राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद उच्चस्तरीय शिष्टमंडल के साथ रवाना हो हुए हैं.'

meaetvbharat
विदेश मंत्रालय का ट्वीट

आइसलैंड में रहेंगे राष्ट्रपति
आपको बता दें, राष्ट्रपति कोविंद 9-11 सितंबर से आइसलैंड में रहेंगे. वहां से वह स्विटजरलैंड जाएंगे और अंतत: 15 सितंबर को स्लोवेनिया पहुंचेंगे. वह 17 सितंबर को भारत लौटेंगे.

पढ़ेंः राष्ट्रपति कोविंद के लिए पाकिस्तान का एयरस्पेस खोलने से इनकार

पाक ने किया भारत के अनुरोध को अस्वीकार
इस्लामाबाद में पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने शनिवार को कहा था कि राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की आइसलैंड की यात्रा के लिए उनके हवाई क्षेत्र से विमान को गुजरने देने संबंधी भारत के अनुरोध को अस्वीकार कर दिया गया है.

पाक के फैसले पर अफसोस
नई दिल्ली में विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता कुमार ने राष्ट्रपति की आईसलैंड की उड़ान के लिए अपने हवाई क्षेत्र का प्रयोग नहीं करने देने के पाकिस्तान के फैसले पर अफसोस जताया है.

क्या कहा रवीश कुमार ने
कुमार ने कहा, 'हमें वीवीआईपी विशेष विमान को अपने हवाईक्षेत्र से न गुजरने देने के पाकिस्तान सरकार के फैसले पर अफसोस है क्योंकि सामान्यत: किसी भी देश द्वारा ऐसी मंजूरी प्रदान कर दी जाती है.' रवीश कुमार ने कहा कि हम पाकिस्तान से ऐसे एकतरफा कदमों की निरर्थकता का अहसास करने की अपील करते हैं.

ZCZC
PRI GEN NAT
.NEWDELHI DEL64
PREZ-VISIT-START
President Kovind leaves for three-nation tour
         New Delhi, Sep 8 (PTI) President Ram Nath Kovind on Sunday night left for a visit to Iceland, Switzerland and Slovenia during which he will hold talks with the top leadership of those countries to strengthen bilateral ties.
         "To continue India's engagement and boost the bilateral relations with Iceland, Switzerland and Slovenia, PresidentKovind emplanes for State visits with a high level delegation," Ministry of External Affairs Spokesperson Raveesh Kumar tweeted.
         President Kovind will visit Iceland from September 9-11. He will then head to Switzerland and will finally reach Slovenia on September 15. He will head back on September 17.
         Pakistan on Saturday had refused India's request to allow President Kovind to use its airspace for his flight to Iceland.
         In New Delhi, MEA spokesperson Kumar said India had regretted Pakistan's decision to not allow the president to use its airspace.
         "We regret the decision of Pakistan government to deny overflight clearance for a VVIP special flight which is otherwise granted routinely by any normal country. We call on Pakistan to recognise futility of such unilateral actions," Kumar had said. PTI ASK
ABH
ABH
ABH
09082352
NNNN
Last Updated : Sep 29, 2019, 11:05 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.