नई दिल्ली : राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने आंध्र प्रदेश के तिरुपति में श्री वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर में पूजा अर्चना की. भगवान वेंकटेश्वर के भक्त राष्ट्रपति के साथ उनके परिवार के सदस्य भी मौजूद थे और मंदिर में उनका पारंपरिक तरीके से पुजारी ने वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ स्वागत किया.
राष्ट्रपति ने भगवान वेंकटेश्वर के दर्शन किए और पूजा अर्चना की. अधिकारी ने बताया कि इस मौके पर पुजारी के अलावा मंदिर का प्रबंधन देखने के लिए गठित टीटीडी बोर्ड के अध्यक्ष वाईवी सुब्बा रेड्डी, कार्यकारी अधिकारी केएस जवाहर रेड्डी भी मौजूद थे.
उन्होंने बताया कि राष्ट्रपति कोविंद को रेशम से बने अंगवस्त्र, भगवान वेंकटेश्वर की तस्वीर और लड्डू प्रसाद दिया गया.
राष्ट्रपति ने करीब आधे घंटे तक मंदिर में पूजा अर्चना की.
अधिकारी ने बताया कि भगवान वेंकटेश्वर के मंदिर में जाने से पहले राष्ट्रपति कोविंद ने श्री लक्ष्मी वाराह स्वामी मंदिर में भी दर्शन किए, जो तिरुमला के पवित्र सरोवर के किनारे स्थित है.
मंदिर में दर्शन के दौरान आंध्र प्रदेश के राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन भी राष्ट्रपति के साथ थे.
इससे पहले राष्ट्रपति भवन ने एक बयान में कहा था कि कोविंद आंध्र प्रदेश के तिरुपति में श्री वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर में पूजा-अर्चना करने जाएंगे.
पढ़ें - भारत सरकार ने 43 चीनी मोबाइल एप्स पर लगाया प्रतिबंध
बयान में कहा गया राष्ट्रपति की एयर इंडिया वन-बी777 में यह पहली यात्रा है. विमान में ईंधन की कम खपत होती है और इसमें बी747-400 की तुलना में लंबी रेंज है, जिसका इस्तेमाल इसी प्रकार के वीवीआईपी परिचालन के लिए किया जाता है. बयान में बताया गया कि विमान का इंटीरियर अत्याधुनिक है.
इसे राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति और प्रधानमंत्री की यात्रा के लिए विशेष रूप से निर्मित किया गया है.
बयान में कहा गया कि पहली यात्रा के दौरान कोविंद ने पायलटों, चालक दल के सदस्यों और एयर इंडिया तथा भारतीय वायु सेना की पूरी टीम की देश के भीतर और विदेशों यात्रा के दौरान वीवीआईपी परिचालन को सुविधाजनक बनाने के लिए सराहना की.