ETV Bharat / bharat

हेमंत सोरेन ने झारखंड के 11वें मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली - झारखंड शपथ ग्रहण की तैयारियां

झारखंड के 11 वें मुख्यमंत्री के रूप में हेमंत सोरेन आज शपथ लेंगे. शपथ ग्रहण समारोह को लेकर ऐतिहासिक मोराहबादी मैदान में तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.

preparation for oath ceremony of hemant soren in morabadi ground in ranchi
हेमंत सोरेन
author img

By

Published : Dec 29, 2019, 11:05 AM IST

Updated : Dec 29, 2019, 3:20 PM IST

14:50 December 29

आरजेडी विधायक सत्यानंद भोक्ता ने मंत्रीपद की शपथ ली

hemant soren oath ceremony etv bharat
आरजेडी विधायक सत्यानंद भोक्ता

झारखंड में आज नई सरकार ने शपथ ग्रहण कर अपने कैबिनेट का गठन कर लिया है. चुनाव में महागठबंधन को मिली अप्रत्याशीत जीत के बाद आज हेमंत सोरेन के साथ आरजेडी के एकलौते और चतरा के विधायक सत्यानंद भोक्ता भी हेमंत कैबिनेट में शामिल हुए. बता दें कि महागठबंधन में आरजेडी को मिले 7 टिकट पर एकमात्र चतरा से सत्यानंद भोक्ता ने आरजेडी का परचम लहराया था. 

पहले भी संभाला है कैबिनेट मंत्री का पद
2000 में राजनीति में कदम रखने वाले सत्यानंद भोक्ता सबसे पहले बीजेपी के टिकट से जीतकर विधायक बने थे. 2005 में एक बार फिर चतरा के लोगों का उन्हें प्यार मिला और कैबिनेट में पीएचईडी और कृषि मंत्री का पद संभाला. हालांकि इस दौरान वे कृषि घोटाले के आरोपी भी बने. 2009 में उन्होंने एक बार फिर चुनाव लड़ा लेकिन इस बार उन्हें हार का मुंह देखना पड़ा, जिसके बाद हुए विधानसभा चुनाव 2014 में वे जेवीएम में शामिल हो गए हालांकि इस बार भी उन्हें हार का सामना करना पड़ा और बीजेपी के जय प्रकाश भोक्ता यहां से विधायक बने. 2019 में ही सत्यानंद भोक्ता ने जेवीएम छोड़ आरजेडी का दामन थामा और न केवल विधायक बने बल्कि एक बार फिर से उन्हें कैबिनेट में शामिल होने का मौका भी मिला.

बता दें कि विधानसभा चुनाव 2019 में जेएमएम के खाते 30 सीटें आई हैं वहीं कांग्रेस के खाते में 16 सीटें आई है जबकि आरजेडी ने एक सीट पर अपनी दावेदारी पेश की है. महागठबंधन को मिली इस अप्रत्याशीत जीत के बाद आज दोपहर के 2 बजे हेमंत सोरेन झारखंड के 11वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ग्रहण की. वहीं झारखंड के लिए इस एतिहासिक दिन के गवाह कई दिग्गज नेता बने. 

14:49 December 29

कांग्रेस के आलमगीर आलम

hemant soren oath ceremony etv bharat
कांग्रेस के आलमगीर आलम

आज मोरहाबादी मैदान में हेमंत सोरेन के साथ ही कांग्रेस के आलमगीर आलम ने भी मंत्री पद की शपथ ली. आलमगीर पाकुड़ विधानसभा सीट से जीतकर कैबिनेट में शामिल हुए हैं. उन्होंने पाकुड़ विधानसभा क्षेत्र से लगभग 65 हजार मतों से जीत हासिल कर रिकॉर्ड जीत भी दर्ज किया है.

1995 में लड़ा था पहला चुनाव
मंत्री पद की शपथ लेने वाले आलमगीर आलम की गिनती कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं में की जाती है. वे इससे पहले विधानसभा अध्यक्ष की भूमिका भी निभा चुके हैं. हालांकि इस दौरान विधानसभा नियुक्ति घोटाले में वे सवालों के घेरे में भी आए थे. आलमगीर 2019 में पाकुड़ सीट जीतने से पहले वर्ष 2000 और 2005 में भी बीजेपी के बेनी प्रसाद को हराकर विधायक बने थे. 2005 में उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी भी संभाली थी. वहीं 2009 के विधानसभा चुनाव में वे जेएमएम के अकील अख्तर से हार गए थे लेकिन 2014 में उन्होंने अकील अख्तर को हराकर बदला पूरा कर लिया.

2019 में आलमगीर आलम को कैबिनेट मंत्री के पद के साथ ही कांग्रेस विधायक दल का नेता भी चुना गया है. बता दें कि इसके साथ आलमगीर आलम तीसरी बार प्रदेश कांग्रेस के विधायक दल के नेता चुने गए हैं. वहीं 1995 में आलमगीर ने पहली बार चुनाव लड़ा था हालांकि इस दौरान वे हार गए थे.

बता दें कि विधानसभा चुनाव 2019 में जेएमएम के खाते 30 सीटें आई हैं वहीं कांग्रेस के खाते में 16 सीटें आई है जबकि आरजेडी ने एक सीट पर अपनी दावेदारी पेश की है. महागठबंधन को मिली इस अप्रत्याशीत जीत के बाद आज दोपहर के 2 बजे हेमंत सोरेन झारखंड के 11वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ग्रहण की. 

14:47 December 29

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष रामेश्वर उरांव ने मंत्रीपद की शपथ ली

hemant soren oath ceremony etv bharat
रामेश्वर उरांव

झारखंड में आज नई सरकार ने शपथ ग्रहण कर अपने मंत्री मंडल का विस्तार कर लिया है. हेमंत सोरेन ने जहां राज्य के मुख्यमंत्री की शपथ ली है वहीं उनके साथ 11 विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली. इनमें कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष रामेश्वर उरांव भी शामिल हैं. रामेश्वर लोहरदगा सीट से जीतकर हेमंत सरकार के कैबिनेट का हिस्सा बने हैं.

कई महत्वपूर्ण भूमिका निभा चुके हैं रामेश्वर
72 वर्षीय रामेश्वर उरांव हेमंत सरकार में कैबिनेट मंत्री का पद संभालने से पहले भी कई महत्वपूर्ण जिम्मेदारी संभाल चुके हैं. रामंश्वर उरांव अभी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष हैं तो वहीं वे राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग के चेयरमैन भी रह चुके हैं. वहीं1972 बैच के आईपीएस रहे रामेश्वर उरांव ने झारखंड पुलिस में एडीजी की जिम्मेदारी भी बखूबी संभाली है. इसके साथ ही वे दो बार सांसद और केंद्र में मंत्री रह चुके हैं. यूपीए की मनमोहन सिंह सरकार में उन्होंने केंद्रीय राज्य मंत्री की जिम्मेदारी भी संभाली थी. 

बता दें कि विधानसभा चुनाव 2019 में जेएमएम के खाते 30 सीटें आई हैं वहीं कांग्रेस के खाते में 16 सीटें आई है जबकि आरजेडी ने एक सीट पर अपनी दावेदारी पेश की है. महागठबंधन को मिली इस अप्रत्याशीत जीत के बाद आज दोपहर के 2 बजे हेमंत सोरेन झारखंड के 11वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ग्रहण की. झारखंड के लिए इस एतिहासिक दिन के गवाह कई दिग्गज नेता बने. 

शपथ ग्रहण में ये हुए शामिल
पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष शरद पवार, बसपा अध्यक्ष मायावती, उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव, कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी, पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम और अहमद पटेल शपथ ग्रहण कार्यक्रम में शामिल हुए. 

14:38 December 29

कांग्रेस विधायक आलमगीर आलम ने हेमंत सरकार में मंत्रीपद की शपथ ली

कांग्रेस विधायक आलमगीर आलम ने ली मंत्री पद की शपथ

कांग्रेस विधायक आलमगीर आलम ने हेमंत सरकार कैबिनेट में मंत्रीपद की शपथ ली. बता दें, आलमगीर आलम झारखंड के स्पीकर भी रह चुके हैं. 
 

14:21 December 29

हेमंत सोरेन ने झारखंड के 11वें मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली

हेमंत सोरेन मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली

हेमंत सोरेन ने झारखंड के 11वें मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ले ली है. राज्यपाल द्रोपदी मुर्मू ने उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई.

आपको बता दें, हेमंत सोरेन दूसरी बार झारखंड राज्य के मुख्यमंत्री बने हैं.

14:19 December 29

राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू मंच पर पहुंची हैं. झारखंड की राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू मोरहाबादी में मंच पर पहुंच गई हैं, कुछ ही मिनट में शपथ ग्रहण कार्यक्रम शुरू होगा. 

14:17 December 29

हेमंत का शपथ ग्रहण समारोह शुरू हो चुका है. राष्ट्रगान के बाद अब राज्यपाल हेमंत को मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाएंगे.

14:08 December 29

आज से झारखंड में सोरेन सरकार

हेमंत सोरेन के शपथ ग्रहण समारोह में राहुल गांधी, ममता बनर्जी, एम के स्टालिन, भूपेश बघेल सहित कई बड़े नेता शामिल हैं. अब से थोड़ी ही देर में झारखंड में सोरेन सरकार होगी. वामपंथी नेता सीताराम येचुरी, डी राजा और अतुल अंजान भी मोरहाबादी मैदान पहुंचे हैं. इसके अलावा शरद यादव भी रांची पहुंचे हैं.

13:56 December 29

ममता बनर्जी हेमंत सोरेन के ताजपोशी के लिए रांची पहुंची

समारोह में शामिल होने पहुंची ममता

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी हेमंत सोरेन के ताजपोशी के लिए शनिवार को ही रांची पहुंच गई थी. आज हेमंत सोरेन के शपथ ग्रहण में शामिल होने के लिए रेडिसन ब्लू से निकल गई है.

ममता बनर्जी सभा स्थल के लिए निकल गई है. उन्होंने ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए हेमंत सोरेन को शुभकामना दी. कहा कि झारखंड के लोग खुश रहे यही तमन्ना है.

13:52 December 29

अब्दुल बारी सिद्दीकी रांची पहुंचे

मीडिया से बातचीत करते अब्दुल बारी सिद्दीकी

हेमंत सोरेन के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने आरजेडी के वरिष्ठ नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी रांची पहुंचे. रेडिसन ब्लू होटल से सभा स्थल के लिए रवाना होने के दौरान उन्होंने मीडिया से बात की. उन्होंने कहा कि हेमंत की जीत से गठबंधन में एक अलग आत्मविश्वास जगा है. हेमंत सोरेन के शपथ ग्रहण समारोह में पहुंचने को लेकर उन्होंने कहा कि इससे महागठबंधन की एकता का संदेश पूरे देश भर में जाएगा.

इस दौरान अब्दुल बारी सिद्दीकी ने केंद्र की मोदी सरकार को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि अब भाजपा का किला धीरे-धीरे ढहने लगा है. आने वाले समय में पूरा किला ही ध्वस्त हो जाएगा. गौरतलब है कि हेमंत सोरेन के शपथ ग्रहण समारोह में समान विचारधारा वाले ऐसे कई वरीय नेता रांची पहुंचे हैं. वे लगातार शपथ ग्रहण समारोह के लिए रवाना हो रहे हैं.

अब्दुल बारी सिद्दीकी के अलावा आरजेडी के और भी कई नेता शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए रांची पहुंचे हैं. बता दें कि आरजेडी के नेता भी मंत्री पद की शपथ लेंगे.

13:20 December 29

राहुल गांधी शपथ-ग्रहण समारोह में भाग लेने के लिए पहुंचे रांची

राहुल गांधी शपथ-ग्रहण समारोह में भाग लेने के लिए रांची पहुंचे

11:23 December 29

कार्यक्रम स्थल पर ड्रोन कैमरे से निगरानी

शपथ ग्रहण की तैयारियों का जायजा...

हेमंत सोरेन के शपथ ग्रहण समारोह के लिए पुलिस प्रशासन ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली है.

मोराबादी मैदान में आयोजित कार्यक्रम के लिए 2500 जवानों की प्रतिनियुक्ति की गई है. समारोह स्थल की सुरक्षा में चार आईपीएस स्तर के अधिकारी, 12 से अधिक डीएसपी, 40 से ज्यादा इंस्पेक्टरों को तैनात किया गया है. इसके अलावा मजिस्ट्रेट भी तैनात है. कार्यक्रम स्थल पर ड्रोन कैमरे से भी निगरानी जा रही है.

मोरहाबादी मैदान में सीएम पद की शपथ को लेकर किस तरह की सुरक्षा व्यवस्था की गई है. इसका जायजा हमारे संवाददाता प्रशांत कुमार ने ली है.

11:19 December 29

ईटीवी भारत की टीम ने लिया तैयारियों का जायजा, देखें लाइव तस्वीरें...

शपथ ग्रहण समारोह की तैयारी...

झारखंड के 11 वें मुख्यमंत्री के रूप में हेमंत सोरेन आज दिन के दो बजे शपथ लेंगे. रांची के ऐतिहासिक मोराहबादी मैदान में शपथ ग्रहण की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा बल तैनात है.

समारोह स्थल में बैठने की व्यवस्था बहुत ही बेहतरीन तरीके से की गई है. पार्किंग की व्यवस्था भी काफी अच्छी है. पूरे समारोह की तैयारियों का जायजा ईटीवी भारत की टीम ने लिया है.

10:44 December 29

LIVE : हेमंत सोरेन का शपथ ग्रहण समारोह

हेमंत सोरेन के शपथ ग्रहण की तैयारियां पूरी, देखें कैसा है इंतजाम

झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन रविवार को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. शपथ ग्रहण समारोह के लिए पुलिस प्रशासन ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली है. 29 दिसंबर को मोरहाबादी मैदान में आयोजित कार्यक्रम के लिए 2000 जवानों की प्रतिनियुक्ति की गई है.

समारोह स्थल की सुरक्षा में चार आईपीएस स्तर के अधिकारी, एक 12 से अधिक डीएसपी, 40 से ज्यादा इंस्पेक्टरों को तैनात की गई है. इसके अलावा मजिस्ट्रेट भी तैनात होंगे. कार्यक्रम स्थल पर ड्रोन कैमरे से भी निगरानी रखी जाएगी. कार्यक्रम स्थल के सुरक्षा और तैयारियों का जायजा लेने के लिए शनिवार को झारखंड के मुख्य सचिव डीके तिवारी, डीजीपी कमल नयन चौबे सहित पूरा पुलिस महकमा मोरहाबादी मैदान पहुंचा और बड़ी बारीकी से तैयारियों और सुरक्षा का जायजा लिया.

मुख्य सचिव और डीजीपी कर रहे कार्यक्रम स्थल की निगरानी
झारखंड के ग्यारहवें मुख्यमंत्री के रूप में हेमंत सोरेन रविवार को शपथ लेंगे. शपथ ग्रहण समारोह में किसी भी तरह का कोई भी व्यवधान न पड़े इसके लिए झारखंड के मुख्य सचिव डीके तिवारी और डीजीपी कमल नयन चौबे ने खुद तैयारियों का कमान संभाल रखा है. शनिवार को मुख्य कार्यक्रम स्थल रांची के मोरहाबादी मैदान में मुख्य सचिव, डीजीपी, आईजी, डीआईजी, एसएसपी, रांची डीसी सहित दर्जनभर अधिकारियों ने 3 घंटे तक शपथ ग्रहण स्थल का जायजा लिया.

इस दौरान मुख्य सचिव ने आने वाले वीवीआईपी के बैठने, मुख्यमंत्री के रिश्तेदारों के बैठने साथ ही जो दूसरे वीवीआईपी आएंगे उनके बैठने की व्यवस्था का जायजा लिया. मुख्य सचिव और डीजीपी को जहां कहीं भी कमी दिखाई दी. उन्होंने तुरंत रांची डीसी एसएसपी और भवन निर्माण के सचिव को बुलाकर उसे ठीक करने का निर्देश दिया.

शपथ ग्रहण समारोह में होगा दिग्गजों का जमावड़ा
हेमंत सोरेन के शपथ ग्रहण समारोह में पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी समेत छह राज्यों के मुख्यमंत्री पहुंचेंगे. जिन बड़े नेताओं की आने की पुष्टि हो चुकी है, उनमें ममता बनर्जी, अशोक गहलोत, कमलनाथ, भूपेश बघेल, उद्धव ठाकरे, अरविंद केजरीवाल, अखिलेश यादव, मायावती, हरीश रावत, शरद पवार, एचडी कुमारास्वामी, चंद्रबाबू नायडू शरद पवार, जयप्रकाश नारायण यादव और तेजस्वी यादव शामिल होंगे.

समारोह में आने वाले वीवीआईपी अतिथियों को गेस्ट हाउस और शहर के बड़े होटलों में ठहराया जाएगा. झारखंड के मुख्य सचिव डीके तिवारी ने बताया कि यह आयोजन पूरे झारखंड के लिए गर्व की बात है. देशभर से बड़े-बड़े दिग्गज झारखंड आ रहे हैं और उन्हें यहां आकर झारखंड को जानने का मौका मिलेगा. ऐसे में उनकी सुरक्षा के लिए तगड़े इंतजाम किए गए हैं. एयरपोर्ट से लेकर उनके ठहरने की जगह के साथ-साथ उनके आने-जाने वाले रूटों पर भी विशेष निगरानी रखी जा रही है, ताकि किसी भी प्रकार दिक्कतों का सामना वीआईपी को नहीं करना पड़े.

3000 पास बने,100 पास वीआईपी-वीआईपी के लिए
जिला प्रशासन की ओर से कार्यक्रम के लिए 3000 पास बनाए गए हैं. इनमें 2500 हरा पास, 300 ब्लू पास, 100 पीला पास और 100 सपेद पास निर्गत किया गया है. सफेद पास वीवीआईपी के लिए, पीला पास एमपी एमएलए और उनके परिवार वालों के लिए, ब्लू पास वैसे वीआईपी के लिए जो पूर्व मंत्री पूर्व विधायक रहे हैं. जबकि हरा पास वैसे जनप्रतिनिधि के लिए है जो नगर निगम पंचायत चुनाव के तहत निर्वाचित सदस्य या पदाधिकारी है.

14:50 December 29

आरजेडी विधायक सत्यानंद भोक्ता ने मंत्रीपद की शपथ ली

hemant soren oath ceremony etv bharat
आरजेडी विधायक सत्यानंद भोक्ता

झारखंड में आज नई सरकार ने शपथ ग्रहण कर अपने कैबिनेट का गठन कर लिया है. चुनाव में महागठबंधन को मिली अप्रत्याशीत जीत के बाद आज हेमंत सोरेन के साथ आरजेडी के एकलौते और चतरा के विधायक सत्यानंद भोक्ता भी हेमंत कैबिनेट में शामिल हुए. बता दें कि महागठबंधन में आरजेडी को मिले 7 टिकट पर एकमात्र चतरा से सत्यानंद भोक्ता ने आरजेडी का परचम लहराया था. 

पहले भी संभाला है कैबिनेट मंत्री का पद
2000 में राजनीति में कदम रखने वाले सत्यानंद भोक्ता सबसे पहले बीजेपी के टिकट से जीतकर विधायक बने थे. 2005 में एक बार फिर चतरा के लोगों का उन्हें प्यार मिला और कैबिनेट में पीएचईडी और कृषि मंत्री का पद संभाला. हालांकि इस दौरान वे कृषि घोटाले के आरोपी भी बने. 2009 में उन्होंने एक बार फिर चुनाव लड़ा लेकिन इस बार उन्हें हार का मुंह देखना पड़ा, जिसके बाद हुए विधानसभा चुनाव 2014 में वे जेवीएम में शामिल हो गए हालांकि इस बार भी उन्हें हार का सामना करना पड़ा और बीजेपी के जय प्रकाश भोक्ता यहां से विधायक बने. 2019 में ही सत्यानंद भोक्ता ने जेवीएम छोड़ आरजेडी का दामन थामा और न केवल विधायक बने बल्कि एक बार फिर से उन्हें कैबिनेट में शामिल होने का मौका भी मिला.

बता दें कि विधानसभा चुनाव 2019 में जेएमएम के खाते 30 सीटें आई हैं वहीं कांग्रेस के खाते में 16 सीटें आई है जबकि आरजेडी ने एक सीट पर अपनी दावेदारी पेश की है. महागठबंधन को मिली इस अप्रत्याशीत जीत के बाद आज दोपहर के 2 बजे हेमंत सोरेन झारखंड के 11वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ग्रहण की. वहीं झारखंड के लिए इस एतिहासिक दिन के गवाह कई दिग्गज नेता बने. 

14:49 December 29

कांग्रेस के आलमगीर आलम

hemant soren oath ceremony etv bharat
कांग्रेस के आलमगीर आलम

आज मोरहाबादी मैदान में हेमंत सोरेन के साथ ही कांग्रेस के आलमगीर आलम ने भी मंत्री पद की शपथ ली. आलमगीर पाकुड़ विधानसभा सीट से जीतकर कैबिनेट में शामिल हुए हैं. उन्होंने पाकुड़ विधानसभा क्षेत्र से लगभग 65 हजार मतों से जीत हासिल कर रिकॉर्ड जीत भी दर्ज किया है.

1995 में लड़ा था पहला चुनाव
मंत्री पद की शपथ लेने वाले आलमगीर आलम की गिनती कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं में की जाती है. वे इससे पहले विधानसभा अध्यक्ष की भूमिका भी निभा चुके हैं. हालांकि इस दौरान विधानसभा नियुक्ति घोटाले में वे सवालों के घेरे में भी आए थे. आलमगीर 2019 में पाकुड़ सीट जीतने से पहले वर्ष 2000 और 2005 में भी बीजेपी के बेनी प्रसाद को हराकर विधायक बने थे. 2005 में उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी भी संभाली थी. वहीं 2009 के विधानसभा चुनाव में वे जेएमएम के अकील अख्तर से हार गए थे लेकिन 2014 में उन्होंने अकील अख्तर को हराकर बदला पूरा कर लिया.

2019 में आलमगीर आलम को कैबिनेट मंत्री के पद के साथ ही कांग्रेस विधायक दल का नेता भी चुना गया है. बता दें कि इसके साथ आलमगीर आलम तीसरी बार प्रदेश कांग्रेस के विधायक दल के नेता चुने गए हैं. वहीं 1995 में आलमगीर ने पहली बार चुनाव लड़ा था हालांकि इस दौरान वे हार गए थे.

बता दें कि विधानसभा चुनाव 2019 में जेएमएम के खाते 30 सीटें आई हैं वहीं कांग्रेस के खाते में 16 सीटें आई है जबकि आरजेडी ने एक सीट पर अपनी दावेदारी पेश की है. महागठबंधन को मिली इस अप्रत्याशीत जीत के बाद आज दोपहर के 2 बजे हेमंत सोरेन झारखंड के 11वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ग्रहण की. 

14:47 December 29

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष रामेश्वर उरांव ने मंत्रीपद की शपथ ली

hemant soren oath ceremony etv bharat
रामेश्वर उरांव

झारखंड में आज नई सरकार ने शपथ ग्रहण कर अपने मंत्री मंडल का विस्तार कर लिया है. हेमंत सोरेन ने जहां राज्य के मुख्यमंत्री की शपथ ली है वहीं उनके साथ 11 विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली. इनमें कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष रामेश्वर उरांव भी शामिल हैं. रामेश्वर लोहरदगा सीट से जीतकर हेमंत सरकार के कैबिनेट का हिस्सा बने हैं.

कई महत्वपूर्ण भूमिका निभा चुके हैं रामेश्वर
72 वर्षीय रामेश्वर उरांव हेमंत सरकार में कैबिनेट मंत्री का पद संभालने से पहले भी कई महत्वपूर्ण जिम्मेदारी संभाल चुके हैं. रामंश्वर उरांव अभी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष हैं तो वहीं वे राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग के चेयरमैन भी रह चुके हैं. वहीं1972 बैच के आईपीएस रहे रामेश्वर उरांव ने झारखंड पुलिस में एडीजी की जिम्मेदारी भी बखूबी संभाली है. इसके साथ ही वे दो बार सांसद और केंद्र में मंत्री रह चुके हैं. यूपीए की मनमोहन सिंह सरकार में उन्होंने केंद्रीय राज्य मंत्री की जिम्मेदारी भी संभाली थी. 

बता दें कि विधानसभा चुनाव 2019 में जेएमएम के खाते 30 सीटें आई हैं वहीं कांग्रेस के खाते में 16 सीटें आई है जबकि आरजेडी ने एक सीट पर अपनी दावेदारी पेश की है. महागठबंधन को मिली इस अप्रत्याशीत जीत के बाद आज दोपहर के 2 बजे हेमंत सोरेन झारखंड के 11वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ग्रहण की. झारखंड के लिए इस एतिहासिक दिन के गवाह कई दिग्गज नेता बने. 

शपथ ग्रहण में ये हुए शामिल
पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष शरद पवार, बसपा अध्यक्ष मायावती, उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव, कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी, पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम और अहमद पटेल शपथ ग्रहण कार्यक्रम में शामिल हुए. 

14:38 December 29

कांग्रेस विधायक आलमगीर आलम ने हेमंत सरकार में मंत्रीपद की शपथ ली

कांग्रेस विधायक आलमगीर आलम ने ली मंत्री पद की शपथ

कांग्रेस विधायक आलमगीर आलम ने हेमंत सरकार कैबिनेट में मंत्रीपद की शपथ ली. बता दें, आलमगीर आलम झारखंड के स्पीकर भी रह चुके हैं. 
 

14:21 December 29

हेमंत सोरेन ने झारखंड के 11वें मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली

हेमंत सोरेन मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली

हेमंत सोरेन ने झारखंड के 11वें मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ले ली है. राज्यपाल द्रोपदी मुर्मू ने उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई.

आपको बता दें, हेमंत सोरेन दूसरी बार झारखंड राज्य के मुख्यमंत्री बने हैं.

14:19 December 29

राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू मंच पर पहुंची हैं. झारखंड की राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू मोरहाबादी में मंच पर पहुंच गई हैं, कुछ ही मिनट में शपथ ग्रहण कार्यक्रम शुरू होगा. 

14:17 December 29

हेमंत का शपथ ग्रहण समारोह शुरू हो चुका है. राष्ट्रगान के बाद अब राज्यपाल हेमंत को मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाएंगे.

14:08 December 29

आज से झारखंड में सोरेन सरकार

हेमंत सोरेन के शपथ ग्रहण समारोह में राहुल गांधी, ममता बनर्जी, एम के स्टालिन, भूपेश बघेल सहित कई बड़े नेता शामिल हैं. अब से थोड़ी ही देर में झारखंड में सोरेन सरकार होगी. वामपंथी नेता सीताराम येचुरी, डी राजा और अतुल अंजान भी मोरहाबादी मैदान पहुंचे हैं. इसके अलावा शरद यादव भी रांची पहुंचे हैं.

13:56 December 29

ममता बनर्जी हेमंत सोरेन के ताजपोशी के लिए रांची पहुंची

समारोह में शामिल होने पहुंची ममता

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी हेमंत सोरेन के ताजपोशी के लिए शनिवार को ही रांची पहुंच गई थी. आज हेमंत सोरेन के शपथ ग्रहण में शामिल होने के लिए रेडिसन ब्लू से निकल गई है.

ममता बनर्जी सभा स्थल के लिए निकल गई है. उन्होंने ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए हेमंत सोरेन को शुभकामना दी. कहा कि झारखंड के लोग खुश रहे यही तमन्ना है.

13:52 December 29

अब्दुल बारी सिद्दीकी रांची पहुंचे

मीडिया से बातचीत करते अब्दुल बारी सिद्दीकी

हेमंत सोरेन के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने आरजेडी के वरिष्ठ नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी रांची पहुंचे. रेडिसन ब्लू होटल से सभा स्थल के लिए रवाना होने के दौरान उन्होंने मीडिया से बात की. उन्होंने कहा कि हेमंत की जीत से गठबंधन में एक अलग आत्मविश्वास जगा है. हेमंत सोरेन के शपथ ग्रहण समारोह में पहुंचने को लेकर उन्होंने कहा कि इससे महागठबंधन की एकता का संदेश पूरे देश भर में जाएगा.

इस दौरान अब्दुल बारी सिद्दीकी ने केंद्र की मोदी सरकार को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि अब भाजपा का किला धीरे-धीरे ढहने लगा है. आने वाले समय में पूरा किला ही ध्वस्त हो जाएगा. गौरतलब है कि हेमंत सोरेन के शपथ ग्रहण समारोह में समान विचारधारा वाले ऐसे कई वरीय नेता रांची पहुंचे हैं. वे लगातार शपथ ग्रहण समारोह के लिए रवाना हो रहे हैं.

अब्दुल बारी सिद्दीकी के अलावा आरजेडी के और भी कई नेता शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए रांची पहुंचे हैं. बता दें कि आरजेडी के नेता भी मंत्री पद की शपथ लेंगे.

13:20 December 29

राहुल गांधी शपथ-ग्रहण समारोह में भाग लेने के लिए पहुंचे रांची

राहुल गांधी शपथ-ग्रहण समारोह में भाग लेने के लिए रांची पहुंचे

11:23 December 29

कार्यक्रम स्थल पर ड्रोन कैमरे से निगरानी

शपथ ग्रहण की तैयारियों का जायजा...

हेमंत सोरेन के शपथ ग्रहण समारोह के लिए पुलिस प्रशासन ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली है.

मोराबादी मैदान में आयोजित कार्यक्रम के लिए 2500 जवानों की प्रतिनियुक्ति की गई है. समारोह स्थल की सुरक्षा में चार आईपीएस स्तर के अधिकारी, 12 से अधिक डीएसपी, 40 से ज्यादा इंस्पेक्टरों को तैनात किया गया है. इसके अलावा मजिस्ट्रेट भी तैनात है. कार्यक्रम स्थल पर ड्रोन कैमरे से भी निगरानी जा रही है.

मोरहाबादी मैदान में सीएम पद की शपथ को लेकर किस तरह की सुरक्षा व्यवस्था की गई है. इसका जायजा हमारे संवाददाता प्रशांत कुमार ने ली है.

11:19 December 29

ईटीवी भारत की टीम ने लिया तैयारियों का जायजा, देखें लाइव तस्वीरें...

शपथ ग्रहण समारोह की तैयारी...

झारखंड के 11 वें मुख्यमंत्री के रूप में हेमंत सोरेन आज दिन के दो बजे शपथ लेंगे. रांची के ऐतिहासिक मोराहबादी मैदान में शपथ ग्रहण की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा बल तैनात है.

समारोह स्थल में बैठने की व्यवस्था बहुत ही बेहतरीन तरीके से की गई है. पार्किंग की व्यवस्था भी काफी अच्छी है. पूरे समारोह की तैयारियों का जायजा ईटीवी भारत की टीम ने लिया है.

10:44 December 29

LIVE : हेमंत सोरेन का शपथ ग्रहण समारोह

हेमंत सोरेन के शपथ ग्रहण की तैयारियां पूरी, देखें कैसा है इंतजाम

झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन रविवार को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. शपथ ग्रहण समारोह के लिए पुलिस प्रशासन ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली है. 29 दिसंबर को मोरहाबादी मैदान में आयोजित कार्यक्रम के लिए 2000 जवानों की प्रतिनियुक्ति की गई है.

समारोह स्थल की सुरक्षा में चार आईपीएस स्तर के अधिकारी, एक 12 से अधिक डीएसपी, 40 से ज्यादा इंस्पेक्टरों को तैनात की गई है. इसके अलावा मजिस्ट्रेट भी तैनात होंगे. कार्यक्रम स्थल पर ड्रोन कैमरे से भी निगरानी रखी जाएगी. कार्यक्रम स्थल के सुरक्षा और तैयारियों का जायजा लेने के लिए शनिवार को झारखंड के मुख्य सचिव डीके तिवारी, डीजीपी कमल नयन चौबे सहित पूरा पुलिस महकमा मोरहाबादी मैदान पहुंचा और बड़ी बारीकी से तैयारियों और सुरक्षा का जायजा लिया.

मुख्य सचिव और डीजीपी कर रहे कार्यक्रम स्थल की निगरानी
झारखंड के ग्यारहवें मुख्यमंत्री के रूप में हेमंत सोरेन रविवार को शपथ लेंगे. शपथ ग्रहण समारोह में किसी भी तरह का कोई भी व्यवधान न पड़े इसके लिए झारखंड के मुख्य सचिव डीके तिवारी और डीजीपी कमल नयन चौबे ने खुद तैयारियों का कमान संभाल रखा है. शनिवार को मुख्य कार्यक्रम स्थल रांची के मोरहाबादी मैदान में मुख्य सचिव, डीजीपी, आईजी, डीआईजी, एसएसपी, रांची डीसी सहित दर्जनभर अधिकारियों ने 3 घंटे तक शपथ ग्रहण स्थल का जायजा लिया.

इस दौरान मुख्य सचिव ने आने वाले वीवीआईपी के बैठने, मुख्यमंत्री के रिश्तेदारों के बैठने साथ ही जो दूसरे वीवीआईपी आएंगे उनके बैठने की व्यवस्था का जायजा लिया. मुख्य सचिव और डीजीपी को जहां कहीं भी कमी दिखाई दी. उन्होंने तुरंत रांची डीसी एसएसपी और भवन निर्माण के सचिव को बुलाकर उसे ठीक करने का निर्देश दिया.

शपथ ग्रहण समारोह में होगा दिग्गजों का जमावड़ा
हेमंत सोरेन के शपथ ग्रहण समारोह में पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी समेत छह राज्यों के मुख्यमंत्री पहुंचेंगे. जिन बड़े नेताओं की आने की पुष्टि हो चुकी है, उनमें ममता बनर्जी, अशोक गहलोत, कमलनाथ, भूपेश बघेल, उद्धव ठाकरे, अरविंद केजरीवाल, अखिलेश यादव, मायावती, हरीश रावत, शरद पवार, एचडी कुमारास्वामी, चंद्रबाबू नायडू शरद पवार, जयप्रकाश नारायण यादव और तेजस्वी यादव शामिल होंगे.

समारोह में आने वाले वीवीआईपी अतिथियों को गेस्ट हाउस और शहर के बड़े होटलों में ठहराया जाएगा. झारखंड के मुख्य सचिव डीके तिवारी ने बताया कि यह आयोजन पूरे झारखंड के लिए गर्व की बात है. देशभर से बड़े-बड़े दिग्गज झारखंड आ रहे हैं और उन्हें यहां आकर झारखंड को जानने का मौका मिलेगा. ऐसे में उनकी सुरक्षा के लिए तगड़े इंतजाम किए गए हैं. एयरपोर्ट से लेकर उनके ठहरने की जगह के साथ-साथ उनके आने-जाने वाले रूटों पर भी विशेष निगरानी रखी जा रही है, ताकि किसी भी प्रकार दिक्कतों का सामना वीआईपी को नहीं करना पड़े.

3000 पास बने,100 पास वीआईपी-वीआईपी के लिए
जिला प्रशासन की ओर से कार्यक्रम के लिए 3000 पास बनाए गए हैं. इनमें 2500 हरा पास, 300 ब्लू पास, 100 पीला पास और 100 सपेद पास निर्गत किया गया है. सफेद पास वीवीआईपी के लिए, पीला पास एमपी एमएलए और उनके परिवार वालों के लिए, ब्लू पास वैसे वीआईपी के लिए जो पूर्व मंत्री पूर्व विधायक रहे हैं. जबकि हरा पास वैसे जनप्रतिनिधि के लिए है जो नगर निगम पंचायत चुनाव के तहत निर्वाचित सदस्य या पदाधिकारी है.

Intro: झारखंड के 11 में मुख्यमंत्री के रूप में हेमंत सोरेन आज दिन के 2 बजे शपथ लेंगे. रांची के ऐतिहासिक मोराबादी मैदान में शपथ ग्रहण की तैयारियां पूरी कर ली गई है. चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा बल तैनात है. वही समारोह स्थल पर बैठने की व्यवस्था बहुत ही बेहतरीन तरीके से की गई है. पार्किंग की व्यवस्था भी काफी अच्छी है. पूरे समारोह की तैयारियों का जायजा लिया ईटीवी भारत के संवादाता प्रशांत कुमार ने


Body:1


Conclusion:2
Last Updated : Dec 29, 2019, 3:20 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.