बारीपदा: ओडिशा में बेहद दर्दनाक घटना सामने आई है. एक महिला ने दो जुड़वा मृत बच्चों को जन्म दिया, जिसके कुछ देर बाद महिला की भी मौत हो गई है. महिला की मौत का कारण डॉक्टरों की हड़ताल के चलते हुई लापरवाई बताया जा रहा है.
इसके बाद से ही महिला के परिजन धरने पर बैठ गए. प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करने लगे. महिला के पति का कहना हैं कि शुक्रवार की सुबह उसकी पत्नी ने मृत बच्चों को जन्म दिया, जिसके कुछ देर बाद उसने भी दम तोड़ दिया. महिला की मौत डॉक्टरों की हड़ताल के चलते हुई है. उनके अनुसार जब वह हॉस्पिटल पहुंचे तो डॉक्टर सुनने को तैयार नहीं थे. बार-बार कहने पर डॉक्टरों 30-40 हजार की मांग कर दी.
वैसे, डॉक्टरों ने परिजनों के आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि है कि मामला संज्ञान में आते ही उपचार शुरू किया गया. महिला को 11 तारीख को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इसके अगले दिन हुए अल्ट्रासाउंड में पता चला कि महिला के जुड़वा बच्चे हैं. आगे उपचार के दौरान पता चला कि महिला के पेट में बच्चे मृत हैं. मरीजों की भारी संख्या के चलते परिजनों से थोड़ा इंतेजार करने की बात कही गई, लेकिन परिजन महिला को लेकर चले गए.
बता दें, पश्चिम बंगाल में डॉक्टरों के खिलाफ हुई हिंसा के विरोध में देश के अधिकतर हिस्सों में डॉक्टरों का विरोध-प्रदर्शन जारी है. डॉक्टर पट्टी बांध कर विरोध जाहिर कर रहे हैं. इसी कड़ी में कई डॉक्टरों ने इस्तीफा भी दिया है.
पढ़ें: 17 जून को पूरे देश में हड़ताल पर रहेंगे डॉक्टर
डॉक्टरों की मांग है कि उनकी सुरक्षा के लिए सरकार को इंतजाम करने चाहिए. 17 जून को देश भर के डॉक्टर हड़ताल पर रहेंगे.