ETV Bharat / bharat

सीबीआई मामले में टिप्पणी कर फंसे भूषण, अवमानना का नोटिस - एजी केके वेणुगोपाल

सीबीआई मामले की सुनवाई के दौरान टिप्पणी करना प्रशांत भूषण को महंगा बड़ गया. सुप्रीम कोर्ट उन्हें अवमानना का नोटिस भेजा है.

प्रशांत भूषण
author img

By

Published : Feb 6, 2019, 3:23 PM IST

नई दिल्ली: सीबीआई मामले की सुनवाई के दौरान टिप्पणी करना प्रशांत भूषण को महंगा बड़ गया. सुप्रीम कोर्ट उन्हें अवमानना का नोटिस भेजा है. अटॉर्नी जनरल और केन्द्र सरकार ने भूषण पर मीडिया में गलत जानकारी देने का आरोप लगाया था. हालांकि, एजी ने कहा कि वे भूषण को सजा दिलवाना नहीं चाहते हैं. पर केन्द्र सरकार चाहती है कि उन्हें सबक मिले.

एजी केके वेणुगोपाल ने कहा कि वह प्रशांत भूषण के आरोपों से आहत हैं. उन्होंने कहा कि पेंडिंग मामलों में एक वकील को किस तरह से टिप्पणी करनी चाहिए, ये उन्हें अवश्य जानना चाहिए.

णुगोपाल ने कहा कि वकीलों को केस के तथ्यों पर सुनवाई के दौरान बात नहीं करनी चाहिए. यह अदालत की गंभीर अवमानना है.

सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि हम बड़े मुद्दे पर बहस कर रहे हैं कि जब कोई मामला अदालत में लंबित हो, तो क्या कोर्ट की आलोचना की जा सकती है. क्या कोई भी वकील पब्लिक ऑपिनियन बनाकर किसी पक्ष के न्याय पाने के अधिकार को प्रभावित करता है.

undefined

याचिका की सुनावई करते हुए न्यायमूर्ति अरुण मिश्रा ने कहा कि कोर्ट की कार्यवाही की रिपोर्टिंग की जा सकती है. लेकिन जो केस लंबित हैं, उन पर किसी भी वकील को मीडिया में बयान देने से बचना चाहिए. उन्होंने ये भी कहा कि अवमानना के साथ-साथ किसी वकील को सजा देने का कदम सबसे आखिरी होना चाहिए.

कोर्ट ने कहा कि इस मामले में बार महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है. बार न्यायपालिका की सरंक्षक है. बार को कोई गाइडलाइन तैयार करनी चाहिए. वो तय कर लें कि कब मीडिया को ब्रीफ करना है और कब नहीं.

केन्द्र सरकार की ओर से सोलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने अपना पक्ष रखा. उन्होंने कहा कि यह कोई पहली बार नहीं है कि किसी ने ऐसा कहा है. ऐसा बार-बार होता है. अब वक्त आ गया है कि कोर्ट इस तरह के मामले में सजा सुनाए. वो बताए कि वह कमजोर नहीं है.

मेहता ने कहा कि आखिर कोर्ट और जज पर सवाल उठाए जाते हैं. बताया जाता है कि यह कोर्ट के लिए काला दिन है.

undefined

दरअसल, प्रशांत भूषण ने सीबीआई के अंतरिम प्रमुख एम नागेश्वर राव की नियुक्ति पर गलत बयान दिया था. उनका कहना था कि अटॉर्नी जनरल ने केन्द्र सरकार की तरफ से पेश होकर राव की नियुक्ति को लेकर सुप्रीम कोर्ट में गलत जानकारी दी है.

नई दिल्ली: सीबीआई मामले की सुनवाई के दौरान टिप्पणी करना प्रशांत भूषण को महंगा बड़ गया. सुप्रीम कोर्ट उन्हें अवमानना का नोटिस भेजा है. अटॉर्नी जनरल और केन्द्र सरकार ने भूषण पर मीडिया में गलत जानकारी देने का आरोप लगाया था. हालांकि, एजी ने कहा कि वे भूषण को सजा दिलवाना नहीं चाहते हैं. पर केन्द्र सरकार चाहती है कि उन्हें सबक मिले.

एजी केके वेणुगोपाल ने कहा कि वह प्रशांत भूषण के आरोपों से आहत हैं. उन्होंने कहा कि पेंडिंग मामलों में एक वकील को किस तरह से टिप्पणी करनी चाहिए, ये उन्हें अवश्य जानना चाहिए.

णुगोपाल ने कहा कि वकीलों को केस के तथ्यों पर सुनवाई के दौरान बात नहीं करनी चाहिए. यह अदालत की गंभीर अवमानना है.

सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि हम बड़े मुद्दे पर बहस कर रहे हैं कि जब कोई मामला अदालत में लंबित हो, तो क्या कोर्ट की आलोचना की जा सकती है. क्या कोई भी वकील पब्लिक ऑपिनियन बनाकर किसी पक्ष के न्याय पाने के अधिकार को प्रभावित करता है.

undefined

याचिका की सुनावई करते हुए न्यायमूर्ति अरुण मिश्रा ने कहा कि कोर्ट की कार्यवाही की रिपोर्टिंग की जा सकती है. लेकिन जो केस लंबित हैं, उन पर किसी भी वकील को मीडिया में बयान देने से बचना चाहिए. उन्होंने ये भी कहा कि अवमानना के साथ-साथ किसी वकील को सजा देने का कदम सबसे आखिरी होना चाहिए.

कोर्ट ने कहा कि इस मामले में बार महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है. बार न्यायपालिका की सरंक्षक है. बार को कोई गाइडलाइन तैयार करनी चाहिए. वो तय कर लें कि कब मीडिया को ब्रीफ करना है और कब नहीं.

केन्द्र सरकार की ओर से सोलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने अपना पक्ष रखा. उन्होंने कहा कि यह कोई पहली बार नहीं है कि किसी ने ऐसा कहा है. ऐसा बार-बार होता है. अब वक्त आ गया है कि कोर्ट इस तरह के मामले में सजा सुनाए. वो बताए कि वह कमजोर नहीं है.

मेहता ने कहा कि आखिर कोर्ट और जज पर सवाल उठाए जाते हैं. बताया जाता है कि यह कोर्ट के लिए काला दिन है.

undefined

दरअसल, प्रशांत भूषण ने सीबीआई के अंतरिम प्रमुख एम नागेश्वर राव की नियुक्ति पर गलत बयान दिया था. उनका कहना था कि अटॉर्नी जनरल ने केन्द्र सरकार की तरफ से पेश होकर राव की नियुक्ति को लेकर सुप्रीम कोर्ट में गलत जानकारी दी है.

Intro:New Delhi: The Supreme Court today issued notice to advocate Prashant Bhushan regarding contempt pleas filed by Attorney General KK Venugopal and the Central government.


Body:Hearing the matter, bench of Justices Arun Mishra and Navin Singh, decided to discuss the larger issue of lawyers making comments regarding sub judice matters.

AG Venugopal, presenting his arguments, said that he didn't want punishment for any individual but wishes to settle the concerned issue. Meanwhile, Solicitor General Tushar Mehta said that he could quote various instances where lawyers called the apex court judgments as black day of judiciary.

Issuing the notice to Bhushan, the court has seeked a reply within three weeks.


Conclusion:AG Venugopal had earlier filed pleas against Bhushan for tweeting regarding the appointment of M Nageshwar Rao as INTERIM CBI Chief.

The case will now be heard on 7th March.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.