ETV Bharat / bharat

कांग्रेस ने दिल्ली हिंसा पर पीएम का इस्तीफा क्यों नहीं मांगा : प्रकाश अंबेडकर - Citizenship Amendment Act

नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) को लेकर देश में विरोध प्रदर्शनों का दौर लगातार जारी है. एक तरफ सरकार इस कानून से किसी भारतीय का कोई नुकसान न होने की बात कह रही है तो वहीं विपक्ष इस मुद्दे को जनता के बीच लाकर सरकार पर लगातार दबाव बनाने की कोशिश कर रहा है. पढ़ें पूरी खबर...

etvbharat
प्रकाश अंबेडकर
author img

By

Published : Mar 4, 2020, 8:55 PM IST

नई दिल्ली : देश के अलग-अलग भागों में नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) के खिलाफ लगातार विरोध प्रदर्शन जारी है. अब महाराष्ट्र के दलित नेता और संविधान निर्माता बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के पौत्र प्रकाश अंबेडकर ने सीएए को 27 मार्च तक वापस लेने की सरकार को चेतावनी दी है.

दलित नेता और वंचित बहुजन अगाड़ी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रकाश अंबेडकर ने बुधवार को दिल्ली के जंतर मंतर पर सीएए के खिलाफ प्रदर्शन में भाग लिया.

उन्होंने सीएए को वापस लेने की मांग करते हुए कहा, 'एनआरसी को देश में लागू नहीं किया जाना चाहिए और अगर सरकार ने 27 मार्च तक सीएए को निरस्त नहीं किया, तो हम फिर से दिल्ली में मार्च करेंगे और दबाव बनाएंगे कि सरकार इसे वापस ले ले.'

जंतर मंतर पर सीएए के खिलाफ आयोजित एक सभा में बोलते प्रकाश अंबेडकर.

दिल्ली में हुई हिंसा को लेकर कांग्रेस पार्टी द्वारा केंद्रीय गृहमंत्री के इस्तीफे की मांग पर अंबेडकर ने कांग्रेस की आलोचना की और कहा कि उन्हें गृहमंत्री का इस्तीफा मांग कर यह बताने की कोशिश की है कि गृहमंत्री तो गलत है, लेकिन प्रधानमंत्री सही है.

प्रकाश अंबेडकर के मुताबिक पूरे विपक्ष को दिल्ली हिंसा के मामले पर पीएम मोदी से इस्तीफा मांगना चाहिए था न कि गृहमंत्री से.

वहीं अंबेडकर ने केंद्र सरकार से भारत में रह रहे घुसपैठियों के सही आकड़े जारी करने की मांग की है.

नई दिल्ली : देश के अलग-अलग भागों में नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) के खिलाफ लगातार विरोध प्रदर्शन जारी है. अब महाराष्ट्र के दलित नेता और संविधान निर्माता बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के पौत्र प्रकाश अंबेडकर ने सीएए को 27 मार्च तक वापस लेने की सरकार को चेतावनी दी है.

दलित नेता और वंचित बहुजन अगाड़ी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रकाश अंबेडकर ने बुधवार को दिल्ली के जंतर मंतर पर सीएए के खिलाफ प्रदर्शन में भाग लिया.

उन्होंने सीएए को वापस लेने की मांग करते हुए कहा, 'एनआरसी को देश में लागू नहीं किया जाना चाहिए और अगर सरकार ने 27 मार्च तक सीएए को निरस्त नहीं किया, तो हम फिर से दिल्ली में मार्च करेंगे और दबाव बनाएंगे कि सरकार इसे वापस ले ले.'

जंतर मंतर पर सीएए के खिलाफ आयोजित एक सभा में बोलते प्रकाश अंबेडकर.

दिल्ली में हुई हिंसा को लेकर कांग्रेस पार्टी द्वारा केंद्रीय गृहमंत्री के इस्तीफे की मांग पर अंबेडकर ने कांग्रेस की आलोचना की और कहा कि उन्हें गृहमंत्री का इस्तीफा मांग कर यह बताने की कोशिश की है कि गृहमंत्री तो गलत है, लेकिन प्रधानमंत्री सही है.

प्रकाश अंबेडकर के मुताबिक पूरे विपक्ष को दिल्ली हिंसा के मामले पर पीएम मोदी से इस्तीफा मांगना चाहिए था न कि गृहमंत्री से.

वहीं अंबेडकर ने केंद्र सरकार से भारत में रह रहे घुसपैठियों के सही आकड़े जारी करने की मांग की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.