ETV Bharat / bharat

बिहार में पोस्टर वार, लालू परिवार को बताया 'राज्य पर भार' - lalu family burden on Bihar

बिहार विधानसभा चुनाव से राज्य में राजनीतिक दलों के बीच 'पोस्टर वार' शुरू हो गया है. पटना की सड़कों पर लगाए गए एक पोस्टर में आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के परिवार को 'बिहार पर भार' बताया गया है. यह पोस्टर चर्चा का विषय बन गया है. पढ़ें पूरी खबर...

poster targets lalu family
बिहार में पोस्टर वार
author img

By

Published : Sep 19, 2020, 3:48 PM IST

Updated : Sep 19, 2020, 3:56 PM IST

पटना : बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा से पहले ही राज्य में राजनीतिक हलचल तेज हो गई है. इसके साथ ही राजनीतिक दलों में आरोप-प्रत्यारोप की बयानबाजी के बीच 'पोस्टर वार' भी शुरू हो गया है.

पटना से जानकारी देते हमारे संवाददाता

राजधानी पटना की सड़कों के किनारे शनिवार को पोस्टर लगाए गए हैं, जो चर्चा का विषय बना हुआ है. पोस्टर में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री व राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के परिवार को 'राज्य पर भार' बताया गया है.

'एक ऐसा परिवार, जो बिहार पर भार' शीर्षक से लगे इन पोस्टरों के सबसे ऊपर आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद को बतौर कैदी दिखाया गया है.

पोस्टर के निचले हिस्से में तेजस्वी यादव और तेजप्रताप यादव की तस्वीर है, जिसे विधायक बताया गया है. निचले हिस्से में ही लालू की पत्नी व पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी की तस्वीर है, जिन्हें विधान पार्षद और मीसा भारती की तस्वीर पर राज्यसभा सांसद लिखा गया है.

पोस्टर किसने जारी किया है, इसका कोई उल्लेख पोस्टर में नहीं किया गया है. हालांकि माना जा रहा है कि यह पोस्टर जनता दल (यूनाइटेड) के नेताओं द्वारा लगाया गया है.

यह भी पढ़ें- बिहार : बीजेपी प्रेस कॉन्फ्रेंस में विकास को लेकर विपक्ष पर 'हल्ला' बोल

इस मामले को लेकर आरजेडी नेताओं ने अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है, लेकिन यह तय माना जा रहा है कि विधानसभा चुनाव के पहले पोस्टर वार भी तेज होगा.

बिहार में नवंबर में विधानसभा चुनाव कराए जाने की संभावन है. चुनाव आयोग कभी भी तारीखों की घोषणा कर सकता है.

पटना : बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा से पहले ही राज्य में राजनीतिक हलचल तेज हो गई है. इसके साथ ही राजनीतिक दलों में आरोप-प्रत्यारोप की बयानबाजी के बीच 'पोस्टर वार' भी शुरू हो गया है.

पटना से जानकारी देते हमारे संवाददाता

राजधानी पटना की सड़कों के किनारे शनिवार को पोस्टर लगाए गए हैं, जो चर्चा का विषय बना हुआ है. पोस्टर में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री व राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के परिवार को 'राज्य पर भार' बताया गया है.

'एक ऐसा परिवार, जो बिहार पर भार' शीर्षक से लगे इन पोस्टरों के सबसे ऊपर आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद को बतौर कैदी दिखाया गया है.

पोस्टर के निचले हिस्से में तेजस्वी यादव और तेजप्रताप यादव की तस्वीर है, जिसे विधायक बताया गया है. निचले हिस्से में ही लालू की पत्नी व पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी की तस्वीर है, जिन्हें विधान पार्षद और मीसा भारती की तस्वीर पर राज्यसभा सांसद लिखा गया है.

पोस्टर किसने जारी किया है, इसका कोई उल्लेख पोस्टर में नहीं किया गया है. हालांकि माना जा रहा है कि यह पोस्टर जनता दल (यूनाइटेड) के नेताओं द्वारा लगाया गया है.

यह भी पढ़ें- बिहार : बीजेपी प्रेस कॉन्फ्रेंस में विकास को लेकर विपक्ष पर 'हल्ला' बोल

इस मामले को लेकर आरजेडी नेताओं ने अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है, लेकिन यह तय माना जा रहा है कि विधानसभा चुनाव के पहले पोस्टर वार भी तेज होगा.

बिहार में नवंबर में विधानसभा चुनाव कराए जाने की संभावन है. चुनाव आयोग कभी भी तारीखों की घोषणा कर सकता है.

Last Updated : Sep 19, 2020, 3:56 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.