हैदराबाद : तेलंगाना उच्च न्यायालय ने भद्रादरी-कोठागुडेम जिले में उग्रवादियों और पुलिस के बीच गोलीबारी में तीन माओवादियों के मारे जाने के एक दिन बाद गुरुवार को उनका फिर से पोस्टमार्टम करने का आदेश दिया. मृतकों में दो महिलाएं शामिल हैं.
अदालत ने अधिवक्ता वी रघुनाथ की एक याचिका पर राज्य सरकार को वारंगल स्थित एमजीएम अस्पताल के एक फोरेंसिक विशेषज्ञ से पोस्टमार्टम कराने का इंतजाम करने को कहा. राज्य के महाधिवक्ता ने जब इस बात का जिक्र किया कि मारे गये माओवादियों के शव परिजनों को सौंप दिये गए, इस पर अदालत ने सरकार को उन्हें वापस लेने और भद्राचलम क्षेत्र अस्पताल में फिर से पोस्टमार्टम कराने का निर्देश दिया.
पढ़ें : हैदराबाद मुठभेड़ : चारों आरोपियों के शवों का दोबारा पोस्टमार्टम, HC ने दिया आदेश
याचिकाकर्ता प्रो. गद्दाम लक्ष्मण ने आरोप लगाया है कि पुलिस की कार्रवाई गैर कानूनी और मनमानीपूर्ण थी. पुलिस ने बताया कि यह घटना बुधवार शाम चारला पुलिस थाना क्षेत्र के चेननपुरम वन क्षेत्र में तलाश अभियान के दौरान हुई.