ETV Bharat / bharat

बारिश के बावजूद दिल्ली में प्रदूषण से राहत नहीं, एयर क्वालिटी इंडेक्स 500 पार - एयर क्वालिटी इंडेक्स

दिल्ली में लगातार प्रदूषण का स्तर बढ़ता जा रहा है. आज सुबह दिल्ली का ओवरऑल एयर क्वालिटी इंडेक्स 490 दर्ज किया गया है. दिल्ली में सभी एजेंसियां लगातार प्रदूषण पर नियंत्रण पाने के लिए काम कर रही हैं.

दिल्ली पर हावी प्रदूषण
दिल्ली पर हावी प्रदूषण
author img

By

Published : Nov 16, 2020, 10:14 AM IST

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में बीते दिन यानी रविवार को बारिश होने के बावजूद प्रदूषण कम नहीं हुआ है. सुबह 7:00 बजे दिल्ली का ओवरऑल एयर क्वालिटी इंडेक्स 490 दर्ज किया गया है, तो वहीं कई इलाकों में ये 500 पार दर्ज किया गया. यह खतरनाक श्रेणी में है. विशेषज्ञों का मानना है कि प्रदूषण के पीछे दीपावली और गोवर्धन के मौके पर हुई आतिशबाजी प्रमुख कारण है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

कहां कितनी बारिश

प्रादेशिक मौसम केंद्र से मिली जानकारी के मुताबिक बीते दिन राजधानी दिल्ली में 0.4 मिलीमीटर बारिश हुई. जिसके चलते तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई. यह पूसा इलाके में सबसे अधिक 2.5 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई. यह आंकड़ा पालम इलाके में 1.8 मिलीमीटर, रिज में 1.2 मिलीमीटर, जाफरपुर पर 1 मिलीमीटर और नजफगढ़ इलाके में 1 मिलीमीटर था.

एक नजर दिल्ली इलाकों के प्रदूषण स्तर पर:

स्थानएयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI)
पूसा इलाके519
लोधी रोड494
दिल्ली यूनिवर्सिटी542
एयरपोर्ट 432
मथुरा रोड508
आया नगर467
आईआईटी दिल्ली 470

कल मिल सकती है राहत

उम्मीद की जा रही है कि हवाओं का दूर राजधानी दिल्ली पर प्रदूषण से ज्यादा प्रभावी रहेगा. जिसके चलते कल इस आंकड़े में थोड़ी गिरावट दर्ज की जा सकती है. वहीं एजेंसियां लगातार प्रदूषण पर नियंत्रण पाने के लिए काम कर रही हैं. दिल्ली के 13 जगहों पर फायर सर्विसेज की गाड़ियां रोजाना पानी का छिड़काव कर रही हैं. अन्य एजेंसियां भी वोटर स्प्रिंकलिंग और मैकेनिकल स्लीपिंग के जरिए प्रदूषण के बढ़ते स्तर पर नियंत्रण पाने की कोशिशों में जुटी हैं.

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में बीते दिन यानी रविवार को बारिश होने के बावजूद प्रदूषण कम नहीं हुआ है. सुबह 7:00 बजे दिल्ली का ओवरऑल एयर क्वालिटी इंडेक्स 490 दर्ज किया गया है, तो वहीं कई इलाकों में ये 500 पार दर्ज किया गया. यह खतरनाक श्रेणी में है. विशेषज्ञों का मानना है कि प्रदूषण के पीछे दीपावली और गोवर्धन के मौके पर हुई आतिशबाजी प्रमुख कारण है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

कहां कितनी बारिश

प्रादेशिक मौसम केंद्र से मिली जानकारी के मुताबिक बीते दिन राजधानी दिल्ली में 0.4 मिलीमीटर बारिश हुई. जिसके चलते तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई. यह पूसा इलाके में सबसे अधिक 2.5 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई. यह आंकड़ा पालम इलाके में 1.8 मिलीमीटर, रिज में 1.2 मिलीमीटर, जाफरपुर पर 1 मिलीमीटर और नजफगढ़ इलाके में 1 मिलीमीटर था.

एक नजर दिल्ली इलाकों के प्रदूषण स्तर पर:

स्थानएयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI)
पूसा इलाके519
लोधी रोड494
दिल्ली यूनिवर्सिटी542
एयरपोर्ट 432
मथुरा रोड508
आया नगर467
आईआईटी दिल्ली 470

कल मिल सकती है राहत

उम्मीद की जा रही है कि हवाओं का दूर राजधानी दिल्ली पर प्रदूषण से ज्यादा प्रभावी रहेगा. जिसके चलते कल इस आंकड़े में थोड़ी गिरावट दर्ज की जा सकती है. वहीं एजेंसियां लगातार प्रदूषण पर नियंत्रण पाने के लिए काम कर रही हैं. दिल्ली के 13 जगहों पर फायर सर्विसेज की गाड़ियां रोजाना पानी का छिड़काव कर रही हैं. अन्य एजेंसियां भी वोटर स्प्रिंकलिंग और मैकेनिकल स्लीपिंग के जरिए प्रदूषण के बढ़ते स्तर पर नियंत्रण पाने की कोशिशों में जुटी हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.