नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में बीते दिन यानी रविवार को बारिश होने के बावजूद प्रदूषण कम नहीं हुआ है. सुबह 7:00 बजे दिल्ली का ओवरऑल एयर क्वालिटी इंडेक्स 490 दर्ज किया गया है, तो वहीं कई इलाकों में ये 500 पार दर्ज किया गया. यह खतरनाक श्रेणी में है. विशेषज्ञों का मानना है कि प्रदूषण के पीछे दीपावली और गोवर्धन के मौके पर हुई आतिशबाजी प्रमुख कारण है.
कहां कितनी बारिश
प्रादेशिक मौसम केंद्र से मिली जानकारी के मुताबिक बीते दिन राजधानी दिल्ली में 0.4 मिलीमीटर बारिश हुई. जिसके चलते तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई. यह पूसा इलाके में सबसे अधिक 2.5 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई. यह आंकड़ा पालम इलाके में 1.8 मिलीमीटर, रिज में 1.2 मिलीमीटर, जाफरपुर पर 1 मिलीमीटर और नजफगढ़ इलाके में 1 मिलीमीटर था.
एक नजर दिल्ली इलाकों के प्रदूषण स्तर पर:
स्थान | एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) |
पूसा इलाके | 519 |
लोधी रोड | 494 |
दिल्ली यूनिवर्सिटी | 542 |
एयरपोर्ट | 432 |
मथुरा रोड | 508 |
आया नगर | 467 |
आईआईटी दिल्ली | 470 |
कल मिल सकती है राहत
उम्मीद की जा रही है कि हवाओं का दूर राजधानी दिल्ली पर प्रदूषण से ज्यादा प्रभावी रहेगा. जिसके चलते कल इस आंकड़े में थोड़ी गिरावट दर्ज की जा सकती है. वहीं एजेंसियां लगातार प्रदूषण पर नियंत्रण पाने के लिए काम कर रही हैं. दिल्ली के 13 जगहों पर फायर सर्विसेज की गाड़ियां रोजाना पानी का छिड़काव कर रही हैं. अन्य एजेंसियां भी वोटर स्प्रिंकलिंग और मैकेनिकल स्लीपिंग के जरिए प्रदूषण के बढ़ते स्तर पर नियंत्रण पाने की कोशिशों में जुटी हैं.