ETV Bharat / bharat

किसान प्रदर्शन हिंसा : राजनीतिक दलों ने की हिंसा की निंदा - ट्रैक्टर रैली के दौरान हुई हिंसा

दिल्ली में किसानों की ओर से निकाली गई ट्रैक्टर रैली के दौरान कई जगह हिंसा हुई, जिसकी संयुक्त किसान मोर्चा समेत कई राजनीतिक दलों ने निंदा की. मोर्चा ने हिंसा की निंदा करते हुए कहा कि इससे हमारा आंदोलन कमजोर होगा. पढ़ें राजनीतिक दलों की ट्रैक्टर रैली के दौरान हुई हिंसा पर प्रतिक्रिया.

tractor rally violence
किसान प्रदर्शन हिंसा
author img

By

Published : Jan 27, 2021, 10:59 AM IST

नई दिल्ली : केंद्र के तीन कृषि कानूनों के खिलाफ राष्ट्रीय राजधानी में मंगलवार को किसानों के ट्रैक्टर परेड के दौरान हुई हिंसा, तोड़-फोड़ और अन्य अप्रिय घटनाओं का सभी राजनीतिक दलों ने एक स्वर में आलोचना और निंदा की है.

भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने हिंसा की आलोचना करते हुए कहा, जिन्हें हम इतने दिनों से अन्नदाता कह रहे थे, वे उग्रवादी निकले. वहीं, कांग्रेस ने सधी-सधायी प्रतिक्रिया में कहा कि दिल्ली में आज हुई हिंसा और अप्रिय घटनाओं से पार्टी और देश को दुख पहुंचा है.

tractor rally violence
भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने की हिंसा की निंदा

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रमुख शरद पवार ने कहा, राष्ट्रीय राजधानी में जो कुछ हुआ, उसका समर्थन नहीं किया जा सकता, लेकिन उन कारणों को भी नरअंदाज नहीं किया जा सकता, जिनकी वजह से ऐसी स्थिति उत्पन्न हुई.

लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) अध्यक्ष चिराग पासवान ने भी गणतंत्र दिवस के अवसर पर किसानों के इस व्यवहार की निंदा की. उन्होंने ट्वीट कर कहा, आज गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिस तरीक़े से उपद्रवी तत्वों द्वारा आंदोलन के आड़ में अपराध किया गया, वह किसी भी क़ीमत पर स्वीकार्य नहीं है. लोक जनशक्ति पार्टी इस प्रकार के व्यवहार की आलोचना करती है.

tractor rally violence
लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) अध्यक्ष चिराग पासवान की प्रतिक्रिया

पढ़ें : लालकिले पर हिंसा मामले में NIA ने अभिनेता दीप सिद्धू को किया तलब

आम आदमी पार्टी (आप) ने ट्रैक्टर परेड के दौरान हुई हिंसा की कड़ी निंदा की और केंद्र पर हालात को इस हद तक बिगड़ने देने का आरोप लगाया. आप ने एक बयान में कहा कि हिंसा ने आंदोलन को 'निश्चित रूप से कमजोर किया है, जो शांतिपूर्ण और अनुशासित तरीके से चल रहा था.

गौरतलब है कि दिल्ली पुलिस ने राजपथ पर समारोह समाप्त होने के बाद तय रास्ते से ट्रैक्टर परेड निकालने की अनुमति भी दी थी, लेकिन हजारों की संख्या में किसान समय से पहले विभिन्न सीमाओं पर लगे अवरोधकों को तोड़ते हुए दिल्ली में प्रवेश कर गए. कई जगह पुलिस के साथ उनकी झड़प हुई और पुलिस को लाठी चार्ज और आंसू गैस के गोलों का सहारा लेना पड़ा.

किसानों का एक समूह लाल किला भी पहुंच गया और वहां गुंबद पर तथा ध्वजारोहण स्तंभ पर झंडे लगा दिए. इस स्तंभ पर केवल राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाता है.

गौरतलब है कि ट्रैक्टर परेड के दौरान हंगामा, तोड़फोड़ आदि का केन्द्र रहे आईटीओ पर ट्रैक्टर पलट जाने से एक प्रदर्शनकारी की मौत हो गयी.

स्वराज इंडिया के अध्यक्ष योगेंद्र यादव ने कहा, किसानों के ट्रैक्टर परेड में जो कुछ हुआ, उससे वह 'शर्मिंदा' महसूस कर रहे हैं और इसकी जिम्मेदारी लेते हैं. उन्होंने कहा, प्रदर्शन का हिस्सा होने के नाते मैं शर्मिंदा महसूस कर रहा हूं और घटनाक्रम के लिये जिम्मेदारी लेता हूं.

पढ़ें : ट्रैक्टर परेड हिंसा में दिल्ली पुलिस ने दर्ज की 15 एफआईआर

पात्रा ने ट्वीट कर कहा, जिनको हम इतने दिनों से अन्नदाता कह रहें थे, वो आज उग्रवादी साबित हुए. अन्नदाताओं को बदनाम न करो, उग्रवादियों को उग्रवादी ही बुलाओ!

भाजपा प्रवक्ता ने इसके साथ ही एक वीडियो साझा किया, जिसमें एक प्रदर्शनकारी कथित तौर पर तिरंगा झंडा फेंकते हुए देखा जा रहा है. दरअसल, वह जब स्तंभ पर चढ़ता दिख रहा है तो उसे भीड़ में से एक व्यक्ति तिरंगा झंडा थमाता है, लेकिन वह उसे फेंक देता है और एक अन्य झंडा हाथ में ले लेता है. पात्रा ने इस वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिया में कहा, 'दुखद.'

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्रैक्टर परेड के दौरान कुछ जगहों पर पुलिस एवं किसानों के बीच झड़प होने के बाद मंगलवार को कहा, हिंसा किसी समस्या का समाधान नहीं है और सरकार को देशहित में तीनों कृषि कानून वापस लेने चाहिए.

tractor rally violence
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्रैक्टर परेड पर दी प्रतिक्रिया

उन्होंने ट्वीट किया, हिंसा किसी समस्या का हल नहीं है. चोट किसी को भी लगे, नुक़सान हमारे देश का ही होगा. देशहित के लिए कृषि-विरोधी क़ानून वापस लो!

कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने एक बयान में कहा, प्रधानमंत्री मोदी को 'राजहठ' छोड़ 'राजधर्म' के मार्ग पर चलना होगा. यही 72वें गणतंत्र दिवस का सही संदेश है. बगैर किसी देरी के तीनों खेती विरोधी काले कानून वापस लेने होंगे. यही देश के 62 करोड़ अन्नदाताओं की पुकार भी है और हुंकार भी.

tractor rally violence
कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला की प्रतिक्रिया

पढ़ें : राकेश टिकैत का आरोप- ट्रैक्टर रैली हिंसा के लिए दिल्ली पुलिस जिम्मेदार

माकपा महासचिव सीताराम येचुरी ने ट्वीट किया, मोदी सरकार द्वारा हालात को यहां तक पहुंचाया गया. किसान 60 दिनों से सर्दीं के बीच शांतिपूर्ण ढंग से प्रदर्शन कर रहे हैं और उन्हें दिल्ली में नहीं आने दिया गया. 100 से अधिक किसानों की मौत हो गई.

tractor rally violence
माकपा महासचिव सीताराम येचुरी ने ट्वीट कर दी प्रतिक्रिया

उन्होंने कहा, हिंसा किसी चीज का जवाब नहीं है और यह अस्वीकार्य है, लेकिन भाजपा की ट्रोल आर्मी अपने अधिकार मांगने वालों को बदनाम करती है, मंत्री निराधार आरोप लगाते हैं, विधि अधिकारी अदालत में बिना किसी आधार के दावे करते हैं. किसानों की वाजिब मांगों के निदान का यह कोई तरीका नहीं है.

भाकपा महासचिव डी राजा ने दावा किया कि हिंसा किसी भी पक्ष के लिए कोई रास्ता नहीं है, लेकिन सरकार ने स्थिति को नियंत्रण से बाहर जाने दिया. उन्होंने कहा, सरकार को किसानों को विश्वास दिलाना चाहिए था कि संसद के आगामी सत्र में वह तीनों कानूनों को वापस लेने के लिए विधेयक लाएगी.

भाकपा(माले) के महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य ने किसानों को उनकी ट्रैक्टर रैली के लिए बधाई दी और उनका आह्वान किया कि वे बिना किसी उकसावे में आए अपना संघर्ष जारी रखें.

दिग्विजय सिंह का बयान

पूर्व केंद्रीय कृषि मंत्री शरद पवार ने केंद्र सरकार से कहा, वह नए कृषि कानूनों को रद्द करने के मुद्दे पर किसानों से वार्ता करे और मुद्दे पर अपना 'अड़ियल रवैया' छोड़े. पवार ने पत्रकारों से कहा कि यदि केंद्र ने प्रदर्शनकारियों पर बल प्रयोग किया तो पंजाब में अशांति उत्पन्न हो सकती है, इसलिए मोदी सरकार को यह 'पाप' नहीं करना चाहिए.

नई दिल्ली : केंद्र के तीन कृषि कानूनों के खिलाफ राष्ट्रीय राजधानी में मंगलवार को किसानों के ट्रैक्टर परेड के दौरान हुई हिंसा, तोड़-फोड़ और अन्य अप्रिय घटनाओं का सभी राजनीतिक दलों ने एक स्वर में आलोचना और निंदा की है.

भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने हिंसा की आलोचना करते हुए कहा, जिन्हें हम इतने दिनों से अन्नदाता कह रहे थे, वे उग्रवादी निकले. वहीं, कांग्रेस ने सधी-सधायी प्रतिक्रिया में कहा कि दिल्ली में आज हुई हिंसा और अप्रिय घटनाओं से पार्टी और देश को दुख पहुंचा है.

tractor rally violence
भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने की हिंसा की निंदा

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रमुख शरद पवार ने कहा, राष्ट्रीय राजधानी में जो कुछ हुआ, उसका समर्थन नहीं किया जा सकता, लेकिन उन कारणों को भी नरअंदाज नहीं किया जा सकता, जिनकी वजह से ऐसी स्थिति उत्पन्न हुई.

लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) अध्यक्ष चिराग पासवान ने भी गणतंत्र दिवस के अवसर पर किसानों के इस व्यवहार की निंदा की. उन्होंने ट्वीट कर कहा, आज गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिस तरीक़े से उपद्रवी तत्वों द्वारा आंदोलन के आड़ में अपराध किया गया, वह किसी भी क़ीमत पर स्वीकार्य नहीं है. लोक जनशक्ति पार्टी इस प्रकार के व्यवहार की आलोचना करती है.

tractor rally violence
लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) अध्यक्ष चिराग पासवान की प्रतिक्रिया

पढ़ें : लालकिले पर हिंसा मामले में NIA ने अभिनेता दीप सिद्धू को किया तलब

आम आदमी पार्टी (आप) ने ट्रैक्टर परेड के दौरान हुई हिंसा की कड़ी निंदा की और केंद्र पर हालात को इस हद तक बिगड़ने देने का आरोप लगाया. आप ने एक बयान में कहा कि हिंसा ने आंदोलन को 'निश्चित रूप से कमजोर किया है, जो शांतिपूर्ण और अनुशासित तरीके से चल रहा था.

गौरतलब है कि दिल्ली पुलिस ने राजपथ पर समारोह समाप्त होने के बाद तय रास्ते से ट्रैक्टर परेड निकालने की अनुमति भी दी थी, लेकिन हजारों की संख्या में किसान समय से पहले विभिन्न सीमाओं पर लगे अवरोधकों को तोड़ते हुए दिल्ली में प्रवेश कर गए. कई जगह पुलिस के साथ उनकी झड़प हुई और पुलिस को लाठी चार्ज और आंसू गैस के गोलों का सहारा लेना पड़ा.

किसानों का एक समूह लाल किला भी पहुंच गया और वहां गुंबद पर तथा ध्वजारोहण स्तंभ पर झंडे लगा दिए. इस स्तंभ पर केवल राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाता है.

गौरतलब है कि ट्रैक्टर परेड के दौरान हंगामा, तोड़फोड़ आदि का केन्द्र रहे आईटीओ पर ट्रैक्टर पलट जाने से एक प्रदर्शनकारी की मौत हो गयी.

स्वराज इंडिया के अध्यक्ष योगेंद्र यादव ने कहा, किसानों के ट्रैक्टर परेड में जो कुछ हुआ, उससे वह 'शर्मिंदा' महसूस कर रहे हैं और इसकी जिम्मेदारी लेते हैं. उन्होंने कहा, प्रदर्शन का हिस्सा होने के नाते मैं शर्मिंदा महसूस कर रहा हूं और घटनाक्रम के लिये जिम्मेदारी लेता हूं.

पढ़ें : ट्रैक्टर परेड हिंसा में दिल्ली पुलिस ने दर्ज की 15 एफआईआर

पात्रा ने ट्वीट कर कहा, जिनको हम इतने दिनों से अन्नदाता कह रहें थे, वो आज उग्रवादी साबित हुए. अन्नदाताओं को बदनाम न करो, उग्रवादियों को उग्रवादी ही बुलाओ!

भाजपा प्रवक्ता ने इसके साथ ही एक वीडियो साझा किया, जिसमें एक प्रदर्शनकारी कथित तौर पर तिरंगा झंडा फेंकते हुए देखा जा रहा है. दरअसल, वह जब स्तंभ पर चढ़ता दिख रहा है तो उसे भीड़ में से एक व्यक्ति तिरंगा झंडा थमाता है, लेकिन वह उसे फेंक देता है और एक अन्य झंडा हाथ में ले लेता है. पात्रा ने इस वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिया में कहा, 'दुखद.'

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्रैक्टर परेड के दौरान कुछ जगहों पर पुलिस एवं किसानों के बीच झड़प होने के बाद मंगलवार को कहा, हिंसा किसी समस्या का समाधान नहीं है और सरकार को देशहित में तीनों कृषि कानून वापस लेने चाहिए.

tractor rally violence
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्रैक्टर परेड पर दी प्रतिक्रिया

उन्होंने ट्वीट किया, हिंसा किसी समस्या का हल नहीं है. चोट किसी को भी लगे, नुक़सान हमारे देश का ही होगा. देशहित के लिए कृषि-विरोधी क़ानून वापस लो!

कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने एक बयान में कहा, प्रधानमंत्री मोदी को 'राजहठ' छोड़ 'राजधर्म' के मार्ग पर चलना होगा. यही 72वें गणतंत्र दिवस का सही संदेश है. बगैर किसी देरी के तीनों खेती विरोधी काले कानून वापस लेने होंगे. यही देश के 62 करोड़ अन्नदाताओं की पुकार भी है और हुंकार भी.

tractor rally violence
कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला की प्रतिक्रिया

पढ़ें : राकेश टिकैत का आरोप- ट्रैक्टर रैली हिंसा के लिए दिल्ली पुलिस जिम्मेदार

माकपा महासचिव सीताराम येचुरी ने ट्वीट किया, मोदी सरकार द्वारा हालात को यहां तक पहुंचाया गया. किसान 60 दिनों से सर्दीं के बीच शांतिपूर्ण ढंग से प्रदर्शन कर रहे हैं और उन्हें दिल्ली में नहीं आने दिया गया. 100 से अधिक किसानों की मौत हो गई.

tractor rally violence
माकपा महासचिव सीताराम येचुरी ने ट्वीट कर दी प्रतिक्रिया

उन्होंने कहा, हिंसा किसी चीज का जवाब नहीं है और यह अस्वीकार्य है, लेकिन भाजपा की ट्रोल आर्मी अपने अधिकार मांगने वालों को बदनाम करती है, मंत्री निराधार आरोप लगाते हैं, विधि अधिकारी अदालत में बिना किसी आधार के दावे करते हैं. किसानों की वाजिब मांगों के निदान का यह कोई तरीका नहीं है.

भाकपा महासचिव डी राजा ने दावा किया कि हिंसा किसी भी पक्ष के लिए कोई रास्ता नहीं है, लेकिन सरकार ने स्थिति को नियंत्रण से बाहर जाने दिया. उन्होंने कहा, सरकार को किसानों को विश्वास दिलाना चाहिए था कि संसद के आगामी सत्र में वह तीनों कानूनों को वापस लेने के लिए विधेयक लाएगी.

भाकपा(माले) के महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य ने किसानों को उनकी ट्रैक्टर रैली के लिए बधाई दी और उनका आह्वान किया कि वे बिना किसी उकसावे में आए अपना संघर्ष जारी रखें.

दिग्विजय सिंह का बयान

पूर्व केंद्रीय कृषि मंत्री शरद पवार ने केंद्र सरकार से कहा, वह नए कृषि कानूनों को रद्द करने के मुद्दे पर किसानों से वार्ता करे और मुद्दे पर अपना 'अड़ियल रवैया' छोड़े. पवार ने पत्रकारों से कहा कि यदि केंद्र ने प्रदर्शनकारियों पर बल प्रयोग किया तो पंजाब में अशांति उत्पन्न हो सकती है, इसलिए मोदी सरकार को यह 'पाप' नहीं करना चाहिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.