कोलकाताः पश्चिम बंगाल में भूख हड़ताल कर रहे पारा शिक्षकों पर पुलिस ने लाठी चार्ज कर दिया. शिक्षकों पर हुए लाठी चार्ज में कई शिक्षक घायल हो गए.
अपना विरोध जाहिर करने के लिए कई जिलों से पारा शिक्षक पश्चिम बंगाल के नदिया जिले पहुंचे थे. जिले के बस स्टाप और कल्याणी रेलवे स्टेशन के पास पारा शिक्षक वेतन वृद्धि और स्थायी अध्यापक बनाए जाने की मांग को लेकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे. इसके बाद मांगों को लेकर भूख हड़ताल पर बैठ गए.
पढ़ेंः ममता ने वाजपेयी की पहली पुण्यतिथि पर दी श्रद्धांजलि
भूख हड़ताल कर रहे पारा शिक्षकों को समझाने में पुलिस नकाम रही. इसके बाद पुलिस ने हड़ताल पर बैठे पारा शिक्षिकों पर लाठी चार्ज कर दिया. पुलिस की इस कार्यवाही में कई शिक्षक और मौके पर मौजूद पत्रकार घायल हो गए.