भोपाल: उत्तरप्रदेश के भदोही जिले ज्ञानपुर से विधायक विजय मिश्रा को यूपी पुलिस विधिवत कागजी कार्रवाई के बाद आगर से यूपी के लिए लेकर रवाना हो गई. रवानगी से पहले विधायक मिश्रा का जिला अस्पताल में मेडिकल चेकअप कराया गया. उसके बाद मजिस्ट्रेट अजय नागयाच के समक्ष पेश कर एमपी पुलिस से यूपी पुलिस को सुपुर्दगी दी गई. इस दौरान विधायक विजय मिश्रा ने मध्यप्रदेश के गृह मंत्री और पुलिस का धन्यवाद किया. वहीं उत्तर प्रदेश रवाना होने से पहले मिश्रा ने सीएम योगी आदित्यनाथ और अन्य बीजेपी नेताओं पर गंभीर आरोप लगाए.
विधायक विजय मिश्रा का कहना है कि, उन्हें मारने की साजिश हो रही है. उत्तरप्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ के अलावा कई बीजेपी के बड़े नेता उन्हें मारना चाहते हैं. मेरी पत्नी एमएलसी रामलली, मेरे बेटे और मुझे कभी भी साजिश के तहत मारा जा सकता है.
मंडरा रहा मौत का डर
उन्होंने कहा कि साजिश के पीछे बलिया के सांसद वीरेंद्र सिंह वाह, विनीत सिंह, सुशील सिंह जैसे राजपूत बाहुबली नेताओं का हाथ हो सकता है. कुछ जाति की राजनीति करने वाले लोग मेरी जान के पीछे पड़े हैं. आज एमपी पुलिस मुझे यूपी पुलिस के सुपुर्द कर देगी. मुझे डर है कि, कहीं रास्ते में मुझे यूपी पुलिस या माफिया द्वारा मार दिया जा सकता है.
पढ़ें: बेंगलुरु हिंसा मामले में 84 और गिरफ्तार, धारा 144 को बढ़ाने के आदेश
FIR के बाद से ही चल रहे थे फरार
बता दें की बाहुबली विधायक विजय मिश्रा पर उनके ही रिश्तेदार ने एफआइआर दर्ज कराई थी. जिसके बाद से ही वे जिले से फरार चल रहे थे. वे महाकाल दर्शन के लिए गए थे, वहां से कोटा लौटते समय एमपी पुलिस ने उन्हें आगर जिले में पूछताछ के लिए रोका था. विधायक विजय मिश्रा की बेटी ने भी पिछले दिनों सरकार से अपील की थी. उनके पिता का रास्ते में फेक इनकाउंटर न किया जाए.
वरिष्ठ अधिकारी समेत दर्जनों पुलिसकर्मी थे मौजूद
गौरतलब है कि यूपी से बड़ी संख्या में उनके समर्थक और परिजन रात से ही तनोडिया चौकी के बाहर बैठे थे. वहीं कोई अप्रिय स्थिति न बसे इसके लिए मौके पर एएसपी कमल मौर्य, एसडीओपी ज्योति उमठ, कोतवाली थाना प्रभारी हितेश पाटिल सहित दर्जनों की संख्या में पुलिसकर्मी मौजूद थे. बता दें कि, विधायक मिश्रा को आगर लाये जाने के दौरान बड़ी संख्या में लोग एकत्रित हो गए. लोगों को हटाने के लिए पुलिस को हल्का बल भी प्रयोग करना पड़ा.