नई दिल्ली : मालवीय नगर स्थित बाबा के ढाबे को चर्चा में लाने वाले गौरव वासन पर मदद की रकम हड़पने का आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ दो शिकायतें मालवीय नगर थाने को मिली थी. जिसके बाद सोमवार को मालवीय नगर थाना पुलिस ने उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया.
गौरव वासन से पुलिस ने डेढ़ घंटे से ज्यादा पूछताछ की और गौरव ने पुलिस को बाबा के लिए आने वाले रुपये और उनके अकाउंट में भेजे गए पैसों का पूरा ब्यौरा पुलिस को सौंप दिया है. जिसके बाद पुलिस गौरव से संतुष्ट दिखी और गौरव को घर भेज दिया गया. पुलिस अधिकारी का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है. आगे की जांच में कुछ मिलता है, तो कार्रवाई होगी, अभी तक सब सही है.
पढ़ें: जम्मू-कश्मीर : भाजपा नेता पर हमला करने वाले आतंकी के तीन सहयोगी गिरफ्तार
यू-ट्यूबर लक्ष्य चौधरी ने की थी शिकायत
गौरतलब है कि यू-ट्यूबर लक्ष्य चौधरी ने गौरव वासन पर रुपये हड़पने का आरोप लगाते हुए पुलिस को शिकायत दी थी. आरोप वायरल होने के बाद ढाबा मालिक बुजुर्ग कांता प्रसाद ने विवाद से दूरी बना ली थी, लेकिन रविवार को बाबा ने भी पुलिस को अपनी ओर से शिकायत दी थी. जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू की. मामले में पुलिस जांच कर रही है.