भुवनेश्वर : ओडिशा के मयूरभंज जिले में एक कान्स्टेबल द्वारा एक दिव्यांग युवती से कथित तौर पर दुष्कर्म करने का मामला प्रकाश में आया है. यह जानकारी पुलिस ने दी.
यह अपराध गुरुवार रात में तब हुआ जब 19 वर्षीय युवती अपने आवास पर अकेले थी. युवती की मां जशीपुर में अपने मायके गई थी. उसके पिता भी एक पुलिस कान्स्टेबल हैं और वह बारीपदा में कोविड-19 ड्यूटी पर थे.
पुलिस ने कान्स्टेबल के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 376 और 511 के तहत मामला दर्ज कर लिया है.
पढ़ें-भाजपा नेता व टिक-टॉक स्टार ने सरकारी कर्मचारी को चप्पल से पीटा, वायरल वीडियो
मयूरभंज के पुलिस अधीक्षक एस. परमार ने आरोपी कान्स्टेबल को सेवा से निलंबित करने का आदेश दिया है.
पुलिस ने बताया कि आरोपी और पीड़िता, दोनों की मेडिकल जांच एक सरकारी अस्पताल में करायी गई है.