रांची : झारखंड के गोड्डा में ठाकुरगंगटी प्रखंड मुख्यालय स्थित हरि देवी रेफरल हॉस्पिटल में एक गरीब पिता को मास्क नहीं पहनना महंगा पड़ गया. उसकी न केवल पुलिस ने पिटाई की, बल्कि हवालात में भी पहुंचा दिया.
दरअसल, संजय तांती नाम के व्यक्ति की बेटी को पेट में अचानक दर्द की शिकायत हुई. इसके बाद पिता उसे होस्पिटल ले गए. दर्द से बेचैन बेटी को देख पिता ने चिकित्सक डॉ. विवेकानंद से आग्रह किया कि वे उनकी बेटी का इलाज करें, लेकिन चिकित्सक ने कहा कि पहले मास्क पहन कर आइए. दर्द से बेचैन बेटी को देख पिता बार-बार आग्रह करता रहा, लेकिन चिकित्सक ने इसी बीच पुलिस को फोन कर दिया.
ये भी पढ़ें: खूंटी: बेरहमी से हुई वृद्ध की हत्या, अपराधी फरार
कुछ ही देर में एएसआई पंकज कुमार दल बल के साथ पहुंचे और पंकज तांती की पिटाई कर दी, फिर पुलिस वाहन में बिठा कर साथ लेते गए. इधर, इस पूरे मसले पर चिकित्सक डॉ. विवेकानंद ने माना कि उनके द्वारा मास्क पहने को कहा गया. ऐसा नहीं करने पर उन्होंने पुलिस को फोन कर दिया. इसके बाद पुलिस उसे उठा कर ले गई.