नई दिल्ली : पुलिस के अनुसार शाम के समय एक शख्स संसद भवन के अंदर घुसने की कोशिश कर रहा था. जब उसे सुरक्षाकर्मियों ने रोका तो उसने बताया कि वह सांसद है. उससे जब आई कार्ड मांगा गया तो वह घबरा गया और अपनी पहचान बदलकर पूर्व सांसद बताने लगा.
शक होने पर उसे सुरक्षाकर्मियों में पकड़ लिया और मामले की जानकारी तुरंत संसद मार्ग पुलिस को दी. मौके पर पहुंची संसद मार्ग पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया है और थाने में ले जाकर उससे पूछताछ की जा रही है.
इस मामले पर अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त दीपक यादव ने बताया कि पकड़े गए शख्स की पहचान जनकपुरी निवासी 39 वर्षीय वरुण माथुर के रूप में की गई है. पुलिस को उसने बताया है कि वह किताब लेने के लिए संसद जा रहा था. उसे यह जानकारी मिली थी कि यह किताब केवल संसद में ही मिलती है.
पढ़ें- कांग्रेस ने वोट बैंक के कारण अयोध्या मामला लटकाए रखा : मोदी
इस वजह से वह किताब लेने के लिए जा रहा था. पुलिस फिलहाल हिरासत में लेकर उससे पूछताछ कर रही है..