ETV Bharat / bharat

पीएमसी बैंक के खाताधारकों का RBI कार्यालय के सामने विरोध-प्रदर्शन

भारतीय रिजर्व बैंक के सामने बुधवार को पीएमसी बैंक खाताधारकों ने बैनर के साथ प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों ने कहा कि अब तक उन्हें किसी भी आरबीआई कर्मचारी से आश्वासन नहीं मिला है. पढ़ें पूरी खबर..

प्रदर्शन करते खाता धारक
author img

By

Published : Oct 17, 2019, 12:10 AM IST

नई दिल्ली : भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने 3,830 करोड़ रुपये के घोटाले के बाद पंजाब और महाराष्ट्र सहकारी बैंक (पीएमसी) के खाता धारकों पर प्रतिबंध लगा दिया. इससे नाराज होकर खाताधारकों ने बुधवार को नई दिल्ली स्थित आरबीआई कार्यालय के सामने विरोध-प्रदर्शन किया.

गौरतलब है कि बैंकों से धन की निकासी न होने से तीन लोगों की तनाव के कारण मौत हो गई. उसके बाद प्रदर्शन का रूप बदल गया.

खाताधारक अपने पैसे पाने के लिए पिछले 22 दिनों से आरबीआई कार्यालय के सामने विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. लेकिन अब तक किसी अधिकारी ने उन्हें आश्वासन नहीं दिया है.

एक प्रदर्शनकारी ने ईटीवी भारत से कहा, 'मुझे अपने व्यवसाय में नुकसान उठाना पड़ रहा है. हमें अपने दैनिक आधार के काम के लिए धन की आवश्यकता है. हमें आरबीआई के अधिकारी से आश्वासन की आवश्यकता है.'

बता दें, पीएमसी बैंक के जमाकर्ताओं को 15 अक्टूबर को सूचित किया गया था कि वे अगले छह महीनों में अपने बैंक खाते से केवल 1,000 रुपये की राशि निकाल सकते हैं.

पढ़ें : काम की आस में कश्मीर लौटने लगे प्रवासी मजदूर

गौरतलब है कि पूरे बैंक को केंद्रीय बैंक के निर्देश के तहत रखा गया है. आरबीआई से पूर्व स्वीकृति प्राप्त किए बिना किसी भी ऋण को नवीनीकृत करने या देने से रोक दिया गया है. देश के सात राज्यों में इस बैंक की 137 शाखाएं हैं.

नई दिल्ली : भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने 3,830 करोड़ रुपये के घोटाले के बाद पंजाब और महाराष्ट्र सहकारी बैंक (पीएमसी) के खाता धारकों पर प्रतिबंध लगा दिया. इससे नाराज होकर खाताधारकों ने बुधवार को नई दिल्ली स्थित आरबीआई कार्यालय के सामने विरोध-प्रदर्शन किया.

गौरतलब है कि बैंकों से धन की निकासी न होने से तीन लोगों की तनाव के कारण मौत हो गई. उसके बाद प्रदर्शन का रूप बदल गया.

खाताधारक अपने पैसे पाने के लिए पिछले 22 दिनों से आरबीआई कार्यालय के सामने विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. लेकिन अब तक किसी अधिकारी ने उन्हें आश्वासन नहीं दिया है.

एक प्रदर्शनकारी ने ईटीवी भारत से कहा, 'मुझे अपने व्यवसाय में नुकसान उठाना पड़ रहा है. हमें अपने दैनिक आधार के काम के लिए धन की आवश्यकता है. हमें आरबीआई के अधिकारी से आश्वासन की आवश्यकता है.'

बता दें, पीएमसी बैंक के जमाकर्ताओं को 15 अक्टूबर को सूचित किया गया था कि वे अगले छह महीनों में अपने बैंक खाते से केवल 1,000 रुपये की राशि निकाल सकते हैं.

पढ़ें : काम की आस में कश्मीर लौटने लगे प्रवासी मजदूर

गौरतलब है कि पूरे बैंक को केंद्रीय बैंक के निर्देश के तहत रखा गया है. आरबीआई से पूर्व स्वीकृति प्राप्त किए बिना किसी भी ऋण को नवीनीकृत करने या देने से रोक दिया गया है. देश के सात राज्यों में इस बैंक की 137 शाखाएं हैं.

Intro:New Delhi: After the Reserve Bank of India placed restrictions on the account holder of Punjab and Maharashtra Cooperative Bank, following a scam of Rs 3,830 crores, angry depositors staged protest in front of RBI office in New Delhi, on Wednesday. The protest went severe after the death of 3 account holders due to stress.


Body:The account holders were protesting from last 22 days in front of RBI office to get an assurance from any official for their money. They displayed placards during their protest over RBI's curb on the bank.

Depositors of PMC bank were informed, on Tuesday, that they can withdraw only a sum of Rs 1,000 from their bank account over the next six months, whole the bank has been put under the direction of the central bank. It has also been barred from renewing or granting any loans without getting a prior approval from RBI. The bank has 137 branches across seven states in the country, which are having long queues due to this decision.

th


Conclusion:While speaking to ETV Bharat, a protestor said, "I'm facing loss in my business. We need money for our daily basis routine work. We need assurance from the official of RBI."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.