नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक करेंगे. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बैठक दोपहर तीन बजे होनी है और बैठक के दौरान देश में कोरोना वायरस की स्थिति पर चर्चा हो सकती है.
इस बैठक के दौरान लॉकडाउन को खत्म करने की रणनीतियों पर चर्चा हो सकती है. लॉकडाउन का यह तीसरा चरण है, जो 17 मई को खत्म हो रहा है.
प्रधानमंत्री राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ लॉकडाउन और कोरोना की स्थिति को लेकर चार बार संवाद कर चुके हैं. इससे पहले पीएम मोदी ने 27 अप्रैल और 11 अप्रैल को राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक की थी. प्रधानमंत्री ने सबसे पहले दो अप्रैल को बैठक की थी.
भारत में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. देश में 62 हजार से ज्यादा लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं. संक्रमण के कारण अब तक 2109 लोगों की मौत हुई है. देश में 41,472 संक्रमितों का इलाज चल रहा है. कुल संक्रमितों में से 19,357 को अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है.